BPSC Exam Calendar Out 2023 : 57 प्रकार के सरकारी भर्तियों का एग्जाम डेट हो गया जारी,पढ़िए खबर…!

BPSC Exam Calendar Out 2023 :- अगर आप बीपीएससी के परीक्षार्थी हैं या सरकारी नौकरी के लिए भूखे हैं तो आपको आज की हमारी खबर जरूर पढ़नी चाहिए..दरअसल बिहार बीपीएससी 69th कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एक्जाम जो कि 30 सितंबर 2023 को ऑर्गेनाइज होने जा रहा है..आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार में होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है..

ऐसे में भावी उम्मीदवार बिहार में सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन का सिलसिला ऑफिशल नोटिफिकेशन के बाद शुरू कर पाएंगे.. जिसकी समूची सूचना आपको BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मिल जाएगी..तो चलिए शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला….!

BPSC Exam Calendar Out 2023

BPSC Exam Calendar Out 2023

जी हां दोस्तों बिहार लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर से अपना नया भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है..आपको बता दें कि आयोग ने कैलेंडर में विभिन्न भर्तियों की स्थिति रिपोर्ट जारी की है.. जिसके तहत् भर्ती हेतु PT, Mains और Interview की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी..दरअसल BPSC कैलेंडर में 53 तरह की भर्तियों के स्टेप्स की जानकारी दी गई है जिसके तहत 45892 पदों पर नियुक्तियां होनी है..

इसी के साथ कैलेंडर के मुताबिक 155 पदों के लिए 32 न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2030 का आयोजन 4 जून 2023 में होना है…और इसका रिजल्ट 4 अगस्त 2023 को जारी कर दिया जाएगा…आपको बता दें कि मेंस का आयोजन 8 अक्टूबर 2023 को हो जाएगा….Read More :- EPFO WhatsApp Helpline Services 2023 : व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा का फटाफट उठाएं फायदा, जानिए कैसे…?

किस तारीख को होगी कौन सी परीक्षा चलिए जाने !

  • दरअसल BPSC असिस्टेंट भर्ती 2022 हेतु 44 पदों के लिए Prelims परीक्षा जो कि 28 अप्रैल 2030 को हो चुकी है.. जिसका रिजल्ट 28 जून 2030 को आ जाएगा !
  • आपको बता दें कि बीपीएससी 65th प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जानी है..जिसका रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा..ऐसे में मुख्य परीक्षा 12 मई 2022 को हो सकती है..और जिसका रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा..इसका इंटरव्यू 11 अगस्त 2023 से शुरू होने वाले फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया जाएगा…
  • इसी के साथ जिला कला संस्कृति पदाधिकारी भर्ती का मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 6 मई 2023 को आना है..जिसका Interview 5 जून को होगा..और फाइनल रिजल्ट 22 जून में ही जारी कर दिया जाएगा….
  • आपको बता दें कि बीपीएससी सीडीपीओ भर्ती के रिजल्ट की तिथि आगे की प्रक्रिया अभी होनी तय है…चुकीं 260 पदों के लिए बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 की परीक्षा 26 मई 2023 को संभव हो सकती है..जिसका इंटरव्यू 16 नवंबर 2023 को ले लिया जाएगा…Read More :- EPFO New UPDATE 2023 : पीएफ कर्मचारियों की लगी लॉटरी ! अब घर बैठे झट से करें बैलेंस चेक….Do it Now…!

BPSC 69th CCE परीक्षा 2023 की तारीखे जरूर चेक करें !

बिहार बीपीएससी 69 सीसी 2023 का प्रिंस एग्जाम 30 सितंबर को होना है..जिसका रिजल्ट 15 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा..Prelims में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के मेंस एग्जाम की तारीख 9 से लेकर 16 दिसंबर 2023 रखी गई है..जिसके रिजल्ट की तारीख बाद में जारी कर दी जाएगी..

आपको बता दें कि बिहार पुलिस सेवा प्रशासनिक सेवा के साथ आयोग के स्तर पर अलग-अलग होने वाली परीक्षाओं को भी 17 पीटी के तौर पर आयोजित किया जा सकता है..सबसे खास बात यह है कि अब ऑप्शनल पेपर के बजाय निबंध के अंगों को ब्रेक कर दिया जाएगा…Read More :- Old pension scheme: बड़ी खबर! नीति आयोग की आपत्ति के बाद इस राज्य में अब बंद होगी पुरानी पेंशन? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने BPSC Exam Calendar Out 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- Old Pension Scheme 2022 : हो गया कन्फर्म ,इस राज्य के कर्मचारियों की आई मौज! 31 जनवरी से पहले लागू होगा OPS..!!