EPF Insurance death claim : 7 लाख का मिलेगा बीमा ! जानिए कैसे किया जाता है क्लेम अमाउंट का कैलकुलेशन..?

EPF Insurance death claim :- क्या आपको पता है? EPFO अपने सभी मेंबर्स को बिल्कुल फ्री में ₹700000 का जीवन बीमा पॉलिसी प्रोवाइड करता है और यह बीमा एकदम फ्री होता है. जानिए इस बीमा राशि को किस तरह से कैलकुलेट किया जाता है और क्या है उसका लेटेस्ट तरीका..

चुकीं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी सदस्य इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं. ऐसे में इस इंश्योरेंस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ करने के बिल्कुल आवश्यकता नहीं. ऐसे में अगर किसी ईपीएफओ सदस्य की समय से पहले मौत हो जाती है. तो नॉमिनी बीमा के लिए दावा ठोक सकते हैं.तो चलिए जानते हैं इस सुविधा से जुड़े जरूरी नियम….!

EPF Insurance death claim

EPF Insurance death claim

दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सभी मेंबर्स को जीवन बीमा की सुविधा प्रदान करता है. इस सुविधा को अधिकतम ₹700000 तक का बीमा प्रदान किया जाता है. ईपीएफओ की इस इंश्योरेंस स्कीम को एंपलॉयर्स डिपॉजिट इंश्योरेंस यानि EDLI के नाम से जानते हैं.

चुकी इस स्कीम की शुरुआत 1976 में की गई थी.ऐसे में अगर आप भी नौकरी पेशा है और ईपीएफओ के मेंबर हैं तो आपको इस स्कीम के बारे में समूची बात जान लेनी चाहिए. तो चलिए बताते हैं,कि किस स्थिति में इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है और इसमें क्लेम अमाउंट की कैलकुलेशन कैसे घर बैठे की जा सकती है.Read More :- EPFO Withdrawal Rules 2023 : पीएफ अकाउंट होल्डर शादी के लिए आसानी से निकाल सकते हैं पैसा,7 मामलों पर बनेगी बात…!

जानिए कैसे किया जाता है Claim Amount Calculation ?

तो चलिए हम आपको बताया कि ₹700000 तक का मुफ्त बीमा देने वाली इस स्कीम में क्लेम अमाउंट के लिए पर्चा कैसे भरा जा सकता है. अब चुकी यह सवाल आपके मन में भी होगा ऐसी मैं आपको बता दे कि यह 12 महीने की बेसिक सैलरी तथा महंगाई भत्ते पर निर्भर करती है.आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इंश्योरेंस कवर का क्लेम आखिरी बेसिक सैलरी+ DA का 35 गुना होगा. इसी के साथ क्लीन करने वाले कर्मचारियों को 1,75,000 तक की बोनस राशि का भुगतान भी किया जाता है.

उदाहरण के तौर पर अगर मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की आखिरी 12 महीने की Basic Salary + DA अगर 15000 रुपए है. तो ऐसे में Insurance Claim Amount  (35 x 15,000) + 1,75,000= 7,00,000 रुपए होगा. ये तो Confirm मानिए आप. Read More :- PM Awas Yojana Update 2023 : EWS कैटेगरी वालों की निकली खुसखबरी ! 6 लाख सलाना आमदानी वालों की लगी लॉटरी…

EDLI से जुड़े ज़रूरी नियम !

  • ऐसे में नौकरी करने के दौरान अगर कर्मचारी की बीमारी दुर्घटना यह स्वाभाविक मृत्यु हो जाए तो EDLI Scheme को लेकर क्लेम किया जा सकता है.
  • ईपीएफओ सदस्य केवल इडली योजना के द्वारा तब तक ही कवर प्रोवाइड कर सकता है जब तक कि वह नौकरी करता है नौकरी छोड़ने के बाद उसके परिवार उत्तराधिकारी नॉमिनी इसका क्लेम नहीं कर पाएंगे.
  • ऐसे में अगर ईपीएफओ मेंबर लगातार 12 महीनों से नौकरी करता रहा है तो कर्मचारी की मृत्यु के बाद नॉमिनी को कम से कम ढाई लाख रुपए तक का लाभ तो आराम से मिलेगा.
  • EDLI स्कीम के तहत कोई नॉमिनेशन हुआ है या नहीं तथा Coverage मृत कर्मचारी या जीवनसाथी कुंवारी बच्चियां और नाबालिग बेटे बेटी को लाभार्थी माना जाता है.
  • इसके साथ पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए एंप्लॉय के पास जमा होने वाले फॉर्म के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर का फॉर्म 5 IF भी जमा करना होता है.जिसका सत्यापन नियोक्ता के द्वारा किया जाता है. Read More :- PM Awas Yojana Update 2023 : EWS कैटेगरी वालों की निकली खुसखबरी ! 6 लाख सलाना आमदानी वालों की लगी लॉटरी…

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPF Insurance death claim के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !