EDLI Scheme Benefit 2023 : अब LWP होने पर मिलेगा !  7 लाख का ताबड़तोड़ फायदा, जानिए क्या कहते हैं नए नियम…!

EDLI Scheme Benefit 2023 :- क्या आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मेंबर है? तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की होने वाली है. ज़ाहिर तौर पर आपने Employees Deposit Linked Scheme के बारे में जरूर सुन रखा होगा. ऐसे में अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मेंबर है तो यह खबर आपके बेहद काम की होने वाली है. इस योजना के तहत अंश धारकों को 7 लाख रुपए तक मुफ्त की राशि अदा की जाती है. निश्चित तौर पर इस योजना का मकसद PF Account Holder की मृत्यु के पश्चात परिवार के सदस्य को वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराना है. तो चलिए पढ़ते हैं..पूरी खबर बिना लाग लपेट के…!

EDLI Scheme Benefit 2023

EDLI Scheme Benefit 2023

अगर आप नौकरी पेशा वाले हैं और PF Account Holder की श्रेणी में आते हैं. तो ऐसी स्थिति में आपको एंपलॉयर्स डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के बारे में समूची बात ठीक से पता होनी चाहिए.चुकीं इडली स्कीम ईपीएफओ की तरफ से चलाई जाने वाली एक ऐसी बीमा योजना है.जो पीएफ खाता धारकों को मुहैया कराई जाती है.आपकी जानकारी के लिए बता दें की इडली स्कीम की शुरुआत ईपीएफओ की ओर से 1976 में की गई थी.ऐसे में अगर किसी वजह से ईपीएफओ मेंबर की मौत हो जाए तो उसके परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने के दरमियान इसे मार्केट में लॉन्च किया गया.Read More :- EPFO update: अब बिना UAN नंबर के भी चेक कर सकते हैं PF खाते का बैलेंस, जानिए क्या है प्रोसेस.

जानिए क्या कहते हैं EDLI से जुड़े नए नियम !

  • नौकरी करने के दौरान अगर किसी कर्मचारी की बीमारी दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु हो जाती है. तो इडली को लेकर क्लेम ऑटोमेटिक किया जा सकता है.
  • ज़ाहिर तौर पर अगर ईपीएफओ मेंबर लगातार 12 महीने की नौकरी करता आ रहा है. तो कर्मचारी की मृत्यु के बाद नॉमिनी को कम से कम ढाई लाख रुपए का लाभ तो जरूर मिलेगा.
  • चुकी EDLI Scheme के तहत कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ है. ऐसे में कवरेज मृत कर्मचारी का जीवनसाथी अर्थात कुंवारी बच्चियों और नाबालिक बेटे बेटी लाभार्थी के तौर पर माने जाते हैं.
  • चुकी PF Account से पैसे निकालने के लिए Employer के पास जमा होने वाले फार्म के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर का फॉर्म 5-IF जमा करना होता है.Read More :- 7th CPC DA Hike Table : केंद्रीय कर्मचारियों की लॉटरी! DA बढ़ने से खाते में आई मोटी रकम; देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

EDLI Scheme के लिए कैसे करें Claim ?

अगर EPF Subscribers की असमय मौत हो जाती है. तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी इंश्योरेंस कवर के लिए क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए नॉमिनी की उम्र कम से कम 18 साल तो जरूर होनी चाहिए.18 साल से कम उम्र होने पर अभिभावक क्लेम कर सकते हैं. क्लेम करते समय मृत्यु का प्रमाण पत्र सक्सेशन सर्टिफिकेट जैसे कि डॉक्यूमेंट इत्यादि की आवश्यकता होती है.ऐसे में अगर दावा माइनर के अभिभावक की ओर किया जा रहा है. तो गार्जियनशिप सर्टिफिकेट और बैंक डिटेल्स इत्यादि भरना पड़ेगा.Read More :- LIC Pension Scheme 2022 : वरिष्ठ नागरिको की बल्ले – बल्ले ! अब सरकार देगी 18,500 रुपये महीना, पढ़िए खबर !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EDLI Scheme Benefit 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !