EPF Passbook not Working : 2023 में ईपीएफओ की पासबुक सेवा हुई दूसरी बार ठप, परेशान लोगों ने किया शिकायत…!

EPF Passbook not Working :- क्या आपको पता है??…ईपीएफओ की पासबुक सेवा पिछले कुछ दिनों से बिल्कुल ठप पड़ी हुई है..अब तो इसको लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी भी साझा कर दी है..निश्चित तौर पर खाताधारक या शिकायत कर रहे हैं कि वे पिछले कुछ दिनों में अपनी ईपासबुक प्राप्त नहीं कर पाए..

इसी में से किसी एक खास यूजर्स का कहना है..कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट और उसके उमंग एप्लिकेशन की विशेषताएं वर्तमान में काम नहीं कर रहीं.. हाल ही में कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी भी साझा की है..तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में….!

EPF Passbook not Working

EPF Passbook not Working

आपको बता दें कि पासबुक एक ऐसा दस्तावेज है..जिसमें आपकी ईपीएफ और EPS खातों के बारे में समूची जानकारी मौजूद रहती है..एक तरफ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने रकम जमा कराने वाले सदस्यों से माफी मांग ली है…और कहा है कि संबंधित टीम स्थिति की जांच कर रही है…

ऐसे में सुधार के लिए कुछ समय प्रदान किया जाए और जिन लोगों ने ईपीएफओ के ट्विटर पेज को शिकायत के साथ टाइप किया..तो ईपीएफओ ने तुरंत जवाब दिया..कि स्थिति को जल्दी ठीक कर लिया जाएगा ऐसे में धैर्य बनाए रखें…Read More :- EPFO Higher Pension Option : 2023 में कर्मचारियों को ऑप्शन चुनने में आ रही दिक्कत..जानिए क्या है सर्कुलर में खास…!

जानिए क्या है E-Passbook के समूचे फायदे ?

आपको बता दें कि ईपीएफओ की पासबुक एंप्लॉय और एंप्लॉय दोनों द्वारा कर्मचारियों के ईपीएफ और कर्मचारी पेंशन योजना यानी इस अकाउंट में किए गए लेनदेन के बारे में समुचित जानकारी प्रदान करता है..ऐसे में पासबुक में मासिक योगदान की जानकारी के साथ-साथ ब्याज की भी जानकारी मौजूद रहती है..जिसे आप मिस कॉल ईपीएफओ उमंग एप ईपीएफओ पोर्टल देकर एसएमएस के जरिए अपना ईपीएफ बैलेंस आराम से चेक कर सकते हैं….! Read More :- EPFO Payroll Data Update 2023 : महिला मेंबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी ! ईपीएफओ से जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जुड़े..…..!

आवेदक ऐसे चेक करते हैं अपना बैलेंस Online !

Note :- याद रहे ईपीएफओ एक सरकारी अधिवेशन संगठन है..जो भारत के संगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक वरदान की भांति काम करता है..इसके अंतर्गत एक अनिवार्य अंशदाई भविष्य निधि योजना पेंशन योजना और बीमा योजना के प्रबंधन में केंद्रीय बोर्ड की सहायता करता है..

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPF Passbook not Working के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- Life Certificate Last Date 2022 : मात्र 6 दिन बाकी ! जल्दी से निपटा लें यह जरूरी काम, नहीं तो अटक जाएगी Pension….