UP Free Lappy Scheme 2023 :- उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ ही समय पहले फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटने की योजना शुरू की है, जिसके तहत यूपी के मेधावी स्टूडेंट को फ्री में लैपटॉप पर स्मार्टफोन दिए जाने का यूपी सरकार का यह पहल विद्यार्थियों में पढ़ने का जोश जगाने का काम कर रहा है.दरअसल इस बाबत कुछ समय पहले आवेदन भी आमंत्रित किए जा चुके हैं,आपको बता दें कि इस योजना के तहत करीब 2200000 स्टूडेंट्स को मुफ्त में लैपटॉप पर स्मार्टफोन बांटे जाएंगे, उम्मीद है वितरण का कार्यक्रम जल्द ही आरंभ किया जाएगा.चलिए जानते हैं इस स्कीम में क्या है खास? और इसके लिए आवेदन करने की क्या है प्रक्रिया? साथ ही कौन विद्यार्थी होंगे पात्र? जानिए सबकुछ एक ही आर्टिकल में।
UP Free Lappy Scheme 2023
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार वहां के युवाओं को फ्री लैपटॉप पर स्मार्टफोन देने के साथ ही फ्री एजुकेशन देने का भी बंदोबस्त कर रही है, सरकार की यह योजना इंफोसिस के साथ मिलकर उनके कोर्सेस को स्टूडेंट तक बिल्कुल मिनिमम दर पर पहुंचाने का एक पर्याय बन चुका है। आपको बता दें कि इंफोसिस के स्प्रिंग रोल प्लेटफार्म में करीब-करीब 3900 अलग-अलग एजुकेशनल कोर्सेज हैं,जो आज के डिजिटल एरा की एजुकेशन को फुल फील करने के लिए काफी अच्छी माने जा रहे हैं। सरकार की यह घोषणा है,कि स्टूडेंट्स के लिए इन कोर्स इसको खोल देना चाहिए ताकि अधिक से अधिक मात्रा में मेधावी छात्र इसका लाभ उठा सकें।PM kisan Yojana Update: pmkisan.gov.in पीएम किसान स्थिति, अस्वीकृत सूची, लाभार्थी सूची.
UP Free Laptop Scheme 2023 Highlights
Organized by | UP Govt |
Beneficiaries | 1 CR+ |
Year | 2022 |
State | Uttar Pradesh |
Motto of Scheme | To increase in the field of education. |
Budget | 1.8Cr |
Scheme Status | Active |
Laptop Distribution | Started |
Official Website | upcmo.up.nic.in |
आखिरकार यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 के लिए क्या होगी चयन की प्रक्रिया !
आपको बता दें कि योगी फ्री लैपटॉप योजना चयन प्रक्रिया की जानकारी कुछ इस प्रकार है,बहरहाल योगी सरकार ने इस योजना की जिम्मेदारी अब जिलाधिकारियों को दे दी है,निश्चित रूप से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें कुल 6 सदस्य होंगे, तत्पश्चात यह कमेटी चिन्ह शिक्षण संस्थाओं की एक सूची सूची तैयार करेगी, जिसमें फ्री लैपटॉप टेबलेट jam पोर्टल इत्यादि के माध्यम से खरीदे जाएंगे, jam portal नोडल एजेंसी की भांति काम करेगी,आखिरकार किन युवाओं को लैपटॉप दिया जाएगा,इसके लिए मानक उनकी पात्रता सरकार के द्वारा ही तय की जाएगी,अंतिम रूप से आप या मान सकते हैं,कि यह कमेटी ही या निर्धारण करेगी कि किसको लैपटॉप देना है,और किसको नहीं।CG Employees DA Update : 17k सरकारी कर्मचारियों को लगने वाला है झटका ! डीए पर लग सकता है ब्रेक,पढ़िए खबर !
यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऐसी भरे आवेदन !
छात्र बंधु कृपया ध्यान दें आवेदन करने से पहले जरूरी दस्तावेजों को अपने पास समेट लें और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही अपना पंजीकरण करें, अतः नीचे हमारे द्वारा बताए गए स्ट्रिप्स को फॉलो करें और प्रक्रिया संपन्न करें.
- अभी तक सर्वप्रथम आवेदन हेतु यूपी फ्री लैपटॉप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- तत्पश्चात होम पेज पर आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना एप्लीकेशन फॉर्म का ऑप्शन खोजना होगा और उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आप लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने खुले नए इंटरफ़ेस में अपना आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- इस आवेदन फॉर्म में आपको पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे कि नाम फादर्स का नहीं पता शैक्षणिक योग्यता मोबाइल नंबर मेल आईडी इत्यादि दर्ज करें इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही सबमिट कर दें।
- अब फाइनली फॉर्म सबमिट करने के बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास एक कॉपी सुरक्षित रख ले।EPFO Interest Credit Update : इंतजार का सिलसिला हुआ खत्म ! कर्मचारियों के खाते में इस दिन आएंगे ₹81000, पढ़िए खबर…….
Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, ऐसे ही परीक्षाओं से संबंधित/स्कॉलरशिप से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्नों में कमेंट के जरिए लिखना ना भूले.धन्यवाद !EPFO Update 2023: EDLI योजना में पीएफ खाताधारकों को मिलते हैं 7 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल्स