WhatsApp New Facilities 2022-23 : अब फ्री में चेक करें अपना CIBIL क्रेडिट स्कोर ! ये रहा तरीका !!

WhatsApp New Facilities 2022-23 :– आज के दौर में जब भारत में 48.75 करोड़ लोग व्हाट्सएप का यूज कर रहे हैं डेली बेसिस पे ! ऐसे में क्रेडिट स्कोर उपलब्ध करवाने वाली कंपनी एक्सपीरियन इंडिया ने क्रेडिट स्कोर देखने के लिए भारतवर्ष में व्हाट्सएप की सेवा शुरू कर दी हैं ! क्या है आज की खबर में आपके फायदे की बात, आईए जाने !!

WhatsApp New Facilities 2022-23

WhatsApp New Facilities 2022-23
WhatsApp New Facilities 2022-23

Credit Score on WhatsApp :- अब चाहें बैंक से लोन मुहैया करवाना हों या फिर क्रेडिट कार्ड बनवाना हो, बैंक सबसे पहले आपका क्रेडिट (Credit Score) या सिबिल स्कोर मांगते हैं.जैसा कि आप सभी जानते ही हैं आज की दौड़ में सिविल स्कूल यानी क्रेडिट कार्ड के स्कूल का कितना अहम रोल हमारे दैनिक जीवन में होता जा रहा है ऐसे में बहुत सारे भारतीय बैंक भी सिविल स्कोर कि बेटर रैंकिंग को फाइनेंशियल स्टेबिलिटी से जोड़कर देख रहे हैं।  ऐसे में क्रेडिट स्‍कोर या सिबिल स्‍कोर की आज बहुत अहमियत है. लोन देते वक्‍त बैंक इसे बहुत तव्‍वजो देते हैं. हम अपने व्हाट्सएप के जरिए फ्री में चेक कर सकते हैं अपना CIBIL Credit Score, ये रहा बेहद आसान तरीका !!WhatsApp Online Status Hide Update: व्हाट्सएप अब आपको देगा और अधिक प्राइवेसी, कुछ सेटिंग में परिवर्तन कर नहीं देखेंगे आप ऑनलाइन

जानिए क्या है Experian India ?

CIBIL CARD :- दोस्तों आपको बता दे कि Experian India को क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज़ रेगुलेशन एक्ट 2005 के तहत लाइसेंस मिला हुआ है. सबसे अहम बात भारत यह लाइसेंस पाने वाला यह पहला क्रेडिट ब्यूरो है. कंपनी का कहना है कि ग्राहक अपनी क्रेडिट रिपोर्ट रेगुलर चेक कर सकते हैं. वे आसानी से क्रेडिट पोर्टफोलियो की निगरानी भी कर सकते हैं. साथ ही साथ दुनिया में वॉट्सऐप यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा भारत में हैं. ऐसे में भारत को एक्सपीरियन इंडिया की ओर से सिबिल स्कोर के मामले में फर्स्ट मूवर एडवांटेज का फायदा तो मिलना ही था !<strong>WhatsApp Update 2022 : व्हाट्सएप लेकर आ गया नया फीचर्स ! अब झट से डाउनलोड करे.Pan Card, Aadhar Card जैसे जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स, जानिए कैसे ??</strong>

ये हैं क्रेडिट स्‍कोर देखने का सबसे तेज तरीका !

सिबिल स्कोर फ्री में कैसे पता करें :- गौर फरमाइए ! क्योंकि एक्सपीरियन इंडिया का कहना है कि इस नई सर्विस के जरिए कस्टमर्स अपना क्रेडिट रिपोर्ट कहीं भी, कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह क्रेडिट स्‍कोर चेक करने का सबसे तेज और बेहद आसान तरीका है. साथ ही साथ इससे क्रेडिट स्‍कोर में हुई किसी भी तरह की छेड़खानी का तुरंत पता लग सकता है. आइए जाने क्या कहा एक्सपीरियन इंडिया के कंट्री मैनेजर ने सिविल कार्ड के बारे में !Paytm Bank Agent: जानिए कैसे बन सकते हैं पेटीएम बैंक बीसी एजेंट, जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

#Official_Update :- नीरज धवन कंपनी की इस नई सेवा के बारे में कहा कि, “हम चाहते हैं कि उपभोक्ताओं को क्रेडिट जानकारी आसानी से मिले और भारत में एक मजबूत क्रेडिट इकोसिस्टम का निर्माण हो. भारत में इस तरह की सेवा लॉन्‍च करने वाला एक्सपीरियन पहला क्रेडिट ब्यूरो है. इससे आप इसकी विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगाने से बच सकते हैं।

ये रहा व्हाट्सएप पर क्रेडिट स्कोर चैक करने का तरीका !!

  • सबसे पहले आवेदक एक्सपेरियन इंडिया के वॉट्सऐप नंबर +91-9920035444 पर ‘Hey’ लिखकर भेजें या बारकोड स्कैन करें.
  • इसके बाद नाम, ई-मेल आईडी और फोन नंबर शेयर आदि शेयर करें.
  • WhatsApp के जरिए तुरंत आपको अपना एक्सपीरियन क्रेडिट स्कोर मिल जाएगा.
  • Finally एक्सपीरियन क्रेडिट रिपोर्ट की पासवर्ड सुरक्षित कॉपी भी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर प्राप्‍त की जा सकती है.

क्रेडिट स्कोर अच्छा होने के क्या है फायदे ?

#अब देखिए जिन लोगों का क्रेडिट स्‍कोर बढ़िया होता है, उन्‍हें न केवल जल्‍दी लोन मिलता है बल्कि कई बार तो बैंक उन्‍हें अन्‍य लोगों की तुलना में कम ब्‍याज पर भी ऋण देता है.PM Kisan Yojana: पीएम किसान एप का नया वर्जन लॉन्च, जल्द करें डाउनलोड

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि WhatsApp New Facilities 2022-23 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !