Passport New Rules Update 2023 : DigiLocker का इस्तेमाल हुआ जरूरी, ऐसे करना होगा Apply, पढ़िए खबर…!

Passport New Rules Update 2023 :- भारत सरकार ने नए पासपोर्ट बनवाने वाले आवेदकों के लिए डिजिलॉकर के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया है. इससे आवेदकों को भी आसानी होगी.जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक हूं तू सुना आपने अगस्त यानी आज से ही इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए पासपोर्ट एप्लीकेशन प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया जाएगा.

निश्चित तौर पर अब नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने हेतु ट्रेवल्स को जरूरी डॉक्यूमेंट अर्थात डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर अपलोड करना होगा.चुकी एक बार डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के ठीक बाद एप्लीकेंट्स अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन ऑफिशल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सबमिट करवा पाएंगे. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के..!

Passport New Rules Update 2023

Passport New Rules Update 2023

एक तरफ जहां मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर एप्लीकेंट्स की ओर से डीजी लॉकर के जरिए अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की बात सामने आती है. तो उन्हें एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान ओरिजिनल फिजिकल कॉपी लाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.उनके इस कदम से पासपोर्ट एप्लीकेशन प्रोसेस के टाइम और एफिशिएंसी में भी बेहतरी की उम्मीद की जा सकती है.Read More :- PPO Number Update 2023 : बहुत जरूरी हैं  EPFO का यह नंबर, जानिए कैसे मिलेगा दुबारा..

क्या होता है DigiLocker?

हमारे बहुत सारे साथी इस प्रश्न की अभिलाषा में बैठे होंगे कि आखिरकार DigiLocker है क्या? हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा उपलब्ध कराई गई एक डिजिटल वॉलेट है.

इसमें यूजर सरकारी डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट को सुरक्षित तरीके से स्टोर तथा एक्सेस कर सकते हैं.निश्चित तौर पर मंत्रालय की ओर से अब ऑनलाइन आवेदन जमा करने हेतु डिजिलॉकर के जरिए आधार डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल की अनुमति भी दे दी गई है.Read More :- EPFO Trending News 2022-23 : खुशखबरी ! मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भेजी मोटी रकम, ऐसे करें चेक !

DigiLocker का यूज कहा करें ?

डिजी लॉकर में यूजर्स जरूरी ऑफिशल डॉक्युमेंट जैसे कि एजुकेशनल सर्टिफिकेट हो गया, बर्थ सर्टिफिकेट हो गया, पैन कार्ड हो गया, आधार कार्ड हो गया,पासपोर्ट और वोटर आईडी कार्ड हो गया इत्यादि को स्टोर कर सकते हैं तथा एक्सेस कर सकते हैं.निश्चित तौर पर यह बदलाव आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाने और विभिन्न क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्रों और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर Physical Documents Verification की जरूरत को कम करने के लिए लागू किया गया है.Read More :- EPFO Payroll Data Update 2023 : महिला मेंबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी ! ईपीएफओ से जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जुड़े..…..!

कैसे करें DigiLocker का इस्तेमाल ?

डिजी लॉकर का अकाउंट खोलने के लिए यूजर्स को मोबाइल नंबर देना होगा. जो की पहले से ही आधार से ऑलरेडी लिंक हो.चुकी डिजिलॉकर अकाउंट को रजिस्टर करते वक्त यूजर्स को लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. इसका इस्तेमाल यूजर्स को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए करना है.चुकी डिजिलॉकर अकाउंट का नाम अपडेट या मोबाइल नंबर अपडेट जैसा कोई भी बदलाव करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले उस डाटा को आधार से झटपट अपडेट करना होगा.Read More :- 7th CPC New Update : हो गया कंफर्म !  46% मिलेगा महंगाई भत्ता, New AICPI-IW आंकड़ा क्‍या दे रहा संकेत…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Passport New Rules Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !