UP Free Tablet Update : 3 फरवरी को चुनाव आयोग से परमिशन मिलने के बाद भी अब तक कॉलेजों में टैबलेट वितरण करने का कार्य शुरू नहीं हुआ है। हांलाकि एक यूनिवर्सिटी ने इस क्षेत्र में तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। बहुत जल्दी इस यूनिवर्सिटी में टैबलेट का वितरण किया जाएगा। बताते चलें कि रूहेलखंड विश्वविद्यालय (Rohilkhand University) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष के छात्रों का डाटा तैयार करने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) ने यह निर्णय लिया है कि चुनाव संपन्न होने के बाद ही छात्रों के बीच टैबलेट वितरित किया जाएगा।
प्रथम वर्ष के छात्रों का तैयार किया जा रहा है डाटा
मिली जानकारी के मुताबिक बरेली से भी 58000 छात्रों का नाम भेजा गया था जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र नहीं शामिल थे। इसी को देखते हुए अब प्रथम वर्ष के छात्रों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है। जिससे कि उनको भी इस योजना का लाभ मिल सके। शासन की तरफ से आदेश मिलने के बाद यह प्रयास किया जा रहा है कि लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों के बीच जल्दी ही टैबलेट का वितरण शुरू कर दिया जाए। लेकिन आगामी चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन की व्यस्तता बढ़ गई है। इसीलिए इस प्रक्रिया में विलंब हो रहा है।
चुनाव के कारण टैबलेट वितरण में हो रहा है विलंब
बताते चलें कि आगामी चुनाव को लेकर यूपी के सभी जिलों में प्रशासन पूरी तरह से व्यस्त हो चुका है। चुनाव की सभी तैयारियां तेजी से पूर्ण की जा रही हैं। समय के अभाव में जिला प्रशासन छात्रों के बीच टैबलेट वितरण कर पाने में असमर्थ दिखाई दे रहा है। वैसे ये संकेत मिल रहे हैं कि छात्रों को जल्दी ही कॉलेजों की तरफ से लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। कई छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने ये उम्मीद भी छोड़ दी है कि शासन के द्वारा उनको टैबलेट का वितरण किया जाएगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
यूपी सरकार ने छात्रों के भविष्य के लिए उठाया कदम
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को मुफ्त में टैबलेट स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। जिससे कि छात्रों को अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रखने में काफी आसानी होगी। वैसे भी कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन शिक्षा को तेजी से बढ़ावा दिया गया है। छात्रों को अब मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ही ऑनलाइन पढ़ाई करनी होती है। ऐसे में कई छात्र हैं जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वो एक अच्छी गुणवत्ता का स्मार्टफोन खरीद सकें।
इन छात्रों को मिलेगा योजना का लाभ
इसी को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया है। बता दें कि इस योजना के माध्यम से लगभग 1 करोड़ युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए सरकार ने 3000 करोड़ रूपए का बजट भी निर्धारित किया है। UP Tablet Yojna के माध्यम से टेक्निकल व डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को मुफ्त में टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है। बहुत जल्दी ही छात्रों के बीच मुफ्त में टैबलेट का वितरण कर दिया जाएगा।