DA Latest News 2023 : बढ़ गया इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ! इस दिन आएगी खुशखबरी, पढ़िए खबर..!

DA Latest News 2023 :- मोदी सरकार की तरफ से 54 Lakh कर्मचारियों के लिए बेहद खुशखबरी है.हाल ही में सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के कर्मचारियों को डीए हाइक के तोहफे से नवाजा है. चुकीं कर्मचारियों के बढ़े हुए DA की भरपाई 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी.दरअसल यह महंगाई भत्ता सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSEs) के बोर्ड लेबल एग्जीक्यूटिव अट सुपरवाइजर्स के लिए बढ़ाया गया है. तो चलिए पढ़ते पूरी खबर विस्तार में बिना लाग लपेट के…!

DA Latest News 2023

DA Latest News 2023

Department of public enterprises के नोटिफिकेशन के नए बढ़े हुए रेट्स के मुताबिक़ CPSEs के एग्जीक्यूटिव पर लागू होंगे. जो बोर्ड लेबल के पोस्ट पर है या बोर्ड लेबल की पोस्ट से नीचे तथा non-uniged सुपरवाइजर्स के लिए भी IDA Pattern को 1992 के Pay Scale से बढ़ाया जा सकता है या फिर इसमें तबादला किया जा सकता है.अगर आपके दिमाग में DA से संबंधित कोई प्रश्न उम्र घूम रहा है. Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी और पेंशनर्स का डीए समय-समय पर बढ़ता रहता है.ताकि वह बढ़ती हुई महंगाई का मुकाबला कर सके.ऐसे में आपको बता दें कि सरकार अपने कर्मचारियों के जीवन यापन की लागत बढ़ाने के साथ-साथ इनके महंगाई भत्ते में भी आए दिन इजाफा करती रहती है.Read More :- EPFO update: PF खाताधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, खाते में आया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

जानिए कब से लागू होंगे रिलेटेड रेट्स ?

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह संबंधित रेट 1 जुलाई 2023 से लागू माने जाएंगे.
  • चुकी ₹3500 प्रति महीने की बेसिक पेपर दिए रेट को 701.9% का कर दिया गया है.जिसको कि पहले ₹15428 पर तय किया गया था.
  • एक तरफ ₹35 से ज्यादा और 65 सो रुपए तक की बेसिक सैलरी पर दिए रेट फॉर 526.4 सदी के दर से तय किया गया जो कि कम से कम पैसे के तौर पर ₹24567 का आंकड़ा बनेगा.
  • अगर बात 65 सो रुपए से ज्यादा और 9500 रुपए तब की बेसिक पेपर की जाए तो यहां 421.1% का DA रेट माना जाएगा. जोकि मिनिमम ₹34216 है.
  • एक तरफ़ जहा 9500 रुपये से ज्यादा की बेसिक पे पर 351.0 फीसदी का महंगाई भत्ता लागू होगा. जो अपने आप में 40,005 रुपये के बराबर होगा.
  • हाल ही में भारत सरकार के सभी एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट और मंत्रालयों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं,कि सभी  CPSEs के अधिकारियों पर इसको लागू कर दिया जाएगा. जारी notification के मुताबिक सभी CPSEs के एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल के लिए ये नियम लागू होगा.Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

#ProTip :- याद रहे अगर केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 23,500 रुपये प्रति माह है तो 42 फीसदी डीए के हिसाब से प्रतिमाह कुल महंगाई भत्ता 9,870 रुपये मिलता है लेकीन अगर DA rate 46 फीसदी हों जाती हैं, तो मिलने वाली रकम बढ़कर कुल 10,810 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने DA Latest News 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !