7th CPC New Update : कर्मचारियों को मिली खुशखबरी ! इस महीने के 25 और 27 तारीख को होने वाली है पैसों की बारिश..!

7th CPC New Update :- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाला महीना जबरदस्त खुशियों सौगात लेकर आ रहा है.दरअसल उनके महंगाई भत्ते में एक बार फिर से बंपर उछाल आएगा.4 महीने की भारी इंतजार के बाद एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जोरदार इज़ाफा होगा.निश्चित तौर पर 31 जुलाई के शाम केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काफी मायने रखने वाला है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AICPI Index के नंबर फटाफट जारी होंगे.तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के..!

7th CPC New Update 2023

7th CPC New Update

जल्द ही देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का जबरदस्त लाभ मिलने वाला है.निश्चित तौर पर साल 2023 की दूसरी छमाही के लिए भी महंगाई भत्ता बढ़ना तय है.चुकी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाला महीना जबरदस्त खुशियां लेकर आएगा.ऐसे में उनके महंगाई भत्ते में बंपर उछाल देखने को मिल सकता है.

4 महीने के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होना तय है.जिसकी सूचना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 31 जुलाई की शाम को सामने आई.AICPI इंडेक्स के नंबर जारी होने वाले हैं जिसका ऐलान आखिरकार कब होगा. यह अभी नहीं बताया जा सकता लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं कि सितंबर के महीने में इसका भुगतान हो सकता है.Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

जानिए 46 % कैसे होगा भुगतान ?

निश्चित तौर पर जुलाई 2023 में भी 4% का इजाफा महंगाई भत्ते में हो जाएगा तो जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में कुल 15% का जोरदार इजाफा देखा जा सकता है.ऐसे में जुलाई 2021 में डेढ़ साल से रुका महंगाई भत्ता एक बार फिर 17% तक बढ़ाया जाएगा.उसके बाद से जुलाई 2021 के लिए 3% तथा जनवरी 2022 में 3% इसी के साथ साथ जुलाई 2022 में 4% तथा जनवरी 2023 के लिए 4% बढ़ाया जाएगा.

यानि टोटल मिलाकर 42% पहुंचने वाला है. अब चुकी जुलाई 2023 में एक बार फिर 4% का उछाल आने वाला है.ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह 46% तक पहुंच जाएगा कहीं ना कहीं.Read More :- EPS Pension Increase : EPFO सब्सक्राइबर को मिली इतनी बड़ी खुशखबरी, 333% बढ़ी EPS पेंशन

2023 में HRA के दौरान आया जबरदस्त उछाल !

निश्चित तौर पर सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते के ठीक बाद HRA यानि कि हाउस रेंट अलाउंस में भी जोरदार इजाफा होना तय है.निश्चित तौर पर यह इजाफा अगली छमाही के बाद होगा.उस परिस्थिति में जब महंगाई भत्ता 50% को क्रॉस कर जाए.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि HRA को शहरों की तीन Category में बांट दिया गया है, जिसे X, Y, Z नाम दिया गया है. अब X सिटी में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को ज्यादा HRA मिलेगा वहीं Y और Z शहर में रहने वाले कर्मचारियों को बेहद कम HRA मिलेगा.शहर के मद्देनजर 27% 18% और 9% हाउस रेंट अलाउंस मिलता है जबकि महंगाई भत्ता 50% के पर ऑलरेडी पहुंच जाएगा. वैसे तो X, Y और Z शहरों के लिए HRA क्रमशः 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी कर ही दिया जाएगा.Read More :- EPFO update: PF खाताधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, खाते में आया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th CPC New Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !