EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

EPFO Subscribers Update 2023 :– क्या आपको पता है प्रॉब्लम फंड अकाउंट में अगर 5 साल से पहले निकासी की जाती है..तो यह पूरी तरह से टैक्सेबल है.. आपको बता दें कि 50000 से कम निकासी करने पर टीडीएस नहीं कटता,जबकि उससे ज्यादा निकासी करने पर वर्तमान में 30% की दर से टीडीएस कट रहा है…1अप्रैल से टीडीएस की दर घटाकर 20% कर दी गई है..ऐसे में बजट 2023-24 पेश किए जाने के बाद इस निकासी को लेकर भी नए फैसले किए गए..जिसका सीधा फायदा कर्मचारी भविष्य निधि में पैसा रखने और उसे पैसा निकालने वाले लोगों पर पड़ेगा..

EPFO Subscribers Update 2023

EPFO Subscribers Update 2023
EPFO Subscribers Update 2023

क्योंकि सरकार ने प्रॉब्लम फंड की निकासी को लेकर नियम में बदलाव किया है ऐसे में बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीडीएस रेट को 30% से घटाकर 20% कर दिया..आपको बता दें कि उनकी घोषणा के मुताबिक अब ईपीएफओ से निकासी करने पर मैक्सिमम 20% का टीडीएस कटेगा..जहां पहले पैन लिंक नहीं होने पर 30% का टीडीएस कटता था..

वही बजट की घोषणा के बाद एक अप्रैल 2023 से इसे लागू किया जा सकता है..ऐसे में नियम में जो कुछ बदलाव आया है..वह भी अप्रैल से लागू होगा..आपको बता दें कि प्रोविडेंट फंड को लेकर नियम में किस तरह का बदलाव हुआ है..इस बारे में टैक्स और इंवेस्टमेंट एक्सपोर्ट बलवंत जान से खास बातचीत की गई 5 पॉइंट में टैक्स संबंधित सभी नियमों को आराम से समझ लिया जाए।

EPFO Update 81k : दीपावली के बाद कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा ! जल्द ही खाते में आयेंगे 81000 रूपए, पढ़िए खबर !

5 पॉइंट्स में जानिए टैक्स संबंधित हुए बदलाव के बारे में-EPFO Subscribers Update 2023

फाइनेंसियल एक्सपोर्ट्स की माने तो वर्तमान में 5 साल से पहले अगर पीएफ से पैसे की निकासी की जाती है तथा सब्सक्राइबर का पैन कार्ड लिंक नहीं है..तो 30% का टीडीएस काट लिया जाएगा..चुकी बजट 2023 में इस टैक्स रेट को घटाकर 20% कर दिया गया..ऐसे में अगर आपका पीएफ अकाउंट से लिंक नहीं है तो टीडीएस 10% कटेगा।

अब चुकी प्रोविडेंट फंड ट्रिपल सी कैटेगरी के तहत आता है ऐसे में इस में जो कुछ जमा किया जाता है..वह टैक्स फ्री होता है अर्थात मिलने वाला इंटरेस्ट और मैच्योरिटी अमाउंट भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होगा..फाइनेंस एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर आपके पीएफ अकाउंट में 5 साल के बाद निकासी की जाती है,तो यह पूरी तरह टैक्स फ्री होता है..अगर 5 साल से पहले निकासी करते हैं तो डायरेक्ट टैक्स कटेगा ही कटेगा.

Read More :- EPFO: नौकरी छोड़ने की तारीख इपीएफ अकाउंट में कर सकते हैं अपडेट, जानिए तरीका।

जहां 5 साल से पहले पीएफ अमाउंट से निकासी करने पर या टैक्सेबल होता है लेकिन टीडीएस तभी काटा जाता है..जब निकासी अमाउंट ₹50000 से ज्यादा हो..ऐसे में अगर पीएफ Subscribers 50,000 से कम निकासी करते हैं,तो ईपीएफओ टीडीएस नहीं काटता..हालाकि आप की टोटल इनकम में जुड़ जाएगा..ऐसे में आप जिस टैक्स ब्रैकेट में आते हैं..उस हिसाब से टैक्स जमा कर सकते हैं आपको बता दें कि पैन लिंक नहीं होने पर भी टीडीएस नहीं काटा जाएगा…

Read More :- EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जारी किया गया अलर्ट, किसी के साथ शेयर ना करें अपनी जानकारी

चुकीं 5 साल पूरा होने से पहले अगर प्रोविडेंट फंड अकाउंट में ₹50000 से ज्यादा की निकासी करते हैं,तो टीडीएस का नियम लागू होता है..आपको बता दें कि पैन लिंक होने पर 10% टीडीएस करता है..ऐसे में अगर पैन लिंक नहीं है,तो वर्तमान नियमानुसार 30% तक टीडीएस काटा जाएगा 1 अप्रैल 2023 से टीडीएस 30% ना होकर 20% कर दिया जाएगा।

Read More :- Pension scheme: जल्द ही फिर से लागू हो सकती है पुरानी पेंशन स्कीम, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा OPS का लाभ।

फाइनेंसियल एक्सपोर्ट्स बलवंत जैन के मुताबिक इस गाड़ी की को गंभीरता से समझने की जरूरत है,क्योंकि प्रोविडेंट फंड में अगर 5 साल से पहले निकासी करते हैं..तो यह पूरी तरह टैक्सेबल होगा..आपको बता दें कि निकासी अमाउंट आप की टोटल इनकम से जुड़ जाएगी,और आप जिस जिस टैक्स ब्रैकेट में Fall करेंगे..उसी के हिसाब से आपका टैक्सेशन कटेगा.. अगर आपने टीडीएस जमा कर दिया है,तो रिटर्न फाइल करने के दौरान इसको एडजस्ट करने की योजना पहले से फॉर्म में शामिल है।

Read More :- Budget 2022 : ITI करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, बजट में हुई ये घोषणा

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Subscribers Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !