Bonafide Certificate Application Update 2023 :ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज़,फॉर्म, फटाफट Check करे Status…!

Bonafide Certificate Application Update 2023 :- सरकार चाहे केंद्र की हो या राज्य की दोनों का मूल उद्देश्य होता है,अपने राज्य के समस्त प्रजा का कल्याणकारी योजनाओं के जरिए भरपूर मदद करना.ऐसी योजनाओं को लागू करने में सबसे बड़ी समस्या तब आती है.जब इस बात का निर्धारण आखिरकार किया कैसे जाए? कि आखिरकार जिस व्यक्ति को लाभ प्रदान किया जा रहा है वह हमारे राज्य का ही है.ऐसे में इच्छुक व्यक्ति द्वारा कुछ प्रमाणपत्रों को पेश करना आवश्यक हो जाता है.जिससे यह साबित हो सके कि वे सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभ को लेने हेतु पूरी तरह हकदार माने जाएंगे.तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में?

Bonafide Certificate Application Update 2023

Bonafide Certificate Application Update 2023

मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनता है :– मूल निवास प्रमाण पत्र को अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे कई लोग इसे निवास प्रमाण पत्र भी कहते हैं तो कई लोग  Domicile Certificate के नाम से जानते हैं.यह एक ऐसा ऑफिशियल डॉक्यूमेंट है जो विशिष्ट राज्य के निवासी होने को प्रमाणित करता है.इसके तहत स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थानों में या सरकारी संस्थानों में भी आरक्षण प्राप्त करने हेतु इस डॉक्यूमेंट को यूज किया जाता है.इसके अलावा ऋण या कर्ज के लिए आवेदन करते वक्त भी निवास प्रमाण पत्र का उपयोग Address Proof के रूप में किया जाता है.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/epfo-whatsapp-helpline-services-2023/

मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज !

मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज :- ऐसे में अगर आप भी मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं.उसके लिए आपको कुछ सहायक दस्तावेज संलग्न करने होंगे, जिसके बिना आपका आवेदन खारिज हो सकता है. याद रहे अलग अलग राज्यों में दस्तावेज की सूची भी अलग अलग होगी.

जैसे कि :- Identity Proof (पहचान पत्र)

  • आधार कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन पत्रिका
  • कोई अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त दस्तावेज

Address Proof (आवेदक के लगातार 3 साल रहने का)

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • वोटर आई कार्ड
  • बिजली का बिल
  • पासपोर्ट
  • टेलीफ़ोन बिल (लैंडलाइन)
  • राशन पत्रिका
  • रेंट एग्रीमेंट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज की फ़ोटो
  • आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • जन्म तिथि का प्रमाण
  • पासपोर्ट
  • वोटर आई कार्ड
  • SLC

मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु निर्धारित पात्रता !

  • ऐसे में अगर आप भी अधिवास प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई निर्धारित पात्रता शर्तों को भलीभांति पूरा करना होगा.
  • आवेदक के माता -पिता को उस राज्य के स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • या आवेदक राज्य में कम से कम तीन साल से निवास कर रहा हो ।
  • आवेदक को उस राज्य में एक संपत्ति/घर/भूमि का मालिक होना चाहिए।
  • व्यक्ति का नाम उस राज्य की मतदाता सूची में होना चाहिए।
  • महिला आवेदक एक अधिवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकती हैं यदि वे उस राज्य के ऐसे व्यक्ति से शादी कर लें जो उस राज्य का निवासी है.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/epfo-pension-policy-2023/

मूल निवास प्रमाण पत्र – ऐसे करें Offline आवेदन !

मूल निवासी प्रमाण पत्र Offline :- भारत में मूल निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन राजस्व विभाग के स्थानीय कार्यालय अर्थात एसडीएम ऑफिस में जाकर बनाया जा सकता है.ऐसे अगर आप ऑफलाइन मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक हैं तो आपको सबसे पहले एसडीएम ऑफिस से फॉर्म लेना होगा.

अब उस फॉर्म में मांगी गई समूह की जानकारी ठीक से भरी और कार्यालय में जमा करवा दें.इसी के साथ आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को भी जमा करना अनिवार्य है. ऐसे में आपके दस्तावेज सत्यापित होने के बाद आपका प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा.ऐसे में फार्म के लिए आपको फीस भी देनी होगी.ऐसे में जिस दिन आपको प्रमाण पत्र मिलना है. उसी दिन कार्यालय जाकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/bank-account-update/

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Bonafide Certificate Application Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !