Investment Tips 2022-23 : पहली बार कर रहे हैं निवेश तो रिस्क और रिटर्न देखकर लगाए पैसा, अपनाए ये 5 टिप्स !

Investment Tips 2022-23 :- क्या आपको अपनी बचत का 30% 50% या 70% निवेश करना चाहिए ? अब देखिए इसका आदर्शवादी उत्तर कुछ भी हो सकता है.लेकिन सच तो यह है कि आप जितने भी रकम खर्चे के बाद बचा पा रहे हैं। उसे निवेश करना ही चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप चाहते हैं कि आपका भी निवेश बढ़े, तो उसे हासिल करने का एकमात्र तरीका है निवेश करना.

अब चुकीं हमें निवेश के बारे में ठीक से पता नहीं होता। इसलिए हम निवेश करने से कतराते हैं, लेकिन अब आप भी कुछ मूल बातों का ध्यान रखकर अपनी निवेश की राह को आसान बना सकते हैं आपको ना तो पूरा पैसा शेयर बाजार में डालना चाहिए और ना ही एफडी में ! क्या होगी सही प्रक्रिया इन्वेस्टमेंट की आईए जाने !

Investment Tips 2022-23

Investment Tips 2022-23
Investment Tips 2022-23

फर्स्ट टाइम इन्वेस्टर्स जो इक्विटी ओरिएंटेड म्युचुअल फंड के जरिए इक्विटी बाजारों में निवेश करते हैं अक्सर बाजार के भारी उतार-चढ़ाव से डर जाते हैं और यही कारण होता है कि इक्विटी मार्केट मे उनकी साझेदारी कम रहती है। बता दें कि इस कारण से निपटने के लिए निवेशकों को बाजार में मौजूद जोखिम और अनुमानित रिटर्न पर ध्यान केंद्रित करना होगा।LIC: एलआईसी की नई योजना जिसके तहत मात्र ₹150 में मिलेगा बड़ा लाभ।

चलिए आपको उदाहरण से समझाने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए अगर आप SIP ( Systematic INVESTMENT PLAN) के ज़रिए एक निश्चित समय अवधि के लिए MUTUAL FUND में निवेश करते हैं। तो आपको कंपाउंडिंग का लाभ मिलेगा। अब ये कंपाउंडिंग क्या होता है?

आइए जानें :- मान लीजिए अगर आपने 23 साल की उम्र में ₹1000 का एसआईपी शुरू किया तो 12 फ़ीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से रिटायरमेंट तक 82.75 लाख का फंड आपके नाम पर बनेगा, लेकिन अगर वही निवेश आप 30 साल की उम्र में शुरू करते हैं, तो यह रकम 47.45 लाख रुपए तक पहुंच पाएगा। अतः निवेश की शुरुआत जल्दी करें।Learner Driving License New Rule 2022-23: खुशखबरी! आ गया नया नियम ,जानिए पूरी खबर!

Top 5 Investment Tips IDEAS……..(Investment Tips 2022-23)

आज हम आपके लिए निवेश के 10 ऐसे टिप्स लेकर के आए हैं जो हर किसी को पता होना चाहिए खासकर पहली बार निवेश करने वाले लोगों को तो जरूर ही……..!

Make your Plan :- निवेश करने से पहले आपको स्वयं से कुछ सवाल पूछना है, जैसे कि आप कितना निवेश कर सकते हैं ? कितना जोखिम उठाने के लिए हर परिस्थिति में तैयार रहेंगे ? निवेश का समय कितना होना चाहिए… इत्यादि !

Do market research :- निवेश की शुरुआत देखा देखी मैं ना करें. जिसके बारे में आपके पास ज्ञान नहीं है.उस बारे में सबसे पहले जानकारी जुटाएं, अतः निवेश के पहले आपके पास सारी जानकारी होनी चाहिए, कि आप कहां निवेश करेंगे ?उसमें कितना मुनाफा होगा ? कितने समय में होगा.?…इत्यादि !Crypto Currency Today Price : क्रिप्टो मार्केट में आया 1% का उछाल ! झट से चेक करें टॉप 10 करेंसीज के लेटेस्ट भाव !!

Determine risk :- देखिए आप कुछ योजनाओं के अलावा अन्य निवेश में जोखिम छिपा होता है। इसलिए शुरुआत में ही अपने जोखिम का निर्धारण कर ले, ताकि आपकी नुकसान होने पर मानसिक मजबूती बनी रहे।

Invest in multiple segments :- अपनी पोर्टफोलियो को संतुलित करने के लिए यह बेहद जरूरी है, कि आपका निवेश कई Segment में हो, ताकि कभी एक सेगमेंट में नुकसान भी हो जाए दूसरे से उसकी पूर्ति की जा सके।

Invest for the long term :-  अच्छा रिटर्न हासिल करने के लिए आपको Long term में Sustain करने की आवश्यकता है,साथ ही साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए निवेश पर मिलने वाले लाभ को फिर से निवेश करना चाहिए, क्योंकि एक्सपर्ट्स की राय में जो लोग लगातार निवेश करते हैं। वह Compounding  का लाभ लेने के लिए निवेश से प्राप्त रिटर्न को फिर निवेश करते हैं।NFO Alert! आज से खुल गया है नया फंड, निवेशकों की होगी अब ‘चांदी’, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा. ऐसे ही फाइनेंस से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करें, साथ ही अपने जिज्ञासा भरे प्रश्न हमें कमेंट सेक्शन में लिखना ना भूलें. धन्यवाद !