EPFO Withdrawal Rules 2023 : PF का पैसा क्लेम करने के लिए क्या है,ज़रूरी नियम…कब आएगा पैसा…?

EPFO Withdrawal Rules 2023 :- क्या आप भी अपने मेहनत की कमाई की बचत करना चाहते हैं? अगर हां तो हमारे आर्टिकल को अंत तक आराम से पढ़े…ऐसे में अगर आप अपनी धनराशि पीएफ अकाउंट में जमा करते हैं..तो इससे आपकी अच्छी सेविंग हो जाएगी..निश्चित तौर पर इसका इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर कर पाएंगे..जब आप पैसे निकालने हेतु रिक्वेस्ट करते हैं..तो कुछ ही दिन बाद अकाउंट में पैसे भेज दिए जाते हैं..हालांकि इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम लगता है..इसलिए आपको पैसे के लिए थोड़ा वेट करना पड़ेगा.. तो चलिए पीएफ के संबंध में आपकी जानकारी थोड़ी दुरुस्त कर दी जाए..

EPFO Withdrawal Rules 2023

EPFO Withdrawal Rules 2023

ज्यादातर लोग पीएफ के संबंध में शिकायत करते हैं,कि रिक्वेस्ट डालने के बाद भी उनके पैसे उन्हें नहीं मिलते..तो आज हम आपको बता दें कि पीएफ के पैसे निकालने में आपको कितने दिन का इंतजार करना पड़ सकता है..निश्चित तौर पर कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल रिक्वेस्ट पूरी होने में थोड़ा देर लग सकता है..इसी बीच ईपीएफओ ने एक ग्राहक के सवाल का जवाब देते हुए यह बताया..कि पीएफ के पैसे आने में आखिरकार समय कितना लगता है..और फिर भी पैसे ना आए तो किस प्रक्रिया से आपको गुजरना होगा..?Read More :- EPFO Interest Rate 28th Feb : अब ईपीएफओ बढ़ाकर देगा ब्याज ! CBT मीटिंग में इन 4 बिंदुओं पर होगा निर्णय…

Claim करने के लिए लगेंगे 20 दिन !

ईपीएफओ की ओर से जारी जानकारी के अनुसार ईपीएफओ अभी कोविड-19 एडवांस की प्राथमिकता से निपटारा करने का मन बना रहा है..दूसरे क्लेम के प्रोसेसिंग टाइम की बात करें..तो वह 20 दिन है..आपको बता दें कि कृपया हमारे साथ बने रहे..क्योंकि हम आपकी सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए कमिटेड है..ऐसे में अगर आपको रिक्वेस्ट डाले हुए 20 दिन नहीं हुए हैं..तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना होगा..जिसके बाद आपके क्लेम की समूची प्रक्रिया पूरी हो जाएगी..Read More :- PM Kisan Yojana 10k Payment : इन सभी किसानों को हर साल मिलेंगे ₹10000 बस करना होगा,ये छोटा सा काम, पढ़िए खबर…

EPF Claim Form की List की जांच ऐसे करें !

  • Subscribers form-10c का इस्तेमाल अपने नियोक्ताओं के अंशदान इपीएफ योजना से धन निकालने के संबंध में कर सकते हैं।
  • फॉर्म 10d का इस्तेमाल सब्सक्राइबर मासिक पेंशन पाने हेतु कर पाएंगे।
  • इसके अलावा form-31 का इस्तेमाल सब्सक्राइबर्स के द्वारा ईपीएफ खाते से कर्ज लेने तथा निकासी के संबंध में किया जा सकता है।
  • फॉर्म 13 एक ऐसा फॉर्म है, कि आपको अपने फ्रेंड को एक नौकरी से दूसरी नौकरी में स्थानांतरित करने की अनुमति देता है..निश्चित तौर पर यह सुनिश्चित करता है कि आपका फंड एक ही जगह पर मौजूद हो..
  • फॉर्मेट वॉइस का इस्तेमाल सब्सक्राइबर्स के द्वारा आपके परिवार के सदस्य या नामांकित व्यक्ति के द्वारा कर्मचारी की मृत्यु के मामले में पीएफ फंड प्राप्त करने हेतु किया जाता है..
  • फार्म 51 का इस्तेमाल कर्मचारियों के द्वारा नॉमिनी हेतु कर्मचारियों से जुड़े बीमा लाभों का दावा करने के लिए किया जाता है।Read More :- Old pension scheme: बड़ी खबर! नीति आयोग की आपत्ति के बाद इस राज्य में अब बंद होगी पुरानी पेंशन? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Withdrawal Rules 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !Read More :- PM Kisan Scheme Update 23 : 15 मार्च बीत गया और खाते में नहीं पहुंचे तेरहवीं किस्त के पैसे, पढ़िए खबर….!