PPO Number Update 2023 : बहुत जरूरी हैं  EPFO का यह नंबर, जानिए कैसे मिलेगा दुबारा..

PPO Number Update 2023 :- क्या भी पेंशन धारी है? तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. हाल ही में EPFO ने पेंशन देने के लिए पेंशन पेमेंट ऑर्डर यानि PPO नंबर जारी कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भविष्य में पेंशन प्राप्त करने हो या पेंशन से जुड़ी कोई शिकायत अथवा जीवन प्रमाण पत्र जमा करना हो. तो यह PPO Number बेहद काम आता है. इसके बिना आप को पेंशन मिलना मुश्किल हो जाएगा. 12 डिजिट वाले इस PPO Number की Pension से जुड़े तमाम कामों में बहुत जरूरत पड़ती है. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में.

PPO Number Update 2023

PPO Number Update 2023

अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं. तो आपके अकाउंट में हर महीने ईपीएफओ की ओर से कंट्रीब्यूशन आता होगा. ऐसे में निश्चित है कि आपको पीपीओ नंबर के बारे में ठीक से पता हो. Pension के कामों में इस नंबर की आवश्यकता तो पड़ती ही है. इसके अलावा हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करते समय भी PPO Number की आवश्यकता EPFO Office में पड़ती है. क्या आपका भी PPO Number खो गया है. तो चलिए जानते हैं, कि कैसे आप इसे दोबारा हासिल कर सकते हैं.Read More :- Employees Old Pension Scheme: क्या बंद हो जाएगी पुरानी पेंशन योजना?कर्मचारियों को चौंकाने वाली खबर, OPS पर आयोग की बड़ी आपत्ति, देखें पूरी खबर!

जानिए कैसे मिलेगा खोया हुआ PPO नंबर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईपीएफओ की ओर से रिटायरमेंट के ठीक बाद कर्मचारियों को 12 अंकों का पीपीओ नंबर दिया जाता हैं. ऐसे में अगर किसी कारण बस आपका पीपीओ नंबर खो गया है या आप भूल गए हैं. तो अपने बैंक अकाउंट नंबर या फिर पीएफ नंबर की मदद से इसे आसानी से दोबारा प्राप्त कर सकते हैं. या अगर आप चाहे तो यह काम घर बैठे ऑनलाइन भी हो सकता है.Read More :- Investment Tips 2022-23 : पहली बार कर रहे हैं निवेश तो रिस्क और रिटर्न देखकर लगाए पैसा, अपनाए ये 5 टिप्स !

PPO Number को दुबारा पाने का ये रहा Online तरीका !

#ProTip :- याद रखें, PPO  Number की आवश्यकता विभिन्न समस्याओं को सुलझाने में पड़ सकता है,जैसे कि PF Account को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने जैसे कामों में..

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PPO Number Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !