Central Employee Salary Update : कर्मचारियों के लिए आ गई बड़ी खबर ! 45000 से लेकर 90000 तक बढ़ जाएगी सैलरी…..

Central Employee Salary Update :- इन दिनों केंद्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर 2.57 की दर से सैलरी का भुगतान किया जा रहा है…अगर आपको याद हो तो सातवें वेतन आयोग के तहत इसी आधार पर सैलरी का भुगतान किया जाता है..समभावना यह जताई जा रही है कि आगामी चुनाव को देखते हुए सातवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर को भी 2.57 से बढ़ाकर 3% या 3.68% तक किया जाएगा..

मीडिया खबरों की मानें तो आगामी चुनाव के लिहाज से मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने पर कोई निर्णायक फैसला ले सकती है…या कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए कोई नया फार्मूला भी तय कर सकती है.. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में….!

Central Employee Salary Update

Central Employee Salary Update

महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई के लिहाज से 42% की दर से डीए का भुगतान किया जाएगा..इस बढे हुए महंगाई भत्ते का प्रभाव जून महीने से देखा जा सकता है..निश्चित तौर पर अगले महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी जुलाई महीने में कर दी जाएगी..जिसके बाद डीए 46% तक हो सकता है..

खबरों की मानें तो होने वाले आगामी चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने पर कोई निर्णायक फैसला ले सकती है या फिर कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए भी कोई नया फार्मूला तय कर सकती है…हालांकि इस संबंध में अभी कोई ऑफिशियल बयान बाजी सामने नहीं आया है..Read More :- EPFO Subscribers New Update 2023 : पीएफ खाताधारकों को घर बैठे मिलेगी ई पासबुक फैसिलिटी,जानिए समूची प्रक्रिया….!

2016 वाले F. Factor के नए फार्मूले पर बन सकती है बात !

एक तरफ जहां केंद्र सरकार 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाए जाने पर कोई निर्णायक फैसला ले सकती है..तो इसी के मद्देनजर सातवें वेतन आयोग को भी लागू कर सकती है।

मीडिया खबरों की मानें तो कर्मचारी लंबे अरसे से महंगाई बढ़ाने की मांग कर रहे थे ऐसे में संभावना जताई जा रही है,कि वे विभाग कर्मचारियों की मांगों पर जबरदस्त और पर विचार करेगा, और समीक्षा के आधार पर दी गई सिफारिशों को ही वित्त मंत्रालय को भेजा जा सकता है..

चर्चा तो यह भी थी कि सातवें वेतन आयोग के बाद 8 वीं वेतन आयोग को न लाकर सैलरी को बढ़ाने के संबंध में नया फार्मूला ला सकती है सरकार…जिससे एक समय अंतराल के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी अपने आप बढ़ जाया करेगी…निश्चित तौर पर यह एक ऑटोमेटिक पे रिवीजन सिस्टम की भांति काम करेगा…Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

₹96000 तक बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी !

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18000 है..तो बातों को छोड़कर उसके सैलरी में 18000 गुना 2.57 यानी ₹46260 का लाभ अलग से प्राप्त होगा..इसके अलावा अगर फिटमेंट फैक्टर में 3.68% की दर से बढ़ोतरी कर दी जाती है..तो ₹95680 धारण करने वाले सैलरी वर्ग के लोगों को ₹49420 का लाभ प्राप्त हो सकेगा..

जाहिर तौर पर तीन गुना फिटमेंट फैक्टर होने के बावजूद सैलरी सिर्फ ₹63000 ही बनेगी..अगर कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी कर दी जाती है.. तो ₹15500 के मूल वेतन कर्मचारियों का वेतन बढ़कर ₹39835 हो जाएगा…Read More :- Pension Increment News 2022-23 :- बल्ले बल्ले ! अब 9 गुना तक बढ़ जाएगी मिनिमम पेंशन! हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपए !!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Central Employee Salary Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- Pension Increment News 2022-23 :- बल्ले बल्ले ! अब 9 गुना तक बढ़ जाएगी मिनिमम पेंशन! हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपए !!