Central Govt Employee Update : 10 दिन मिल गया एक्स्ट्रा ! अब जोरदार तोहफा मिलने से कोई नहीं रोक सकता….!

Central Govt Employee Update :– क्या आपको पता है जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता का बढ़ना लगभग लगभग तय माना जा रहा है? इसकी पुष्टि पिछले 5 महीने के Trend Analysis को देखते हुए किया जा रहा है. ऐसे में आपको बता दें कि प्राइस इंडेक्स के मुताबिक हर महीने इंडेक्स में 0.6 पॉइंट की बढ़ोतरी तय है. लेकिन आखिरकार महंगाई भत्ता में कितने प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी तथा जून के आंकड़ों का ऐलान अंतिम रुप से 31 जुलाई को किया जाएगा.तो चलिए आपसे 7th Pay Commission के बारे में काम की बातें बिंदुवार तरीके से साझा किए देते हैं.

Central Govt Employee Update : 1 July DA Update

Central Govt Employee Update

हालिया वर्ष में एक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन 1 जुलाई 2023 से इसका नए सिरे से रिवीजन कर दिया जाएगा. अभी तक इस साल में AICPI के नाम पर जो आंकड़े जारी किए गए हैं. उससे स्पष्ट तौर पर लग रहा है, कि महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी होनी तय है. यह बढ़ोतरी उन कर्मचारियों पर लागू होगी. जो सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी का आनंद उठा रहे हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है. पहला जुलाई में और दूसरा दिसंबर महीने में. Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

46% DA Hike :  हों गया कन्फर्म !

सातवें वेतन आयोग के मुताबिक जुलाई 2020 में महंगाई भत्ता 4% की दर से बढ़ेगा. इसकी पुष्टि पिछले 5 महीने के ट्रेंड एनालिसिस को देखते हुए किया जा सकता है. चुकीं Price index ratio के मुताबिक़ हर महीने index 0.65 के दर से बढ़ा हैं. अगर इस ट्रेंड एनालिसिस पर नजर गड़ाए तो जनवरी में जो नंबर 4300 8% था वह बढ़कर 46.39% पहुंच गया. हालांकि अगर इतना नहीं भी बढ़ता तो मई इंडेक्स के मुताबिक 45.58% को पहुंचा दिया गया. इससे स्पष्ट है कि महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी होनी तय है. Read More :- Jeevan Pramaan Patra Latest News: EPFO ने life Certificate के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स

31 जुलाई तक का करें इंतजार !

जून 2023 के लिए एआईसीपीआई इंडेक्स के नंबर 31 जुलाई की शाम जारी कर दिए जाएंगे. यह इस छमाही के लिए आखिरी नंबर होंगे.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी से जून के एआईसीपीआई आंकड़े नंबर्स भी जारी होने है.जिस तरीके का बदलाव इंडेक्स में देखने को मिलेगा. उसी तरह से महंगाई भत्ते में भी बदलाव परस्पर देखा जा सकता है.

आपको यह बात जानकर खुशी होगी कि इंडस्ट्रियल वर्कर्स की ओर से महंगाई के आंकड़े जारी किए जाते हैं. इसे कई तरह से इनपुट लेकर तैयार किया जाता है.फिलहाल लगा जनवरी 2023 से मई 2023 के लिए आंकड़े निर्गत हो चुके हैं. Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Central Govt Employee Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !