GATE 2024 Notification Out [Apply Now] Date, Direct link, Score Card, Cut-off…पढ़िए खबर…!

GATE 2024 Notification Out :- IISC Bangalore की ओर से ऑफिशल वेबसाइट पर GATE Application Form 2024 in hindi के डेट की घोषणा कर दी गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक ऑनलाइन की जाएगी. ऐसे में भावी उम्मीदवार 29 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे. चुकी लेट फीस के साथ GATE 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 13 अक्टूबर 2023 कर दिया गया.

ऑफीशियली अगर आपसे बात करूं तो गेट 2024 पंजीकरण लिंक GATE 2024 Registration Link हम आपके लिए अपडेट करने वाले हैं.ऐसे में भावी उम्मीदवारों को ₹900 से लेकर ₹2300 के स्कूल का भुगतान करना अनिवार्य होगा. ऐसे में IISC Bangalore के द्वारा 30 पेरो के लिए गेट 2024 के परीक्षा का आयोजन अब किया जाएगा. तो चलिए इसी संबंध में आपके साथ जानकारी साझा कर दी जाए.

GATE 2024 Notification Out

GATE 2024 Notification Out

ME/M-TECH/PhD प्रोग्राम में चयन के साथ ही साथ विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों में भर्ती के लिए इंजीनियरिंग स्नातकों के पात्रता निर्धारित करने हेतु GATE परीक्षा का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस वर्ष IISC Bangalore ने GATE 2024 के पेपरो की संख्या बढ़कर 30 कर दी है. डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नामक एक नया पेपर भी जोड़ दिया गया.

ऐसे में अधिसूचना में स्पष्ट तौर पर बोला गया कि GATE 2024 के आवेदन पत्र की तारीख पात्रता मापदंड परीक्षा पैटर्न पाठ्यक्रम और बहुत कुछ जैसे परीक्षा विवरण इत्यादि शामिल किए गए हैं. अब चुकी GATE 2024 हेतु पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को स्नातक होना आवश्यक है. अंतिम सेमेस्टर तथा वर्ष की परीक्षा में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार भी GATE 2024 in Hindi की परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे.Read More :- Epfo Nomination UPDATE 2023 : करेंगे लापरवाही तो होगी परेशानी ! समझिए क्या है पूरा प्रोसेस…?

GATE 2024 Eligibility Criteria in hindi

जो भी भाभी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने की मंशा रखते हैं. उनके लिए GATE 2024 के पात्रता मापदंडों को पूरा करना आवश्यक होगा. अगर शिक्षा योग्यता की बात की जाए तो आयु प्रमाण पत्र निवास स्थान प्रमाण पत्र जैसे बहुत सारे दस्तावेज इसमें शामिल हो सकेंगे. चुकीं, उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले GATE 2024 पंजीकरण पूरा करना होगा। अधिकारी आधिकारिक अधिसूचना के साथ GATE पात्रता मानदंड 2024 जारी किया जाएगा.

के अलावा वैसे भाभी उम्मीदवार जो किसी भी स्नातक डिग्री कार्यक्रम में तीसरे या उच्चतर बर्ड्स में पढ़ रहा हो या पहले से ही इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला में कोई सरकार द्वारा अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर चुका है, वह GATE 2024 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र है.Read More :EPFO Trending News 2022-23 : खुशखबरी ! मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भेजी मोटी रकम, ऐसे करें चेक !

How to download the GATE 2024 admit card?

GATE Answer Key 2024 : ऐसे डाउनलोड करें?

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने GATE 2024 Notification Out के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !