EPF Interest Calculation Update : 8.15% से कितना बढ़ेगा पैसा ! ये रहा सबसे आसान कैलकुलेशन, पढ़िए खबर…!

EPF Interest Calculation Update :- हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से बोर्ड CBT ने वित्त वर्ष 2022 23 के लिए मार्च 2023 में EPF Account पर 8.15% ब्याज दर तय कर दिया है.इसके बाद जुलाई 2023 में वित्त मंत्रालय की ओर से इसकी मंजूरी भी मिल गई.निश्चित तौर पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 के दौरान ब्याज दर को 0.05% बढ़ाकर 8.15% पर फिक्स कर दिया गया था.जुलाई के महीने में वित्त मंत्रालय की ओर से इसके लिए मंजूरी भी मिल गई.निश्चित तौर पर अगस्त के अंत तक provident fund account में ब्याज क्रेडिट होना भी शुरू हो जाएगा.

EPF Interest Calculation Update 2023

EPF Interest Calculation Update

आज की तारीख में देश के 6.5 करोड़ Subscribers के खाते में पैसा पहुंचने लगा है.लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके खाते में कितना ब्याज आएगा. इसका तरीका अब जानना बेहद आसान हो गया है.यानी अब एक छोटा सा फार्मूला आपको बताएगा खजाने का ज्ञान.

निश्चित तौर पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से बोर्ड सीबीटी ने वित्त वर्ष 2022- 23 के लिए मार्च 2023 में इपीएफ अकाउंट पर 8.15% ब्याज दर तय किया है.इसके ठीक बाद जुलाई 2023 में वित्त मंत्रालय ने इसकी मंजूरी मिल गई.निश्चित तौर पर प्रोविडेंट फंड पर पहले के मुकाबले अब ब्याज दर को बढ़ाया जाएगा.ज़ाहिर तौर पर वित्त वर्ष 2021 22 के लिए ही पीएफ अकाउंट के मद्देनजर 8.10% ब्याज दर मिल रहा था. Read More :- PPO Number Update 2023 : बहुत जरूरी हैं  EPFO का यह नंबर, जानिए कैसे मिलेगा दुबारा..

2023 में सैलरी से EPF कटने का क्या है पूरा फार्मूला ?

जाहिर तौर पर इपीएफ एक्ट पर नजर डाला जाए तो किसी भी कर्मचारी की बेसिक पे और महंगाई भत्ते का 12% हिस्सा पीएफ खाते में जमा होता है.ऐसे में कंपनी की ओर से कर्मचारियों के पीएफ खाते में 12% का योगदान ऑटोमेटिक जमा होगा.क्योंकि कंपनी वाले कंट्रीब्यूशन में से 3.67% ईपीएफ खाते में क्रेडिट किया जाता है.वहीं अगर आपको 8.33% पैसे की आंकड़े का हिसाब किताब बताएं तो वह पेंशन स्कीम में जमा हो जाएगा. Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

2023 में ब्याज से आपको कितना मिलेगा फायदा – EPF Interest Calculation Update

तो चलिए अब बात करते हैं. ईपीएफ ब्याज के कैलकुलेशन की जिससे आप एक एग्जांपल के थ्रू समझ सकते हैं.मान लीजिए आपके खाते में कुल ₹1000000 है तो पिछले वित्त वर्ष में आपको 8.10% ब्याज के हिसाब से ₹81000 मिले थे.

वहीं अगर इपीएफ इंटरेस्ट रेट को बढ़ाकर 8.15% कर दिया जाए तो इस स्थिति में 1000000 रुपए पर ₹81500 का लाभ मिल सकेगा.चुकी 0.05% ब्याज बढ़ने से आपको ₹500 ब्याज का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल सकता है.वही अगर बात करें ₹500000 आपके खाते में जमा है तो उस स्थिति में पूरे 1 साल में आपको ₹40750 का अलग से ब्याज भुगतान का लाभ मिलेगा. यानी आपको सीधे तौर पर ₹250 का फायदा हुआ.Read More :- EPFO Trending News 2022-23 : खुशखबरी ! मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भेजी मोटी रकम, ऐसे करें चेक !

जानिए कैसे चेक करें अपना EPF Balance ?

  • इपीएफ बैलेंस को घर बैठे चेक करने के लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है. जैसे की Umang App के द्वारा EPF Portal के द्वारा या मोबाइल फोन से SMS के द्वारा भी…!
  • आवेदक सबसे पहले EPFO Portal (www.epfindia.gov.in) पर जाएं.
  • उसके बाद EPassbook वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • – फिर नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन करें.
  • – अब लॉग इन करने के बाद Passbook के लिए member I’d वाले ऑप्शन का चुनाव करें.
  • अब आपको PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे आप फटाक से डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर अगर आप चाहे तो https://passbook.epfindia.gov.in/ पर डायरेक्ट पासबुक एक्सेस कर सकते हैं. Read More :- 7th CPC New Update : हो गया कंफर्म !  46% मिलेगा महंगाई भत्ता, New AICPI-IW आंकड़ा क्‍या दे रहा संकेत…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPF Interest Calculation Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !