Chatbot Aadhaar Mitra 2023 : घर बैठे आधार का होगा सारा काम ! UIDAI ने दी आधार यूजर्स को खुशखबरी…!

Chatbot Aadhaar Mitra 2023 :- क्या आपकी भी मन में अपने आधार कार्ड को लेकर कोई सवाल या शिकायत है? तो अब उसका जवाब आपको तुरंत मिलेगा. चुकी आधार यूजर्स की परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से New Chatbot यानि Aadhaar Mitra को लॉन्च कर दिया गया है.

ऐसे में अगर आपको अपने आधार कार्ड को लेकर कोई सवाल या शिकायत है. तो अब उसका जवाब आपको हम तुरंत देने वाले हैं. इसके जरिए आधार के सभी यूजर्स अपनी शिकायत और सवालों के जवाब का जवाब पा सकेंगे. तो चलिए जानते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के..!

Chatbot Aadhaar Mitra 2023

Chatbot Aadhaar Mitra 2023

देशभर में आधार वाले UIDAI की ओर से अक्टूबर 2022 के महीने के लिए प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रकाशित रैंकिंग रिपोर्ट के ज़रिए सार्वजनिक शिकायतों के समाधान हेतु सभी समुह A मंत्रालय विभागों और स्वायत्त निकायों में शीर्ष स्थान पर रह रहे हैं. यह लगातार तीसरा महीना है. जब रैंकिंग में UIDAI सबसे ऊंचे स्तर पर रहा है.

New CRM समाधान में फोन कॉल ईमेल चैट बोर्ड वेब पोर्टल सोशल मीडिया पत्र और वॉकिंग जैसे मल्टी चैनलों का समर्थन करने की क्षमता कहीं ना कहीं विकसित हो गई है.जिसके जरिए शिकायतों को दर्ज करने और ट्रैक करने की प्रक्रिया का हिस्सा बन जा सकता है, तथा प्रभावी ढंग से इसे हल भी किया जाएगा. Read More :- UPTET Admit Card 2023 updeled.gov.in UPTET Link, Exam date, download, Call Letter in English/ Hindi

इस Helpline नंबर पर कर सकते हैं कॉल !

आज की तारीख में आधार से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिए UIDAI ने 1947 हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत कर इतिहास रचने का काम किया है. जो की 12 भाषाओं में उपलब्ध होगी. ऐसे में आपके आधार से जुड़ी हर समस्या का समाधान संभव हो सकता है. UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की…!

UIDAI ट्वीट करिए बताया कि आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 जो की 12 भाषाओं में बातचीत कर सकता है. उन भाषाओं में शामिल है. हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु,कन्नड़, तमिल, मलयालम,पंजाबी गुजराती,मराठी,ओड़िआ,बंगाली, आसामी,उर्दू इत्यादि..Read More :- EPFO Trending News 2022-23 : खुशखबरी ! मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भेजी मोटी रकम, ऐसे करें चेक !

How to use Aadhar Mitra: आधार मित्र का उपयोग कैसे करें?

  • आवेदक सबसे पहले UIDAI की ऑफिशल साइट पर विजिट करें.
  • इसके पश्चात अपनी भाषा चुने और कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपको सबसे नीचे आधार मित्र का लोगो दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Get Started Click वाले ऑप्शन का चुनाव करना है.
  • अब Aadhar Mitra पूरी तरह से ओपन हो जाएगा.
  • ऐसे में आप आधार मित्र को दो भाषाओं में अर्थात हिंदी और इंग्लिश में इस्तेमाल कर पाएंगे.
  • ऐसे में आप आधार कार्ड से जुड़े जो भी सवाल या जवाब देना चाहते हैं वह आपको नीचे लिखकर भेज देना है.
  • उसके ठीक बाद Chatbot Aadhar Mitra आपके प्रश्न का उत्तर देगा.
  • यह बिल्कुल आपके व्हाट्सएप की तरह काम करता है आपको बस अपनी समस्या लिखते हैं और सामने से भेज देनी है. ऐसे में आपको उसका समाधान झटपट मिल जाएगा.
  • ऐसे में आप Aadhar Mitra से आधार कार्ड से जुड़ी कई तरह के सेवाओं का भी लाभ उठा पाएंगे.Read More :- EPFO Passbook CHECK 2023 : खाते में फटाक से आएंगे 81-81 हज़ार रूपए, जल्दी चेक करें ईपीएफओ की पासबुक…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Chatbot Aadhaar Mitra 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !