Good News Today : [1.30 Lakh] तक के फोन-लैपटॉप बिल्कुल फ्री ! सरकारी कर्मचारी हुए मालामाल, पढ़िए खबर…!

Good News Today :- हाल ही में वित्त मंत्रालय की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आ रही है. अब केंद्र सरकार के अधिकारी 1.3 लाख रुपए तक की कीमत के मोबाइल लैपटॉप या इसी तरह के अन्य गैजेट के पात्र होंगे. यही नहीं वे 4 साल बाद इन उपकरणों को निजी इस्तेमाल के लिए भी अपने पास रख सकते हैं.इसके अनुसार पात्र अधिकारी ऑफिशियल कामकाज के लिए इतने मूल्य का मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट्स, नोटबुक,अल्ट्राबुक अपने लिए खरीद सकते हैं. इस संबंध में आपकी जानकारी थोड़ी और दुरुस्त कर देते हैं.

Good News Today Update

Good News Today

सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. कर्मियों को ऑफिस के काम काज हेतु मोबाइल टेबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बांटे जा रहे हैं और सबसे खुशी की बात यह है कि इनका इस्तेमाल अब कर्मी अपने प्रश्न न्यूज़ के लिए भी कर सकते हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन डिवाइसेज की टोटल लिमिट 1.3 लाख रुपए हो सकती है. इतना ही नहीं एक निश्चित समय के बाद अधिकारी इन डिवाइस उसको अपने पास ही रख सकेंगे. यानी उन्हें वह लैपटॉप या मोबाइल लौटाने की कोई आवश्यकता नहीं है.Read More :- EPFO update: PF खाताधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, खाते में आया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी.

इन अधिकारियों को होगा बंपर फायदा !

वित्त मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक केंद्र सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी या उससे ऊपर के level के अधिकारियों को इस तरीके के Electronic Device Issue किए जाएंगे. वहीं किसी विभाग में 50% के बराबर तक सेक्शन ऑफिसर और अंडर सेक्रेटरी को इस तरह के डिवाइसेज जारी किए जा सकते हैं.

बस एक शर्त रखी गई है कि ऐसे किसी भी अधिकारी को 4 साल तक नया डिवाइस दुबारा इश्यू नहीं किया जाएगा. हालांकि खराब होने की स्थिति में अगर Device Repairing Limit से बाहर चला जाता है. तब नया डिवाइस भी इश्यू किया जा सकता है. Read More :- EPFO Online Claim 2022-23 : क्या 10 कंपनियों में नौकरी बदलने से बन गए हैं कई epf अकाउंट ? करवा ले मर्ज, नहीं तो लगेगा टैक्स !!

Make in India Campaign को मिलेगा बढ़ावा !

सरकारी आदेश में यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है,कि अगर किसी लैपटॉप मोबाइल या अन्य डिवाइस में 40% से ज्यादा कंपनी मेक इन इंडिया है. तब 1.30 लाख रुपए प्लस टैक्स की लागत के साथ डिवाइस जारी किए जाएंगे. अन्यथा डिवाइस की अधिकतम कीमत ₹100000 प्लस टैक्स होगी. ऐसे में डिवाइस को 4 साल इस्तेमाल करने के बाद अधिकारीगण उसे अपने पास रख सकते हैं. Read More :- Life Certificate Last Date 2022 : मात्र 6 दिन बाकी ! जल्दी से निपटा लें यह जरूरी काम, नहीं तो अटक जाएगी Pension….

ऐसे में अगर किसी लैपटॉप या मोबाइल डिवाइस को अधिकारी के पर्सनल यूज़ या रखने के लिए हैंड ओवर किया जाता है. तो उस कंडीशन में उस विभाग और मंत्रालय की यह जवाबदेही और जिम्मेदारी होगी. कि वह ऐसा करने से पहले डिवाइस के डाटा को पूरी तरीके से साफ कर दे. Read More :- NPCI Update 2023 in Hindi : पीएम किसान वालो के साथ होगा स्यापा ! 14वीं किस्त में लगेगी फेर….!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Good News Today के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !