7th CPC DA Hike : Good News ! 50% प्रतिशत तक हो जाएगा महंगाई भत्ता…₹9K तक बढ़ जाएगी सैलरी…शर्ते लागू…!

7th CPC DA Hike :- केंद्रीय कर्मचारियों को जल्दी बहुत बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.. आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अभी वर्तमान में 42% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है..निश्चित तौर पर केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में एक बार फिर यानी कि जुलाई में 4% की बढ़ोतरी की जाएगी..एक बार जब केंद्र सरकार की ओर से DA Hike में बढ़ोतरी होने के पश्चात कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 42% की जगह 50% हो जाएगा…निश्चित तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने करीब रुपए का सीधा जा सकता है..तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

7th CPC DA Hike

7th CPC DA Hike

साल 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़ का एक नया सौगात आया है..एक के बाद एक अच्छी खबरें कर्मचारियों के पल्ले पड़ रही है.. दरअसल साल की शुरुआत में महंगाई भत्ते में जबरदस्त इजाफे के साथ केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% कर दिया गया था.. आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के हित में साल में दो बार महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है..निश्चित तौर पर यह इजाफा कितना होगा यह महंगाई भत्ते के क्रम पर निर्भर करता है..निश्चित तौर पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते आने वाले समय में खुशखबरी की सौगात लेकर आ सकते हैं…चलिए जानते हैं कैसे?Read More :- PM Kisan New Update 2023 : झूमे जो किसान सुनके सरकार का ऐलान,तू भी तो जान…क्या है पूरा प्लान..?

4% तक बढ़ जाएगा दोबारा महंगाई भत्ता !

हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा हुआ निश्चित तौर पर यह इजाफा जनवरी 2023 से लागू किया गया.. चुकी जुलाई 2023 से ठीक पहले महंगाई भत्ते का ऐलान करती है सरकार..ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी होगी..

फाइनेंसियल Experts की मानें तो जिस तरह महंगाई के हालात बढ़ रहे हैं..उसी के मद्देनजर 2 महीने के CPI-IW के आंकड़ों के मुताबिक यह स्पष्ट है कि आने वाले कुछ ही दिनों में महंगाई भत्ते में ताबड़तोड़ 4% की बढ़ोतरी कर एक सुकून बड़ा फैसला सुना सकती है..मोदी सरकार..Read More :- PM Kisan Yojana 10k Payment : इन सभी किसानों को हर साल मिलेंगे ₹10000 बस करना होगा,ये छोटा सा काम, पढ़िए खबर…

3 प्रतिशत होगी HRA में वृद्धि !

दरअसल house rent allowance में भी अगला डिवीजन 3% का होने जा रहा है..ऐसे में अधिकतम मौजूदा दर जो 27% से बढ़कर 30% तक पहुंच जाएगी,इसी संदर्भ में कयास ही लगाए जा रहे हैं कि महंगाई भत्ता भी 50% के पार हो जाएगा..अगर वित्त विभाग के मेमोरेंडम के मद्देनजर बात करें तो महंगाई भत्ता 50% पार करने पर HRA में 30% 20% तथा 10% का इजाफा होना तय है..Read More :- EPFO Withdrawal Rules 2023 : PF का पैसा क्लेम करने के लिए क्या है,ज़रूरी नियम…कब आएगा पैसा…?

चुकी हाउस रेंट अलाउंस की कैटेगरी एक्स वाई तथा जेड क्लास शहरों के हिसाब से की जाती है..ऐसे में जो केंद्रीय कर्मचारी एक्स कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27% की दर से HRA का भुगतान किया जाता है..ज़ाहिर तौर पर अगर महंगाई भत्ता 50% हो जाए तो हाउस रेंट अलाउंस में भी बढ़ोतरी के नाम पर उसे 30% तक पहुंचा दिया जाएगा..ऐसे में अगर बात Y क्लास वाली कैटेगरी की करें तो उनका हाउस रेंट अलाउंस 18% से बढ़ाकर 20% तक कर दिया जाएगा.. निश्चित तौर पर Z क्लास वालों में यह दर 9% से बढ़ाकर 10% किया जा सकता है..Read More :- EPFO Payroll Data Update 2023 : महिला मेंबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी ! ईपीएफओ से जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जुड़े..…..!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th CPC DA Hike के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !