EPF Balance Check Update 2023 : पीएफ अकाउंट में कितने पैसे हैं जमा, फटाफट चेक कीजिए उमंग एप से, पढ़िए पुरी ख़बर..!

EPF Balance Check Update 2023 :- अगर आप पीएफ अकाउंट बैलेंस को चेक करना चाहते हैं. तो इस काम को अब आप घर बैठे बेहद आसानी से अपने छोटे से फोन के माध्यम से भी कर पाएंगे. चलिए जानते हैं. उन चार तरीकों के बारे में आप आसानी से PF Balance को अपने निर्धारित समय के अनुसार चेक कर सकते हैं.

आज की तारीख में देश में करोड़ों लोग अपनी सैलरी का एक हिस्सा प्रोविडेंट फंड में जमा करना कतई नहीं भूलते. ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. ऐसे में पीएफ खाते में जमा राशि पर मोदी सरकार ब्याज के नाम पर समय-समय पर राशियों की बढ़ोतरी कर कर्मचारियों की मनोदशा के साथ खेलने का कोई मौका नहीं छोड़ती.

60% PF के पैसे के निकासी कर्मचारी वर्ग अपने किसी भी इमरजेंसी कंडीशंस में कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप चेक करना चाहते हैं, कि आपके खाते में अब तक कुल कितनी राशि जमा हुई है. तो यह काम अब बेहद आसानी से हो सकेगा. तो चलिए इसी संबंध में आपकी जानकारी दुरुस्त कर दी जाए.

EPF Balance Check Update 2023

EPF Balance Check Update 2023

आज की डेट में अगर कोई व्यक्ति अपने इमरजेंसी के दौरान पीएफ खाते की निकासी करना चाहता है. तो उसे Missed Call का सहारा लेना होगा. जो वह अपने छोटे से फोन से कर सकता है. जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने  ! आज भी कई ऐसे लोग हैं. जिनका PF कटता है. उनमें से कई ऐसे लोग होते हैं. जिन्हें या पता ही नहीं होता कि आखिरकार उनके खाते में अब कितने पैसे बचे? अगर आप भी इसी समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो आज हम आपकी मदद करेंगे इसी संबंध में. इसके लिए आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पर भी घूमने की कोई आवश्यकता नहीं.Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

Missed Call के जरिए चेक करें PF Balance

PF Account का बैलेंस चेक करने के लिए आप केवल मिस्ड कॉल के जरिए हेल्प ले सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 मिस्ड कॉल करना होगा. इसके कुछ ही मिनट बाद आपके मोबाइल पर पीएफ अकाउंट में जमा राशि की जानकारी आपको मिल जाएगी.

सबसे जरूरी काम की बात यह है कि पीएफ अकाउंट बैलेंस मिस्ड कॉल के जरिए आप यह पता कर सकते हैं, कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव है या नहीं. अगर नहीं है तो फटाफट कर ले इसके अलावा उन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का भी जुदा होना जरूरी है.Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

SMS के जरिए चेक करें Bank Balance !

अगर आप चाहे तो मिस्ड कॉल के अलावा एसएमएस के जरिए भी पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN Number टाइप करना होगा. इसके बाद कुछ मिनट में आपके खाते में जमा राशि भेज दी जाएगी.

Umang App के जरिए पता करें बैलेंस !

ऐसे में अगर आप चाहे तो उमंग एप के जरिए भी पीएफ अकाउंट के बैलेंस की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको उमंग एप को फटाफट डाउनलोड कर लेना होगा.इसके तुरंत बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.इसके बाद जो सर्विसेज वाले विकल्प का चुनाव करने के पश्चात ही ईपीएफओ वाले ऑप्शन में जाकर व्यू पासबुक को फटाफट सेलेक्ट कर ले. अब यहां UAN Number और ओटीपी दर्ज करें. तथा आपके खाते में जमा राशि की जानकारी फटाफट मिल जाएगी.Read More :- GST on Sales Update : 1 करोड़ रूपया जीतने का शानदार मौका, सितंबर महीने में होगी सिर्फ चांदी चांदी…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPF Balance Check Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !