7th CPC DA Hike 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आख़िरी मौका ! चूक गए तो नहीं मिलेगा 4,500 रूपए का फ़ायदा…!

7th CPC DA Hike 2023 :- निश्चित तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पिछले दो महीने बड़े सुकून से भारी होने वाले हैं. क्योंकि इन दो महीने में केंद्रीय कर्मचारियों को कई तोहफे खास तौर पर बांटे जाएंगे.केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च का महीना बेहतरीन हो सकता है. ऐसे में उनके महंगाई भत्ते में भी जोरदार इजाफा होगा.अब चुकी Arrear तो मिलेगा ही मिलेगा. दूसरे DA का भी सेटलमेंट हो सकता है.साल 2020 का वह दौड़ महामारी के चलते Children Education Allowance Claim नहीं कर पाने वाले कर्मचारियों के पास अब आखरी मौका बचा है. तो चलिए इसी संबंध में आपकी जानकारी दुरुस्त कर दी जाए. बिना किसी लाग लपेट के…!

7th CPC DA Hike 2023

7th CPC DA Hike 2023

केंद्रीय कर्मचारियों को बच्चों की पढ़ाई का खर्च अलाउंस के रूप में मिलता है. ऐसे में Covid Mahamari में स्कूल बंद हो जाने के कारण यह क्लेम अब नहीं हो सकता. अब चुकी केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक हर महीने 2250 रुपए का CEA तो मिलता ही है. इसी के साथ दो बच्चों के लिए 4500 रुपए का अलग से बोनस भी मिलता है.

चुकीं सरकार के कर्मचारियों को बल शिक्षण भत्ता और छात्रावास सब्सिडी के लिए अपनी प्रतिपूर्ति दावे सीधे कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को भेजने के अलावा अपने स्वयं के विभागों में ही जमा कर देना चाहिए.केंद्र सरकार के कुछ कर्मचारी CEA के लिए अपने प्रतिपूर्ति दावे सीधे DOPT को जमा करेंगे. कार्मिक विभाग की ओर से सभी कर्मचारियों से ऐसे दावे उसे कार्यालय या विभाग में जमा करने को कहा गया है. जिसमें वे सेवारत है.Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

जानिए कितना मिलता है DA ?

केंद्रीय कर्मचारियों को दो बच्चों की पढ़ाई के लिए जाहिर तौर पर चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस का भुगतान मिलता है. हर महीने 2250 रुपए है.अगर दो बच्चे हैं तो कर्मचारियों को 4500 रुपए महीना के हिसाब से पैसे की अदायगी मिलेगी. हालांकि दूसरी संतान नगर जुड़वा है तो पहली संतान के साथ जुड़वा बच्चों की पढ़ाई के लिए भी यह भत्ता दिया जाएगा.

दो एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से एक बच्चे का 4500 रुपए का भुगतान होना है ऐसे में अगर किसी कर्मचारी ने मार्च 2020 और मार्च 2021 के लिए अभी क्लेम नहीं किया है तो इसे क्लेम आसानी से कर पाएगा.ताकि उनकी सैलरी में अलग से 4500 रुपए जुड़ कर आए.Read More :- AICPIN July 2023 : हों गया कन्फर्म ! DA में ताबड़तोड़ हो गया 9% का उछाल, सैलरी में होगा जोरदार इज़ाफा….!

क्या है CEA का नया नियम?

Children Education Allowance सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ही मान्य है.इसके लिए स्कूल का प्रमाण पत्र और क्लेम डॉक्यूमेंट लगाने पड़ते हैं.अब चुकी स्कूल की तरफ से मिलने वाले डिक्लेरेशन में लिखा होता है, कि बच्चा उनके संस्थान में पढ़ता है तथा वह छात्र है. इसी के साथ उसने कि अकादमी कैलेंडर में पढ़ाई की है. इसकी भी समूची जानकारी CEA Claim के लिए बच्चों का रिपोर्ट कार्ड सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और फीस की रसीद इत्यादि की भी Copy Attach करनी होती है.Read More :- 8th CPC New Update : आ गई खुशखबरी ! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा जोरदार इजाफा, पढ़िए खबर…!

2022 जनवरी से है DA का इंतजार !

अब चुकी केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2022 के महंगाई भत्ते बढ़ाने का इंतजार कहीं ना कहीं करना ही पड़ता है. ऐसे में 3% महंगाई भत्ता बढ़ाना अपने आप में खुशियों की सौगात है.चुकीं AICPI (All India Consumer price Index) का आंकड़े 125.4 रहा था. ऐसे में इन आंकड़ों से अनुमान लगाया जाता है कि 3% महंगाई भत्ता बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं. अब चुकी 31% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है.इसमें 3% महंगाई भत्ता का और इजाफा होने पर यह ऑटोमेटिक 34% हो जाएगा. अब चुकी जल्द ही इसका ऐलान भी किया जाएगा.Read More :- 8th CPC New Update : आ गई खुशखबरी ! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा जोरदार इजाफा, पढ़िए खबर…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th CPC DA Hike 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !