UPI AutoPay: गूगल प्ले द्वारा लॉन्च किया गया नया फीचर, आप भी जानिए इसके यूसेज।

UPI AutoPay: गूगल दुनिया की सबसे अग्रणी कंपनियों में से एक है आज दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में गूगल की सेवाओं का आनंद जरूर ले रहा है। हाल ही में गूगल प्ले पर सब्सक्रिप्शन बेस्ड खरीदारी के लिए पेमेंट ऑप्शन के रूप में गूगल ने यूपीआई ऑटोपे के नाम के फीचर की शुरुआत की है इस के माध्यम से आप आसानी से पे कर पाएंगे। यह फीचर एनपीसीआई की ओर से UPI 2.0 के तहत पेश किया जा रहा है जिसका लाभ देश भर के करोड़ों लोग उठा सकेंगे।

UPI AutoPay

UPI: जल्द ही सिंगापुर से इंडिया के मध्य भी हो सकेगा यूपीआई ट्रांजैक्शन, जानिए पूरी डिटेल्स

गूगल (Google)

Google: गूगल हमारे देश ही नहीं पूरी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है गूगल आज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है जिनका लाभ आप किसी न किसी रूप में आप जरूर ले रहे होंगे। गूगल की ओर से अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न नए नए फीचर्स पाए जाते हैं जिनसे की ग्राहकों को आसानी हो सके। हाल ही में गूगल की ओर से यूपीआई ऑटो पे नाम के फीचर की शुरुआत की है।

PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिल रहा है 10 लाख का लोन 0% ब्याज दर पर, आप भी उठा सकते हैं फायदा- जल्द करें अप्लाई

यूपीआई ऑटो पे (UPI AutoPay)

UPI AutoPay: गूगल की ओर से हाल ही में विभिन्न नए नए फीचर्स लांच किए गए हैं पिछले मंगलवार को कंपनी द्वारा घोषणा की गई है कि वह भारत में गूगल प्ले पर subscription-based खरीदारी के लिए पेमेंट के ऑप्शन के रूप में यूपीआई ऑटो पे नाम के फंक्शन की शुरुआत कर रही है भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की ओर से यूपीआई 2.0 के तहत इसका संचालन किया जा रहा है इसी के तहत कंपनी द्वारा भी इसका समर्थन हो रहा है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: जल्द से जल्द कर ले केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण, नहीं तो अटक सकते हैं आपके भी 2000 रूपये!!

जानिए कैसे सेट करें यूपीआई ऑटो पर सब्सक्रिप्शन (UPI AutoPay Subscription)

UPI AutoPay Subscription: आप भी आसानी से अपने लिए यूपीआई ऑटो पे सब्सक्रिप्शन को सेटअप कर सकते हैं इसके लिए कंपनी ने प्रक्रिया को बहुत ही आसान बनाया है इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को मात्र काट में जाकर अपना पेमेंट मेथड यूज कर रहा होगा जिसके पश्चात आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे जिनसे आप भुगतान कर सकते हैं उनमें से आपको यूपीआई का चयन करना होगा जिसके बाद आप खरीदने के लिए कोई भी मर्जी प्लान चुनने और अपने किसी भी सपोर्टेड यूपीआई ऐप में जाकर खरीदारी को पूर्ण कर ले।

PM Kisan Yojana: जल्द ही किसानों को मिलने वाली है पीएम किसान की तेरहवीं किस्त जानिए आप भी कैसे उठा सकते हैं फायदा

यूपीआइ अपडेट (UPI Update)

UPI Update: यूपीआई पेमेंट करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है जिसकी शुरुआत हमारे देश में प्ले स्टोर पर 2019 में हुई थी भारत में यूपीआई में मोबाइल पेमेंट स्ट्रक्चर में हाल ही में बदलाव किया गया है नए स्ट्रक्चर के तहत आपसे गूगल प्ले पर भी आप कई सारे ऐप्स का आनंद ले सकते हैं और इन्हें खरीदने के लिए आप यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं यूपीआई बेस्ट ट्रांजैक्शन का लाभ उठाने के लिए आपको आपके सपोर्टेड ऐप से पेमेंट करना होगा।