DA Increase Calculation Update 2023 : खुशखबरी ! पेंशनर्स के खाते में अलग से आएगा 15k, पढ़िए खबर….!

DA Increase Calculation Update 2023 :- देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ता बढ़ना तो कंफर्म है इसी के साथ मार्च की सैलरी में इसका भुगतान भी हो जाएगा,लेकिन आपको बता दें कि मार्च की सैलरी में कितना पैसा बढ़ कर आएगा..यह बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन पर निर्भर करता है…

क्योंकि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार ने बहुत बड़ी खुशखबरी दी है..ऐसे में Dearer Allowance यानी महंगाई भत्ते को लेकर 4% की बढ़ोतरी होने के पश्चात अगर संपूर्ण कैलकुलेशन को ध्यान दिया जाए,तो वह 42% के आसपास पहुंच जाएगा…तो चलिए पढ़ते है पूरी खबर विस्तार में…!

DA Increase Calculation Update 2023

DA Increase Calculation Update 2023
DA Increase Calculation Update 2023

दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है..ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने जनवरी 2023 के महंगाई भत्ते का ऐलान किया…आपको बता दें, कि अब कौन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% के इजाफे के बाद सातवें वेतन आयोग के तहत 38% की दर बढ़कर 42% तक पहुंच गई है…अब चुकी मार्च की सैलरी में महंगाई भत्ते का भुगतान 42% के आधार पर ही किया जाएगा..ऐसे में 2 महीने के अंदर यानी जनवरी और फरवरी को पिछले लेखे जोखे के हिसाब से भुगतान में जोड़ा जाएगा।Read More :- Moving Solar Pump Update 2023 : किसानों को मिलेगी सौगात ! सब्सिडी के नाम पर सोलर वाटर पंप का बढ़ा कनेक्शन.

जानिए कैसे कैलकुलेट किया जाता है महंगाई भत्ता ?

अगर महंगाई भत्ते की किस्त का भुगतान मार्च की सैलरी के साथ कर दिया जाए,तो उससे पहले या अंदाजा लगाया जा सकता है,कि कैलकुलेशन आखिर किस आधार पर किया गया होगा,और इस Calculation के आधार को कैसे किया जाता है।

अब चुकी महंगाई भत्ता 4% बढ़ा दिया गया है ऐसे में यह सिर्फ बेसिक सैलरी के Basis पे ही कैलकुलेट किया जाएगा अगर इसको थ्रू एग्जांपल समझने की कोशिश की जाए तो मान लीजिए अगर किसी व्यक्ति की सैलरी ₹20000 है और उसे 4% के हिसाब से महंगाई भत्ते का भुगतान हर महीने कर रही है…सरकार तो अंतिम रूप से जो फाइनल सैलरी उसको इन हैंड की जाएगी…वह 20000 के साथ-साथ 800 का वैल्यू एडिशन भी करेंगी…Read More :PM Kisan Yojana latest update: आधार कार्ड के साथ ये कागज भी बनवा लें!इस डॉक्यूमेंट के बिना भी कैंसिल हो सकते हैं आपके 2,000 रुपये

इस फॉर्मूले के आधार पर होता है समूचा काम !

सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की अगर बात की जाए तो,केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह फार्मूला पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी एआईसीपीआई के आखिरी के तहत तय किया जाता है।

अगर पब्लिक सेक्टर यूनिट में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो,इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है, कि महंगाई भत्ता बीते 3 महीने की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत यानी सेवंथ पे मैट्रिक्स के अनुसार ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर इजाफे के साथ शुरू होता है।Read More :- PM Kisan की 13वीं क‍िस्‍त की तारीख अभी से हुई तय ! फटाफट न‍िपटा लीज‍िए यह जरूरी काम।

कैसे निकाला जाता है सैलरी के आंकड़ों का गणित ?

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने DA Increase Calculation Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !