UPI Transaction Fraud Alert : अगर आप भी करते हैं यूपीआई पेमेंट तो निम्न बातों का रखें ध्यान ! अपनाए ये टिप्स एंड ट्रिक्स !

UPI Transaction Fraud Alert :- अब सच कहूं तो, UPI यानि “Unified Payment Interface” ने मार्केट में FinTech Industry की नींव डाली। उसके बाद से क्रांतिकारी बदलाव सुविधाजनक तरीके से होने के साथ-साथ बीते कुछ सालों में यूपीआई से संबंधित कई फ्रॉड (UPI Fraud) सामने आने लगे हैं. ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर फ्रॉड से बच सकते हैं, लेकिन बात वहीं हैं कि SBI ने भी अपने ग्राहकों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया हैं ! पढ़िए खबर !

UPI Transaction Fraud Alert

UPI Transaction Fraud Alert
UPI Transaction Fraud Alert

Digital Fraud Alert 2022 :- बहरहाल जब से पुरे भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ता जा रहा है. तभी से UPI का चलन हाल के वर्षों में सबसे अधिक किया जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. यूपीआई की सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. सुविधाजनक होने के साथ-साथ बीते कुछ सालों में यूपीआई से संबंधित कई फ्रॉड (UPI Fraud) सामने आने लगे हैं. UPI ट्रांजैक्शन फ्री रहेगा या लगेगा चार्ज, हालाकि आप नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स के जरिए यूपीआई फ्रॉड से बच सकते हैं !UPI Payment Latest update: अगर फंस गए हैं आपके पैसे तो बिना इंटरनेट के ऐसे करें अपना पैसा ट्रांसफर!

इन दिनों UPI ट्रांजैक्शन में 100% से भी ज्यादा की हुई बढ़ोतरी !

UPI का उपयोग करने के लिए क्या शुल्क है :– इस सवाल का जवाब पाने के लिए अगले स्लाइड को ध्यान से पढ़े ! अगर आंकड़ों की ओर रुख करें तो साल 2019 में भारत में कुल UPI ट्रांजेक्शन 2 लाख 2 हजार करोड़ के पास था. वहीं साल 2020 में बढ़कर 4 लाख 16 हजार करोड़ रुपये के पार चला गया. 2020 में जहां ऑनलाइन पेमेंट के जरिए कोरोना से बचाव हुआ, वही नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की आंकड़ों के मुताबिक़ साल 2020 में UPI ट्रांजैक्शन में 103 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.Cyber Fraud: ट्रांजेक्शन में रखेंगे ध्यान तो कभी नहीं होगा फ्रॉड ! जानिए पूरी जानकारी

2016 में पहली बार भारत में UPI की हुई शुरुआत !

कंपनियां यूपीआई के द्वारा पैसा कैसे कमाते हैं :- दोस्तों ये बात तो सही है कि ये कंपनीज UPI के द्वारा पैसा सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती हैं। इन कंपनीज की कमाई उस ऐप ( गूगल पे, अमेज़न पे ) पे दी गई सर्विसेज से होती है जैसे कि रिचार्ज, बिल का भुगतान, टिकट बुकिंग, आदि जितनी भी सर्विसेज इन ऐप्स पे होती है उन सर्विसेज पे इन कंपनीज कमिशन आता है।

अब भारत में यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस साल 2016 में लॉन्च हुआ था. इस ऑनलाइन पेमेंट को काफी लोगों ने पसंद किया था. कोविड महामारी के दौरान काफी ज्यादा लोगों ने इसे अपनाया. पहली बार अक्टूबर 2019 में UPI Payment ने एक अरब लेनदेन की सीमा को पार किया था. इसके बाद तो यूपीआइ के आंकड़े में जबरदस्त उछाल देखा गया !इन दिनों UPI ट्रांजैक्शन में 100% से भी ज्यादा की हुई बढ़ोतरी !

यूपीआई पेमेंट के दौरान इन 4 बातों का रखें ध्यान !

  • किसी भी यूपीआई के जरिए पैसे भेजने से पैसे क्रॉस वेरीफाई कर लें. इससे आपके पैसे गलत खाते में नहीं ट्रांसफर होंगे. इसके साथ ही किसी अनजान व्यक्ति का Request कभी न स्वीकार करें.
  • अपने यूपीआई पिन को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें. इसके साथ ही अपने यूपीआई पिन को समय-समय पर बदलते रहें. इससे आपका यूपीआई ट्रांजैक्शन सुरक्षित रहेगा.
  • किसी से अकाउंट में पैसे लेते समय किसी तरह का कोई पिन नहीं डालना होता है. अगर कोई पिन डालने को कह रहा है तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है, आपका अकाउंट खाली हो सकता है.
  • हमेशा फोन लॉक लगा कर रखें. इसके साथ ही एक से ज्यादा UPI उपयोग करने से बचें.UP Free Tablet Yojana 2022: upcmo.up.nic.in Registration Online, Documents Required, Eligibility & Last Date in English/ Hindi

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि UPI Transaction Fraud Alert इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड, फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है. धन्यवाद !