IRCTC food menu update : डायबिटीज रोगियों के लिए खुशखबरी ! क्योंकि उनके लिए ट्रेन में परोसा जाएगा स्पेशल फूड !

IRCTC food menu update :- इन दिनों बोर्ड अपने खानपान में बदलाव को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। चुकी बोर्ड ने अपनी खानपान और पर्यटन शाखा ‘आईआरसीटीसी’ को स्थानीय और क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ-साथ मधुमेह रोगियों, शिशुओं और पौष्टिक आहार के इच्छुक लोगों के लिए उपयुक्त भोजन को अपने `मेन्यू` में शामिल करने की छूट दी है.ताकि मौसमी व्यंजनों, त्योहारों के दौरान आवश्यकता, खाद्य पदार्थों को अलग-अलग पसंद के अनुसार शामिल किया जा सके। साथ ही डायबिटिक फूड, बेबी फूड, हेल्थ फूड विकल्पों को शामिल किया गया है। आइए जानें पूरी खबर !

IRCTC food menu update

IRCTC food menu update
IRCTC food menu update

रेलवे यात्रियों को मिलेंगे ये ऑप्शन :- दरअसल रेलवे बोर्ड ने कहा, “ट्रेनों में खानपान की सर्विस में सुधार करने के उपाय के रूप में, IRCTC को मेन्यू को कस्टमाइज करने की छूट देने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में IRCTC को ट्रेन में पैसेंजर्स को किसी भी फूड को देने के पहले रेलवे बोर्ड द्वारा उसकी मंजूरी लेनी पड़ती है. इसके अलावा, इन प्रीपेड ट्रेनों में अ-ला-कार्ट (a-la-carte ) भोजन और एमआरपी पर ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की बिक्री की भी अनुमति होगी।Train Ticket Booking Offer : झट से टिकट बुकिंग करे और उसके साथ पाए एक्स्ट्रा फ़ायदा वो भी किफायती दर पर ! पढ़िए खबर!

बजट सेगमेंट के दामों में नहीं होगा बदलाव !

बता दें, आईआरसीटीसी अपने मेन्यू को रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमोदित कराता है। जिसके बाद से उक्त खाद्य पदार्थों की ट्रेनों में बिक्री की जाती है। इस परिपत्र के मुताबिक, ‘‘ट्रेन में खानपान सेवाओं में सुधार के मद्देनजर आईआरसीटीसी के मेन्यू को अधिक लचीला बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि क्षेत्रीय व्यंजनों, मौसमी व्यंजनों, त्योहार के दौरान की जरूरी वस्तुओं, मधुमेह रोगियों और शिशुओं के लिए भोजन को शामिल किया जा सके.’’ ये सब प्रक्रिया IRCTC द्वारा पहले से अधिसूचित टैरिफ के भीतर मेन्यू तय किया जाएगा। आधा दाम बढ़ने या बढ़ाने की कोई गुंजाइश ही नहीं रह जाएगी।Ind Bank Recruitment 2022 for the post of SO Trainee,Officer and Other Posts

कैटरिंग की शिकायत करने के लिए डायल करें यह नंबर !

IRCTC Food complaint number :- अगर आपको ट्रेन से सफर करने के दौरान खाने में किसी भी प्रकार की समस्या का आभास हो तो तुरंत रेल मंत्रालय द्वारा खानपान व्यवस्था की खामियों को दूर करने के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800111321 पर फोन करें और अपनी शिकायत का तुरंत निपटारा पाएं !Indian Railway : दुर्गा पूजा से पहले सरकार इन कर्मचारियों के खाते में बोनस के रूप में भेजेगी 18000 रूपए, आया बड़ा अपडेट

2022 में ट्रेन के सफर में अपने Favourite फूड का ऐसे उठाएं आनंद !

Zomato food delivery in train :- क्या होता है, लंबे सफर के दौरान ट्रेन का खाना अच्छा होने के बावजूद वो हमारे टेस्ट (Flavour) को मैच नहीं कर पाता। ऐसे में चलती ट्रेनों में आपकी सीटों पर रेल रेस्ट्रो के डिलीवरी ब्वॉय एक-से-बढ़कर एक स्वादिष्ट व लज़ीज़ व्यंजन प्रमोशन के लिए तैयार मिलेंगे। दरअसल रेल-रेस्ट्रो एक बड़ी योजना पर काम कर रही है। इस समय जैसे, आपके घरों में स्विगी, जोमैटो आदि के डिलीवरी ब्वॉय आपके ऑर्डर किए हुए खाने को डिलीवर करते हैं।Western Railway Vacancy 2022 Notification for filling 561 Trade Apprentice Posts Apply Now

आज आपने कितना सीखा ?

उम्मीद करती हूं दोस्तों, आपको मेरी आज की पेशकश पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से कोशिश यही रहती है कि ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित सही जानकारी आप तक पहुंचे ! अगर आपको IRCTC food menu update के बारे में और भी मालूम हैं, तो हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए. धन्यवाद !!