Digital India Internship Program 2023 : डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना, पात्रता,Online Apply…..!

Digital India Internship Program 2023 :- नमस्कार मित्रों आज हम आज के इस लेख में हम आपसे डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम 2030 के बारे में समूची बातचीत करने वाले हैं.जिसमें आपको इंटर्नशिप स्कीम 2023 योजना का उद्देश्य क्या है,इस योजना के लाभ क्या है तथा आवश्यक पात्र कौन होंगे..इसके साथ लगने वाले जरूरी कागजात,इंटर्नशिप स्कीम 2023 ऑनलाइन के लिए कैसे अप्लाई करें..इत्यादि सभी प्रश्नों के सीधे जवाब देने का प्रयास करेंगे..तथा इंटर्नशिप के लिए चयन की प्रक्रिया का क्या होगी और यह कब तक मिलेगा…तो चलिए शुरू करते हैं चर्चा….!

Digital India Internship Program 2023

Digital India Internship Program 2023
Digital India Internship Program 2023

अगर डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम की बात की जाए तो यह एक स्टूडेंट स्कीम है इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लागू किया गया इंटर्नशिप योजना है..इंटर्नशिप योजना और अनुभवी पर्यवेक्षक मेंटर के मार्गदर्शन में छात्र के लिए प्रत्यक्ष और व्यावहारिक कार्य अनुभव हासिल करने का एक अवसर प्राप्त हुआ है…जिसका उद्देश्य प्रैक्टिकल वर्क के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करना और कक्षाओं में अर्जित ज्ञान को व्यापार में लाना भी है..

दरअसल इस योजना को भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय तथा भारतीय छात्रों के लिए खोला गया है..जिसमें पिछली आयोजित डिग्री या प्रमाण पत्र परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त हुआ है,और पात्र छात्रों को वर्ष 2023 के लिए योजना ऑनलाइन आवेदन करने का सुअवसर प्राप्त हो सकेगा….!Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

Digital India Internship Program 2023 के फायदे क्या क्या है ?

Internship योजना 2023 के लिए कौन होंगे पात्र ?

अगर कोई भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और भारतीय छात्र जिन्होंने अंतिम आयोजित डिग्री या प्रमाण पत्र परीक्षा में कम से कम 60% अंक के साथ प्राप्त की हो वह इंटर्नशिप के लिए योग्य होंगे।

Internship में आवेदन करने के लिए लगने वाले दस्तावेज !

  • Sponsoring/Forwarding Institution से Recommendation Letter जहां आवेदक वर्तमान में नामांकित है।
  • जब CGPA में डिग्री हासिल करने के अंक प्राप्त होते हैं, तो संस्थान से एक पत्र प्रतिशत में रूपांतरण के लिए उपयोग किए जाने वाले सूत्र को बताता है।
  • पासपोर्ट आकार की फोटो (PNG , JPG फोटो )
  • डिजिटल प्रारूप में हस्ताक्षर (PNG , JPG फोटो )

इंटरनशिप में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आवेदक सबसे पहले URL http://meity.gov.in/schemes पर जाएं।
  • अब Digital India Internship Scheme पर क्लिक करें।
  • फिर Apply for Internship पर क्लिक करें।
  • उसके बाद एक आवेदक के रूप में खुद को पंजीकृत करें (यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं)।
  • फिर Apply for Service पर क्लिक करें या log in करें।
  • अब दिए गए User Name, Password और Captcha code दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, बाएं मेनू पर click on Apply for services पर क्लिक करें और फिर View services पर क्लिक करें।
  • फाइनली ‘Apply’ पर क्लिक करें…इस प्रकार आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।Read More :- EPFO Latest News: ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की बढ़ेगी अब Pension! सरकार ने दिया बड़ा बयान.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Digital India Internship Program 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !