GST on Sales Update : 1 करोड़ रूपया जीतने का शानदार मौका, सितंबर महीने में होगी सिर्फ चांदी चांदी…!

GST on Sales Update :- जी हां दोस्तों मोदी सरकार की ओर से 1 सितंबर को “मेरा बिल मेरा अधिकार” योजना लॉन्च करने का ऐलान करने जा रही है. क्योंकि 1 सितंबर से 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में “मेरा बिल मेरा अधिकार” Invoice Incentive Scheme की शुरुआत हो जाएगी.

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की ओर से यह योजना जिसका उद्देश्य ग्राहकों को हर बार खरीदारी करने पर बिल मांगने की ओर प्रेरित करना है.इसकी शुरुआत असम गुजरात और हरियाणा राज्यों में तथा केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो पुडुचेरी दमन दीप दर और नगर हवेली में शुरू हो जाएगी. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के…!

GST on Sales Update

GST on Sales Update

CBIC ने ट्वीट कर बताया कि इनवॉइस इंसेंटिव स्कीम जीएसटी चालान अपलोड करने पर नगद पुरस्कार अर्जित करने का शुभ मौका प्रदान करती है. क्योंकि वस्तु एवं सेवा कर पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं द्वारा उपभोक्ताओं को जारी किए गए सभी चलानो अर्थात मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए पात्र मानेगा. इसके तहत मासिक और त्रैमासिक ड्रॉ निकाला जाएगा तथा विजेता ₹10000 से एक करोड रुपए तक इनाम पुरस्कार के लिए पात्र माना जाएगा.Read More :- PPO Number Update 2023 : बहुत जरूरी हैं  EPFO का यह नंबर, जानिए कैसे मिलेगा दुबारा..

लकी ड्रा के लिए विचार किए जाने वाले इनवॉइस का न्यूनतम खरीद मूल्य ₹200 पर व्यक्ति तथा 1 सितंबर से शुरू होने वाले महीने में अधिकतम 25 इनवॉइस अपलोड किया जा सकता है.जाहिर तौर पर मेरा बिल मेरा अधिकार मोबाइल एप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जाएगा. अब चुकीं अपलोड किए गए इनवॉइस में विक्रेता का GSTIN नंबर, Invoice number भुगतान की गई राशि और कर राशि होनी चाहिए ऑलरेडी.Read More :- EPS Pension Increase : EPFO सब्सक्राइबर को मिली इतनी बड़ी खुशखबरी, 333% बढ़ी EPS पेंशन

GST Bill b2b मोड पर करेगा काम !

इस योजना की संकल्पना इस प्रकार की गई है कि नागरिकों और उपभोक्ताओं को वस्तुओं या सेवाओं की बिजनेस टु कस्टमर( B2C) मूड में खरीदारी करते समय विक्रेता से वास्तविक इनवॉइस मांगने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. चुकी उपभोक्ता अपनी खरीदारी का बिल मांगे लगेंगे तो ऐसे में उन कारोबारी पर अंकुश ऑलरेडी लगाया जा सकेगा. जो बिना जीएसटी बिल भर टैक्स बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

मसल इस योजना के जरिए आम लोगों को मोबाइल ऐप पर जीएसटी चलाना अपलोड करना तथा सरकार की ओर से इनाम देना इत्यादि शामिल होगा. ताकि लोगों में दुकानदार से बिल लेने की आदत ऑटोमेटिक बनी रहे.Read More :- PPO Number Update 2023 : बहुत जरूरी हैं  EPFO का यह नंबर, जानिए कैसे मिलेगा दुबारा..

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने GST on Sales Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !