Voluntary Retirement Scheme 2023 : [VRS] Rules, Definition & Benefits,जानिए सबकुछ…!

Voluntary Retirement Scheme 2023 :- सामान्य तौर पर रिटायरमेंट की उम्र 60 साल पर कंसीडर की जाती है.लेकिन आजकल ज्यादातर इंडियन रिटायरमेंट से पहले ही रिटायरमेंट का सुख भोगने की चाह में VRS ले लेते हैं.अगर आपकी उम्र 40 वर्ष है या आपको 10 साल से अधिक का Job Experience है.तो आप भी VRS का लाभ आसानी से ले सकते हैं.हमारे देश में “औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947” कंपनियों को वह अधिकार देता है,कि वह Company Staff  को कम करने के मामले में नियम अथवा कानूनों पर अपना हित साधते हुए जनसुनवाई कर सकते हैं.तो चलिए आपको VRS इस संबंध में क्या कहता है कानूनी दांवपेच इस से अवगत कराएं.

Voluntary Retirement Scheme 2023

Voluntary Retirement Scheme 2023

VRS का मतलब होता है,Voluntary Retirement Scheme.जिसे हिंदी में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के नाम से जाना जाता है.कंपनी से अतिरिक्त कर्मचारियों को कम करने के लिए कंपनी के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला नियम VRS के तहत आता है.कंपनी में स्वेच्छा से रिटायर होने के लिए कर्मचारियों को मनाने हेतु यह एक सदाबहार नियम है.इसे Golden Hand Shake के रूप में भी जाना जाता है.क्योंकि,इसके जरिए कर्मचारियों को छांटना बहुत आसान हो जाता हैं.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/epfo-new-update-2023-2/

Rules for Voluntary Retirement Scheme – वीआरएस के नियम

  • ऐसे कर्मचारी जो ऑलरेडी 50 साल के हो चुके हैं और जिसने 20 साल की अपनी सर्विस पूरी कर ली हो वह बीआरएस के पात्र होंगे.
  • ऐसे में अगर आप वीआरएस लेने के लिए मेंटली प्रिपेयर है तो सबसे पहले नियुक्ति प्राधिकारी को प्रत्यक्ष रूप से एक नोटिस लिखकर 3 महीने पहले भेज दे।
  • ऐसे में VRS के लिए दी गई नोटिस नियुक्ति प्राधिकारी के द्वारा 3 महीने के नोटिस के असली प्राप्त होने की तिथि से गणना शुरू कर दी जाएगी।
  • कर्मचारी अपने वीआरएस के संबंध में सूचना देने से पहले नियुक्ति पदाधिकारी को पूर्ण रूप से संतुष्ट कर ले,कि वे अपने क्वालीफाइंग सर्विस को पूरा कर चुके हैं.
  • ऐसे में नियोक्ता जब पूर्ण रूप से संतुष्ट हो जाएगा,जैसे कि कर्मचारी ने अपने 20 वर्ष की सर्विस पूरी की दो इत्यादि जैसी सूचनाएं.तब वह easily आपको वीआरएस दे देगा.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/epfo-account-alert-2023/

Voluntary Retirement Scheme के चमत्कारी फायदे !

  • ऐसे में अगर कोई कर्मचारी VRS लेता है तो उसे जो वेतन पिछले 18 महीने से प्राप्त हुआ था उस वेतन का 50% हिस्सा सामान नौकरी के बचे हुए अवधि में दिया जाएगा.
  • इसके अलावा कर्मचारियों को पीएफ और ग्रेजुएटी जैसी कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं.
  • कई कंपनियां तो अपने एंप्लॉय को वॉलंटरी रिटायरमेंट सर्विस के तहत रिटायरमेंट के बाद मेडिकल कवर भी प्रदान करती है.
  • ऐसे में कर्मचारी अपने वॉलंटरी रिटायरमेंट से मिले एकमुश्त रकम को किन्ही अन्य जरूरी कार्यों में लगा पाएंगे,और आगे की रणनीति बना पाएंगे.
  • स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति(VRS Update) के तहत कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले ₹500000 तक की रकम पर किसी प्रकार के टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा.
  • ऐसे में अगर कर्मचारी चाहे तो वीआरएस के तहत मिली एकमुश्त धनराशि का विभिन्न निवेश स्कीम जैसे कि SIP,Senior Citizen Saving Scheme,Post Office Time Deposit आदि में जमा करवा सकते हैं.Read More:-https://www.uppoliceresults.co.in/epfo-pension-policy-2023/

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Voluntary Retirement Scheme 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !