CG Employees Update 2023 : आ गया सितंबर ! अब होगी भागमभागी, सैलरी में होगा जोरदार इज़ाफा….!

CG Employees Update 2023 :- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सितंबर का महीना अपने आप में एक शुभ मुहूर्त जैसा है. इस महीने की शुरुआत नए आंकड़े के साथ हो चुकी है. जुलाई 2023 के लिए AICPI Index का नंबर भी जारी कर दिया गया तथा इसमें भारी बढ़ोतरी दर्ज कर दी गई है लेकिन अब सिर्फ एक चीज का इंतजार है जिसका नाम है जुलाई 2023 वाले महंगाई भत्ते का. जी बिल्कुल दोस्तों जुलाई 2023 के लिए AICPI Index का नंबर भी जारी कर दिया गया. इसमें अच्छी खासी बढ़ोतरी है देखने को मिल रही है.लेकिन उससे भी खास से जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते वाली बात…! तो चलिए इसी संबंध में शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला..!

CG Employees Update 2023

CG Employees Update 2023

आज के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी जल्द ही भेजी जाएगी.जिसके अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों के वेतन की आधी रकम को बढ़ाकर दुगना कर दिया गया है.चुकी सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में पिछले कुछ समय से कई बार बढ़ोतरी देखी गई. जिस कारण सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 42% हो चुका है.वहीं दूसरी ओर जुलाई में इसमें एक और बढ़ोतरी के अनुमान की आशंका थी.ऐसे में अगर केंद्र सरकार कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. तो जाहिर तौर पर उनके वेतन में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा.Read More :- Epfo Nomination UPDATE 2023 : करेंगे लापरवाही तो होगी परेशानी ! समझिए क्या है पूरा प्रोसेस…?

2023 के September month में होगा ऐलान !

सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते को बढ़ाना बिल्कुल अब कंफर्म ही हो चुका है. जनवरी 2023 से जून 2023 के एआईसीपीआई इंडेक्स के नंबर्स पर महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया गया. हालांकि इसका औपचारिक ऐलान अब तक नहीं किया गया है.क्योंकि केंद्र सरकार जल्द ही इसे मंजूरी दे सकती है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस बार सितंबर में इसका ऐलान किया जाएगा. 27 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इसे कहीं ना कहीं मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद हैं.Read More :- EPFO Pension New Rule : 34 साल लगातार सरकारी नौकरी करने के बाद ₹18857 मिलेगा पेंशन..!

महंगाई भत्ते में इतना हो जाएगा इजाफा !

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा होना तय है. ऐसे में अब जनवरी 2023 से उन्हें 42% महंगाई भत्ता जरूर मिलेगा लेकिन इसमें 4% का इजाफा होने के बाद यह 46% तो ऑटोमेटिक बढ़ जाएगा. हालांकि बीच में खबरें आई थी कि महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा अलग से हो सकता है, लेकिन इसकी कोई ठोस वजह नहीं बताई गई.चुकीं AICPI इंडेक्स के मुताबिक, जून 2023 तक कुल महंगाई भत्ता 46.24 फीसदी पहुंच चुका है. ऐसे में मोदी सरकार दश्मलव को काउंट नहीं करती. इसलिए 46 फीसदी तो तय हो ही चुका.Read More :- Madhya Pradesh Viklang Pension Scheme 2021 Registration,Eligibility,Benefits

50% महंगाई भत्ता होने के बाद आखिरकार क्या होगा ?

चुकीं सातवें वेतन आयोग के नियम अनुसार अगर 50% महंगाई भत्ता होता है.तो वैसी स्थिति में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इसे अलग से जोड़ दिया जाएगा. इसका मतलब हुआ कि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में ऑटोमेटिक तरीके से इजाफा हो सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि सातवें वेतन आयोग को 2016 में लागू किया गया था और एक नया नियम मार्केट में लॉन्च किया गया कि अगर 50% महंगाई भत्ता होता है. तो उसे डायरेक्टर या इनडायरेक्ट तरीके से शुन्य कर दिया जाएगा.Read More :- pm kisan e-kyc mobile : 2023 में जल्द कर लें यह काम ! पुराने किस्त का बकाया भी लगेगा हाथ, पढ़िए खबर…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने CG Employees Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !