EPFO Passbook CHECK 2023 : खाते में फटाक से आएंगे 81-81 हज़ार रूपए, जल्दी चेक करें ईपीएफओ की पासबुक…!

EPFO Passbook CHECK 2023 :- दरअसल EPF खाताधारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी का मौका है.दरअसल वैधानिक निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से खाता धारकों की भविष्य निधि खाते में ब्याज की राशि जमा करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.जिसकी जांच करने के लिए खाताधारक ईपीएफओ पासबुक चेक कर सकते हैं.

दरअसल वैधानिक निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से कर्मचारियों के द्वारा ब्याज की राशि को पूरी तरह से उनके खाते में जमा कर दिया जाएगा तथा इस कारण कर्मचारियों का कोई नुकसान नहीं होने वाला. ऐसे में अगर आप भी पीएफ खाते में आने वाली ब्याज की राशि की जांच करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा बताई गई समूची प्रक्रिया को ठीक से फॉलो करें.

EPFO Passbook CHECK 2023

EPFO Passbook CHECK 2023

EPFO की ऑफिशल वेबसाइट से पासबुक का ऑनलाइन लाभ जबरदस्त तरीके से उठाया जा सकता है. पिछले कुछ मन पहले ही ईपीएफओ द्वारा ट्वीट कर स्पष्ट तौर पर बताया गया कि ब्याज जमा करने की प्रक्रिया ऑलरेडी चल रही है. और जल्द ही खाताधारको के खाते में दिखाई भी देने लगेगी.

ऐसे में जब भी ब्याज की रकम जमा होगी उसकी पूरी तरह से भुगतान किया जाएगा तथा ब्याज के तौर पर कोई हानि नहीं होने वाली. चुकी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से PF Account में ब्याज जमा नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण भी पेश किया जा सकता है. जाहिर तौर पर ईपीएफओ के अनुसार 5 अक्टूबर को किसी भी ग्राहक के लिए ब्याज की कोई हानि नहीं होनी चाहिए.Read More :- EPFO Pension New Rule : 34 साल लगातार सरकारी नौकरी करने के बाद ₹18857 मिलेगा पेंशन..!

2023 में Check EPFO Passbook Online

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में अपनी पासबुक की जांच करने के लिए एक सदस्य को ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करना होगा.
  • इसके पश्चात सिर्फ डैशबोर्ड के सिर पर उल्लेखित सेवा अनुभाग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • इस क्षेत्र पर आने के बाद For Employees Option पर क्लिक करें.
  • अब कर्मचारियों के सामने एक नया पेज Openup हो जाएगा.
  • अब सेवाओं के अंतर्गत उल्लेखित सदस्य पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • एक बार Member Passbook का चुनाव करने के बाद लोगों पृष्ठ पर निर्देशित ऑटोमेटिक हो जाएंगे आप.
  • पासवर्ड के साथ अपने UAN Details  का उल्लेख करें और कैप्चा कोड फटाफट भर दे. इसके बाद login पर Click करें।
  • ऐसा करते ही आपको मुख्य ईपीएफ खाते की ओर निर्देशित कर दिया जाएगा जहां कर्मचारियों तथा नियोक्ता दोनों के योगदान का समूचा विवरण आपकी आंखों के सामने होगा.
  • ऐसे में आप ‘Download पासबुक’ पर Click करके भी अपनी पासबुक Print करा सकते हैं.Read More :- EPFO: अब आप भी घर बैठे जान सकेंगे अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानिए पूरा तरीका।

8.15% ब्याज दर का उठाएं समूचा लाभ !

सिर्फ मंत्रालय की ओर से इस महीने की शुरुआत में स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है कि कुछ पेंशन का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए मूल वेतन का 1.16 % अतिरिक्त योगदान ईपीएफओ ( EPFO ) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नियोक्ता के योगदान से प्रबंधित कर दिया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सरकारी रिटायरमेंट फंड मैनेजमेंट की ओर से वित्त वर्ष 2023 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर बढ़कर 8.15% तक कर दिया गया है इस कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को बेतहाशा लाभ मिलेगा.Read More :- EPS Pension Increase : EPFO सब्सक्राइबर को मिली इतनी बड़ी खुशखबरी, 333% बढ़ी EPS पेंशन

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Passbook CHECK 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !