EPF Calculator : ₹25 हजार बेसिक सैलरी और 30 साल की उम्र पर कितना बनेगा आपका रिटायरमेंट फंड, ये रहा कैलकुलेशन…

EPF Calculator :- जो कि सरकार की ओर से हर साल ईपीएफ की ब्याज दरें तय की जाती है..ऐसे में वित्त वर्ष 2022 देश के लिए 8.1% सालाना ब्याज दर तय की गई..आपको बता दें कि ईपीएफ एक ऐसा अकाउंट है जिसमें रिटायरमेंट तक धीरे-धीरे बड़ा कॉपर्स बन ही जाता है..ऐसे में अगर आप ईपीएफ के पैसों को बिना समय-समय पर विड्रोल किए रिटायरमेंट तक रखेंगे तो आपको अच्छा खासा फंड तैयार होकर मिल जाएगा…. इपीएफ कैलकुलेटर के संबंध में आपसे थोड़ी चर्चा किए लेते हैं…

EPF Calculator

EPF Calculator
EPF Calculator

अब चुकी निजी क्षेत्र में काम करने वाले सैलरीड कर्मचारियों को रिटायरमेंट बेनिफिट के लिए एम्पलाई प्रोविडेंट फंड यानी ईपीएफ एक दमदार स्कीम नजर आता है…ऐसे में संगठित क्षेत्र में कर्मचारियों के इपीएफ अकाउंट में कर्मचारी और कंपनी यानी कंपनी दोनों तरफ से कंट्रीब्यूशन देती है,और यह कंट्रीब्यूशन बेसिक सैलेरी प्लस DA का 12-12 प्रतिशत होता है..

अब चुकी सरकार की ओर से हर साल आईपीएल की ब्याज दरें तय की जाती है..ऐसे में वित्त वर्ष 2022 23:00 के लिए 8.1% सालाना ब्याज दर तय की गई है…आपको बता दें कि ईपीएफ एक ऐसा अकाउंट है…जिसमें रिटायरमेंट तक धीरे-धीरे बड़ा Copers आसानी से बन ही जाता है।Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

अब 25000 बेसिक सैलेरी पर मिलेगा रिटायरमेंट फंड भी !

मान लीजिए अगर आप की बेसिक सैलरी महंगाई भत्ता मिलाकर ₹25000 हैं,और आपकी उम्र 30 साल है..तो रिटायरमेंट की आपकी उम्र 58 साल होगी..निश्चित तौर पर पीपीएफ कैलकुलेटर के मुताबिक अगर बात की जाए,तो आपकी रिटायरमेंट तक ईपीएफ पर सालाना ब्याज 8.1% मिलता है..साथ ही हर साल औसत सैलरी ग्रोथ 10% रहती है…तो रिटायरमेंट पर आपके पास संभावित 1.8 करोड़ का फंड बन सकता है…ऐसे में स्कीम में 58 साल तक ही कंट्रीब्यूशन करने के Chances रहते हैं।Read More :- EPFO Update: पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर! आयोग द्वारा पेंशन वेतन की होगी समीक्षा! एक साथ होगा पेंशन वेतन का भुगतान!

ऐसे करें ईपीएफ का कैलकुलेशन !

  • basic salary+DA= ₹25,000
  • Present age = 30 साल
  • retirement age = 58 साल
  • employee monthly contribution= 12 फीसदी
  • employer monthly contribution = 3.67 फीसदी
  • interest rate on EPF = 8.1 फीसदी सालाना
  • annual salary growth = 10 फीसदी
  • maturity fund on Age of 58= 1.68 करोड़ (इम्‍प्‍लॉई कंट्रीब्‍यूशन 50.51 लाख और एम्‍प्‍लॉयर कंट्रीब्‍यूशन 16.36 लाख रुपये रहा. कुल कंट्रीब्‍यूशन 69.87 लाख रुपये रहा.)Read More :- EPFO: आप भी अब खुद बना सकेंगे अपना यूएएन नंबर, जानिए आसान स्टेप्स

जानिए PF पर कैसे किया जाता है ब्याज का कैलकुलेशन ?

दरअसल पीएफ अकाउंट में हर महीने जमा पैसे यानी मंत्री रनिंग बैलेंस के आधार पर ब्याज की गणना की जाती है,लेकिन इसे साल के आखिर में जमा किया जाता है.. .ईपीएफओ कि नियमों की मानें तो चालू वित्त वर्ष की आखिरी तारीख को बैलेंस राशि में से साल भर में अगर कोई राशि निकाली गई है…तो उसे घटाकर 12 महीने का ब्याज निकाला जाता है..हमेशा EPFO खाते का ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस लेता है…ऐसे में इसका आकलन करने के लिए मंथली रनिंग बैलेंस को भी ऐड किया जाता है,और ब्याज के रेट भागा 1200 से गुना कर दिया जाता है।Read More :- Pension scheme: जल्द ही फिर से लागू हो सकती है पुरानी पेंशन स्कीम, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा OPS का लाभ।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPF Calculator के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !