G-20 Summit : लगातार 3 दिन दिल्ली रहेंगी बंद ! पढिए पूरी Guidelines, पढ़िए खबर….!

G-20 Summit :- दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के सिफारिश पर राजधानी में होने वाले g20 शिखर सम्मेलन को देखने के साथ नोटिफिकेशन की प्रक्रिया जारी कर दी गई है.10 सितंबर से होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है इसी के मध्य नजर दिल्ली सचिवालय और केंद्र सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन की प्रक्रिया जारी कर दी गई जिसमें बताया गया कि दिल्ली में इस National Summit का क्या असर होगा?

देश में कार्मिक मंत्रालय के द्वारा 24 अगस्त अर्थात गुरुवार को बताया गया कि किन सरकार के सभी ऑफिस 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. ऐसे में मंत्रालय ने आदेश देकर कहा कि बृहद पैमाने पर आयोजन और इंतजाम के मध्य नजर g20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालय को 8 सितंबर से 10 सितंबर 2023 तक बंद रखा जाए. तो चलिए इस संबंध में आपसे जानकारी का सिलसिला शुरू करते हैं.

G-20 Summit

G-20 Summit

जैसा कि ऊपर ही बताया गया हैं कि दिल्ली में होने वाले g20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 9 और 10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. चुकी दिल्ली सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है ऐसे में कार्मिक मंत्रालय के 24 अगस्त वाले आदेश पर अब सब कुछ टिका हुआ है. केंद्र सरकार की ओर से सभी मंत्रालयों और विभागों को जारी आदेश में कहा गया कि बृहद पैमाने पर आयोजन और इंतजाम के मद्देनजर g20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालय को 8 सितंबर से 10 सितंबर 2023 तक बंद रखने का प्रावधान है.Read More :- EPFO Passbook CHECK 2023 : खाते में फटाक से आएंगे 81-81 हज़ार रूपए, जल्दी चेक करें ईपीएफओ की पासबुक…!

G-20 के नाम पर कैसी चल रही है तैयारी ?

  • दिल्ली पुलिस की ओर से बुधवार को प्रगति मैदान में ही विभिन्न स्थानों पर अति विशिष्ट लोगों के वाहनों के काफिले की सम आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व अभ्यास किया गया.
  • अब चुकी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों में 23 होटल प्रगति मैदान राजघाट और गणमान्य व्यक्तियों की आवाजाही का संचालन करते हुए 450 से अधिक त्वरित प्रतिक्रिया टीम तैनाती के साथ-साथ विस्तृत सुरक्षा योजनाओं का संचालन कर रहा है.
  • PTI के अधिकारियों के हवाले से मेरी जानकारी के अनुसार कुल 7 आपदा प्रबंधन टीम चार होटल प्रगति मैदान राजघाट और IARI Pusa सहित रणनीतिक स्थान पर तैयार रहेगी.Read More :- EPFO update: अब बिना UAN नंबर के भी चेक कर सकते हैं PF खाते का बैलेंस, जानिए क्या है प्रोसेस.

जाने क्या असर होगा इस सम्मेलन का ?

  • चुकी दिल्ली के सभी निजी और सरकारी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. ऐसे में नई दिल्ली जिले में बैंक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी इन तीन दिन जरूर बंद रहेंगे. जिसको लेकर दिल्ली सचिवालय ने कब का नोटिस जारी कर दिया.
  • अब चुकी सचिवालय ने अपने आदेश में सरकारी विभागों के ऑफिस में भी पब्लिक होलीडे अर्थात सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा करते हुए 8 सितंबर को छुट्टी का दिन मनाने का ऐलान कर दिया है. के अलावा 9 सितंबर और 10 सितंबर को तो वीकेंड ही होता है. यानि छुट्टी ही छुट्टी..
  • इन सब से हटके प्राइवेट ऑफिस शैक्षणिक संस्थान के लिए भी यह आदेश जारी किए जाएंगे. क्योंकि नोटिफिकेशन में आगे बताया गया की नई दिल्ली पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एरिया के कमर्शियल बैंक अर्थात वित्तीय प्रतिष्ठा और दुकानों को भी 8 से 10 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.Read More :7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलने वाला है बड़ा लाभ, अगले महीने अकाउंट में आएंगे पैसे।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने G-20 Summit के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !