EPFO Calculation : हो गया बेहद आसान ! Pension +EDLI को Calculate करना.. ये रहा सबसे आसान तरीका..!

EPFO Calculation :- ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स को एक खास प्रकार की सुविधा मुहैया कराता है.जिसके तहत सब्सक्राइबर सपने डिपॉजिट पर और टोटल निवेश पर कितना पेंशन प्राप्त कर सकेंगे तथा EDLI का उनको कितना लाभ मिलेगा. इसकी समुचित जानकारी मौजूद रहती है.

क्या आपको पता है प्रोविडेंट फंड एक सोशल सिक्योरिटी इन्वेस्टमेंट टूल है. जिसका संचालन एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानि EPFO करता हैं. रिटायरमेंट के लिए कॉरपस तैयार करने से लेकर निवेश के लिए एक पॉपुलर माध्यम के तौर पर उभरता जा रहा है.

आपको एक और बात जानकर आश्चर्य लगेगा कि PF में निवेश करना आपके परिवार को भी सुरक्षा प्रदान कर सकता है.इसमें एक स्कीम है जिसका नाम है. EDLI (Employee’ Deposit Linked Insurance) जिसके तहत PF Member की असमय मृत्यु होने पर उसके Nominee को ₹700000 का इंश्योरेंस बेनिफिट दिया जाता है. तो चलिए PF के संबंध में आपकी जानकारी दुरुस्त कर देते हैं

EPFO Calculation :-: EDLI Calculator

EPFO Calculation
  • आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें.
  • अब डैशबोर्ड पर ऑनलाइन सर्विसेज टैब के अंदर आपको EDLI & Pension Calculator का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें
  • इसके तुरंत बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.जिसके बाद आपको बॉक्स में दो ऑप्शन दिखेंगे. EDLI Benefit Calculator और Pension Calculator वाला.
  • अब EDLI Benefit Calculator के भीतर आपको ईपीएफओ मेंबर के मृत्यु की तारीख एवरेज प्रोग्रेसिव बैलेंस और मृतक के पिछले 12 महीने की एवरेज सैलरी की जानकारी देनी होगी.
  • अब डिटेल्स को Fill करने के बाद show Updated Calculation पर क्लिक करें, तब जाकर आपको EDLI बेनेफिट्स का Approx पता चल जाएगा.Read More :- EPFO Pension New Rule : 34 साल लगातार सरकारी नौकरी करने के बाद ₹18857 मिलेगा पेंशन..!

जानिए कैसे करते हैं पेंशन का कैलकुलेशन : (Pension Calculator)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेंशन केलकुलेटर का इनिशियल प्रोसेस वही है. जो EDLI Calculator का है. ऐसे में हम आपको Pension Calculator के पेज तक आने के बाद का प्रोसेस अब बताने जा रहे हैं.

  • सबसे पहले आवेदक अपना डेट ऑफ बर्थ डालें. इसके साथ अपने नौकरी ज्वाइन करने छोड़ने इत्यादि की असली वजह को फील करें.इसके बाद Show/Update details पर फटाफट क्लिक कर दें.
  • इसके ठीक बाद सिस्टम पर आपको 58 साल की उम्र पूरी होने की तारीख तथा पेंशन के लिए 50 साल की उम्र और मंथली पेंशन अमाउंट के लिए पेंशन स्टार्टिंग डेट कैलकुलेट करके दिखा दिया जाएगा.
  • आप केलकुलेटर में पेंशन स्टार्टिंग डेट और पेंशन के लिए सैलरी डालकर Show/Update details पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार सिस्टम में आपको Monthly Pension Amount दिख जायेगा. Read More :- EPFO Payroll Data Update 2023 : महिला मेंबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी ! ईपीएफओ से जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जुड़े..…..!

EDLI Benefits और Pension Calculate करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Calculation के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !