DA Hike Update 2023 : कर्मचारी को मिला मॉनसून गिफ्ट ! 31 जुलाई को फाइनल हो जाएगा डेट, पढ़िए खबर…!

DA Hike Update 2023 :- क्या आपको पता है मोदी सरकार एक बार फिर से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा करने जा रही है. इसी महीने के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. एक तरफ़ जहा अब तक केंद्रीय कर्मचारियों को मात्र 42% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा था लेकिन जुलाई महीने का AICPI Index कुछ और ही बता रहा है.निश्चित तौर पर यह महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन के लिए फाइनल नंबर घोषित होगा. तो चलिए कर्मचारियों के संबंध में समुचित प्रक्रिया जानते हैं बिना लाग लपेट के..

DA Hike Update 2023

DA Hike Update 2023

जी हां दोस्तों जुलाई का महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर दस्तक दिया है. क्योंकि इस महीने आने वाले AICPI Data के नंबर से यह साफ होता हुआ प्रतीत हो रहा है,कि केंद्रीय कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिल सकता है।

आपकी जानकारी को दुरुस्त करने के लिए बता दें, कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार एक बार फिर से कर्मचारियों की सैलरी में पंप पर इजाफा कर सकती है.जुलाई महीने वाला AICPI इंडेक्स का नंबर महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन तय करने के आखिरी डाटा के बराबर होगा. इसी के आधार पर पता लगेगा, कि इस बार कर्मचारियों के डीए में कितने प्रतिशत का इजाफा किया जा सकता है.Read More :- EPFO: अब आप भी घर बैठे जान सकेंगे अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानिए पूरा तरीका।

4% इजाफे का ऐलान सितंबर में होगा !

वैसे तो नए महंगाई भत्ते का ऐलान जुलाई महीने में होना था, लेकिन माना यह जा रहा है,DA का सरकारी ऐलान सितंबर माह के आसपास किया जाएगा.अगर आपसे मई 2023 का AICPI आंकड़ा शेयर करूं. तो यह 45.58% को पार कर चुका था. इस समय पर इंडेक्स 134.7 के आसपास है.फिलहाल अभी जून महीने के आंकड़े आने बाकी हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आंकड़ों में तबादला किस दर से हो रहा है. मई महीने के इंडेक्स आंकड़े ने 45.58% की उछाल प्राप्त कर ली थी.जिससे कंफर्म है कि अगले डीए में कम से कम 4% की बढ़ोतरी होनी तय है. Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

31 जुलाई को आएगा फाइनल नंबर !

जाहिर तौर पर जून 2023 का AICPI इंडेक्स 31 जुलाई की शाम को जारी किया जाएगा. ये आंकड़े 2023 के छमाही के आखिरी आंकड़े होंगे. अब ज्यादातर लोगों के मन में यह प्रश्न उमर घूमर रहा होगा,कि जुलाई में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है. पहला जुलाई और दूसरा दिसंबर.इन्हीं दोनों आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते का आकलन किया जाता है.Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने DA Hike Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !