EPFO Withdrawal Rules 2023 : पीएफ अकाउंट होल्डर शादी के लिए आसानी से निकाल सकते हैं पैसा,7 मामलों पर बनेगी बात…!

EPFO Withdrawal Rules 2023 :- अब चुकीं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारियों के पीएफ खाते को मैनेज करता है..ऐसे में संगठित सेक्टर में काम कर रहे लोगों को वित्तीय सुरक्षा देने का भी काम इसी का है..आपको बता दें कि ज्यादातर किसी व्यक्ति के रिटायर होने के बाद पीएफ का पैसा मिलता है,हालांकि कुछ शर्तों में व्यक्ति अपने पीएफ खाते से कुछ पैसा निकाल भी सकता है।

क्योंकि सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 8.1% की ब्याज दर तय की है..ऐसे में PF में जमा पैसे को आप आसानी से जरूरत के समय निकाल सकते हैं…आपको बता दें कि वे सदस्य अपनी शादी के लिए फंड से एडवांस निकासी भी कर सकते हैं…तो चलिए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

EPFO Withdrawal Rules 2023

EPFO Withdrawal Rules 2023
EPFO Withdrawal Rules 2023

ज्यादातर लोगों का यही प्रश्न रहता है,कि पीएफ फंड से कितनी निकासी की जा सकती है..ईपीएफओ के अनुसार सदस्य अपने फंड में ब्याज समेत जमा राशि का 50% हिस्सा निकाल सकते हैं..ऐसे में शर्त यह है कि भविष्य निधि के 7 वर्ष की सदस्यता आपके पास मौजूद होनी चाहिए..साथ ही विवाह और शिक्षा के लिए 3 बार से अधिक अग्रिम निकासी नहीं की जा सकती…Read More :- PM Kisan की 13वीं क‍िस्‍त की तारीख अभी से हुई तय ! फटाफट न‍िपटा लीज‍िए यह जरूरी काम।

ऐसे में आप आसानी से घर बैठे पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं आपको बता देंगे ईपीएफओ के मुताबिक ऑनलाइन केवल 72 घंटे के दौरान पैसे की निकासी की जा सकती है अब क्योंकि इसका ऑनलाइन प्रोसेस भी बेहद आसान है,तो फिकर किस बात की…तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सी शर्ते हैं,जिसके आधार पर पीएफ से पैसे की निकासी की जा सकती है।Read More :- UP Elections 2022: What is the reason Mathura is predicted to gain prominence during the next elections?

1-बेरोजगारी के मामले में की जा सकती है निकासी !

यदि पीएफ खाता वाला कोई भी व्यक्ति बेरोजगार है,और 1 महीने से अधिक समय तक नौकरी नहीं कर रहा है,तो वह अपना पीएफ का पैसा निकाल सकता है,ऐसे में अगर एक महीने तक नौकरी नहीं है,तो आप अपने पूरे पैसे का 75% भी निकाल सकते हैं।

2-पढ़ाई के नाम पर कर सकते हैं पैसे की निकासी !

दसवीं से ऊपर के बच्चों के पढ़ाई हायर एजुकेशन और प्रोफेशनल कोर्स के लिए पीएफ का 50% पैसा निकाला जा सकता है..बस इस मामले में सर दिया है कि पीएफ खाते में 7 साल तक योगदान लगातार किया जाना चाहिए। Read More :- EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जारी किया गया अलर्ट, किसी के साथ शेयर ना करें अपनी जानकारी

3-विवाह के लिए भी हो सकती है पैसे की निकासी !

अपने बेटे या बेटी की शादी के लिए 50% तक पैसा निकाला जा सकता है..ऐसे में अपने भाई या बहन की शादी के लिए भी अगर पैसा निकाला गया,तो शर्त यह है कि पीएफ खाते में 7 साल तक लगातार योगदान किया जाता रहे।

4-विकलांगता की वजह से कर सकते हैं पैसे की निकासी !

सभी विकलांग व्यक्ति की मशीन या उपकरण के जरिए 6 महीने की बेसिक सैलरी पर तक का पैसा निकाला जा सकता है, जिसका मकसद है…परिवार के लिए वित्तीय परेशानी को कम करना।

5-मेडिकल खर्च के लिए पीएफ की निकासी संभव है !

एक पीएफ या ईपीएफ खाताधारक बीमारी के इलाज के लिए बीएफ से पैसा निकाल सकते हैं..इसी के साथ आप अपने 6 महीने की बेसिक सैलरी जितना पैसा भी निकाल पाएंगे। Read More :- EPFO Trending News 2022-23 : पीएफ अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर अब घर बैठे करवाएं चेंज, ये रहा तरीका !

6-लोन चुकाने के लिए निकाल सकते हैं पैसा !

लोग अपने होम लोन को चुकाने के लिए पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं इस मामले में अपनी 36 महीने की बेसिक सैलरी जितना पीएफ पैसे की निकासी संभव है..निश्चित तौर पर इस मामले में शर्त यह है कि पीएफ खाते में 10 साल तक योगदान किया जाना चाहिए।

7-मकान जमीन तथा घर की मरम्मत से संबंधित कामों में हो सकती है निकासी।

अगर आप चाहे तो घर या मकान खरीदने के लिए पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं। इसी के साथ आप घर की मरम्मत के लिए भी ब्याज का पैसा निकाल सकते हैं तथा 12 महीने की बेसिक वेतन और महंगाई भत्ते जितना पैसे की निकासी कर सकते हैं। Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Withdrawal Rules 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !