Free Tablet Scheme List 2023 : योगी सरकार ने मचाया गर्दा ! यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना,@upcmo.up.nic.in

Free Tablet Scheme List 2023 :- उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ” यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लिस्ट “ की सूची जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट (digi shakti.in) पर लॉन्च होने की पर्याप्त संभावना है.ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने साल 2023 की यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन स्कीम के लिए आवेदन पत्र भरा है.वह पूरी गंभीरता से हमारे इस आर्टिकल को पड़े क्योंकि इसमें समस्त जानकारी आपके फायदे की दी गई है.

आपको बता दें कि योगी सरकार की यह योजना (Free Tablet Scheme) जिसके तहत डबल इंजन की सरकार द्वारा ₹3000 का बजट निर्धारित किया गया.इस योजना का मूल उद्देश्य मात्र इतना है,कि प्रदेश के भावी युवा वर्ग को उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने का सु अवसर प्राप्त हो सके.आज के आर्टिकल में हम आपसे मोदी और योगी की यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन स्कीम 2023 के संबंध में समस्त जानकारी बिंदुवार तरीके से पेश करने जा रहे हैं.अतः इस आलेख को अंत तक आराम से पढ़े.

Free Tablet Scheme List 2023

Free Tablet Scheme List 2023

Corona महामारी का वह दौर जिसमें छात्र बंधुओं के पास Online education मे शिफ्ट करने के अलावा कोई दूसरा चारा ना बचा था.लेकिन बहुतेरे सरकारी कॉलेज ई लर्निंग सामग्री से लैस नहीं थे.इसी दरमियान एंट्री होती है “यूपी योगी फ्री टैब स्कीम 2023” की जिसके तहत विद्यार्थियों को मिलने वाला E-Tab लाइब्रेरी में ही सुरक्षित रखा जाएगा और किताबों की तरह छात्रों को जारी किया जाएगा.

आंकड़ों की बात करें तो यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन स्कीम के तहत अब तक योगी सरकार ने करीब करीब 20 लाख युवाओं को फ्री में स्मार्ट फोन वितरण करने का कार्यभार पूरा पढ़ चुकी है.ऐसे में उत्तर प्रदेश के वे छात्र जो आर्थिक तौर पर इतनी कमजोर है,कि खुद अपनी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा सकते उनके हित की रखवाली करने के लिए इस योजना को प्रकाश में लाया गया है.

चाहें आप यूपी उत्तर प्रदेश के किसी भी राज्य विश्वविद्यालयों से स्नातक, स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग, और अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले छात्रों हों. आपको इस योजना का भरपूर लाभ मिल सकेगा.Read More :- EPFO Higher Pension Option : 2023 में कर्मचारियों को ऑप्शन चुनने में आ रही दिक्कत..जानिए क्या है सर्कुलर में खास…!

Free Tablet Smartphone Scheme List 2023 – Highlights

Scheme Launched byUP Govt
Year2022-23
Scheme Budget300 Crore
UP free Tab Yojana list 2023 – 1st List DateDecember 2022
Official Websitewww.digishakti.in   www.upcmo.up.nic.in

Eligibility Criteria for Free Tablet Yojana : (निर्धारित योग्यता)

इस योजना का शुभारंभ अगस्त 2022 में उन मेघावी छात्रों के उत्साह तथा उत्थान और प्रशासन के मद्देनजर हुआ था.जो पारिवारिक रूप से और परिवारिक तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर है.लेकिन इस योजना का समूचा लाभ उठाने के लिए करना मेधावी छात्रों को कुछ पात्रता मापदंडों से होकर गुजरना होगा.जो अगली Slide में आपके साथ शेयर किया गया है.

How to Check UP Free Tablet Scheme List 2023 : [ये रहा तरीका]

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन जमा किया है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से मुफ्त स्मार्टफोन योजना लाभार्थी सूची की जांच करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आपको यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको ‘नवीनतम समाचार और अपडेट’ अनुभाग दिखाई देगा।
  • इस सेक्शन के तहत, आपको यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन लाभार्थी सूची विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, आपको अपने जिले का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद, आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा।
  • आपको अपनी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।
  • इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और इस लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच करें।Read More :- ICAI CA Foundation Exam 2023 : सीए फाउंडेशन जून 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाऊनलोड करे.[@Direct Link]

निष्कर्ष :-

उम्मीद करता हूं, जो जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में Free Tablet Scheme List 2023 के बारे में बताया है। उससे आपके मन में UP Govt Scheme News से संबंधित सभी अपडेटेड जानकारी मिल गए होंगे.अगर फिर भी आपको कहीं कुछ समझ नही आया हो तो आप कमेंट में बता सकते है,और आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उनको भी Free Tablet Scheme के बारे में कोई कंफ्यूजन ना बचे.