HRA Update 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले ! हाउस रेंट अलाउंस में होगा तगड़ा बदलाव,Date Confirm..

HRA Update 2023 :- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बहुत अच्छी खबर निकल के सामने आ रही है.जल्द ही उन्हे डबल खुशखबरी मिलने के आसार हैं.जी हां दोस्तों आने वाले महीनों में उनकी सैलरी में जबरदस्त उछाल आएगा.जैसे जैसे महीने गुजरेंगे उनकी सैलरी ऑटोमेटिक बढ़ती जाएगी.दरअसल ये कोई फार्मूला नहीं है,बल्कि महंगाई भत्ते के साथ ही ये सपना अपने आप पूरा हो जाएगा.मीडिया खबरों की माने तो इस साल मार्च के महीने में हालिया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ठीक बाद केन्द्रीय कर्मचारियों को जल्द ही उनके हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में इजाफा देखने को मिल सकता है.तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

HRA Update 2023

HRA Update 2023

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए जबरदस्त योजना है.जल्द ही उनके “हाउस रेंट अलाउंस” में 3% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.इससे पहले जुलाई 2021 में एचआरए को रिवाइज किया गया था.एचआरए में 1 बार बढ़ोतरी होने के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में तबरतोर तरीके से बढ़ोतरी होने जा रही है.ऐसे में सरकारी कर्मचारी जिस शहर में काम करते हैं उनके आधार पर HRA का चुनाव किया जाता है.ऐसे में अगर आप किराए के मकान में रहते हैं तो लोकेशन को देखते हुए HRA को 3 कैटेगरी में बांटा जाता है.Read More :- EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

शहर के आधार पर तय होता हैं HRA !

हाउस रेंट अलाउंस किस कर्मचारी को कितना मिलेगा यह उसके लोकेशन पर डिपेंड करता है.Category-wise अगर बात करें तो HRA को तीन श्रेणी में बांटा जाता है.जिसमे X,Y तथा Z शामिल हैं.वर्तमान में Z वर्ग के कर्मचारियों के लिए HRA उनकी बेसिक सैलरी का मात्र 9% दिया जा रहा है.इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 46% तक बढ़ा लेने वाला फैसला लिया गया था.जिसके आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों को 42% की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा था.Read More :- Pension Rule: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार ने बदला ये जरूरी नियम, खत्म होगी पेंशन और ग्रेच्‍युटी!

HRA : जाने कब होगा अगला रिवीजन !

चुकीं केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जो कि 42% है.वह जनवरी से जून 2023 के इंडेक्स के तहत जारी किया गया.अभी जो नंबर सर्कुलेट हो रहे हैं.उसके आधार पर महंगाई भत्ते में 4% की दर से बढ़ोतरी संभव है.इसके तहत महंगाई भत्ते के साथ ही दूसरे अलाउंस में भी उछाल देखने को मिलेगा.साल 2021 का वह दौर जुलाई का वह महीना जब महंगाई भत्ते में 25% क्रॉस होने के साथ ही HRA को रिवाइज कर दिया गया.वर्तमान में एचआरए की मौजूदा दर 27% 18% और 9% के आसपास है.ऐसे में अब सवाल ये है कि एक बार DA Arrear बढ़ने के बाद HRA का अगला रिवीजन कब किया जाएगा.Read More :- Pension Increment News 2022-23 :- बल्ले बल्ले ! अब 9 गुना तक बढ़ जाएगी मिनिमम पेंशन! हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपए !!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने HRA Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !