ITR Filing Last Date : 1 अगस्त से आइटीआर फाइल करने पर लगेगा 5000 रूपए का जुर्माना. [ जुर्माने से लेकर जेल तक]

ITR Filing Last Date :- क्या आपको पता है? इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का डेडलाइन 31 जुलाई को ही खत्म हो गया. आज की तारीख है 1 अगस्त और आपको जानकर दुख होगा कि आप मौके से छुप गए हैं. चुकी इस बार ITR Filing करने की डेडलाइन नहीं बढ़ाई गई है. ऐसे में अगर आप 31 जुलाई तक आइटीआर फाइल नहीं कर पाए तो आपको भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है.

आयकर विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 30 जुलाई तक करीब करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आईटीआर दाखिल कर दिया था. सिर्फ 30 जुलाई को है 27 लाख से ज्यादा लोग आईटीआर फाइल किए. तो चलिए जानते हैं, कि अगर आपने ITR 31 जुलाई तक नहीं भरा. तो आपको क्या-क्या नफा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ITR Filing Last Date

ITR Filing Last Date

आयकर विभाग की ओर से एक बात स्पष्ट तौर पर बता दी गईं कि इस बार 6 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल हुए हैं.यह संख्या वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की है. वहीं इनमें से लगभग 26.76 लाख की तादात में ITR रविवार शाम 6:30 बजे दाखिल किए गए. इनमें से लगभग 26.76 लाख आइटीआर रविवार की शाम 6:30 बजे दाखिल किए गए.

आपको बताना चाहेंगे कि वह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए. धारा 234 के तहत सभी वर्ग को आयकर रिटर्न भरना होता है, लेकिन यह सभी के लिए अनिवार्य नहीं है. ऐसे में अगर आपको धारा 139 के तहत ITR Filing नहीं करना है. तो आपसे कोई जुर्माना नहीं मांगा जाएगा. Read More :- EPFO Trending News 2022-23 : खुशखबरी ! मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भेजी मोटी रकम, ऐसे करें चेक !

31 तारीख तक ITR नहीं भरने पर लगेगा जुर्माना !

चूकी ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक अगर आपने इनकम टैक्स की धारा 139f के तहत समय सीमा के भीतर भीतर आईटीआर दाखिल नहीं की. तो आपको धारा 234f के तहत जुर्माने के रूप में ₹5000 का विलंब शुल्क देना पड़ सकता है.लेकिन अगर आपकी इनकम ₹500000 से कम है. तो आपको सिर्फ ₹1000 का जुर्माना भरना पड़ेगा.

आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक टैक्स का भुगतान नहीं करने पर जुर्माना ब्याज या मुकदमा चलाया जा सकता है. जिसके तहत 3 महीने से लेकर 2 साल तक की जेल हो सकती है. हालांकि अगर चोरी किया गया टैक्स 2500000 रुपए से अधिक है. तो कारावास भी 6 महीने से लेकर 7 साल तक का हो सकता है. Read More :- EPS Pension Increase : EPFO सब्सक्राइबर को मिली इतनी बड़ी खुशखबरी, 333% बढ़ी EPS पेंशन

24×7 ITR दाखिल करने की मिली सुविधा !

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ई फाइलिंग  पोर्टल पर रविवार शाम 6:30 बजे तक एक करोड़ 30 लाख से अधिक सफल लॉगिन दर्ज किए गए.आईटी विभाग सोशल मीडिया के माध्यम से 24 * 7 आईटीआर दाखिल करने तथा कर भुगतान एवं अन्य संबंधित सेवाओं के लिए करदाताओं की सहायता कर रहा है. इस संबंध में आयकर विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आईटीआर दाखिल करने तथा कर भुगतान एवं अन्य संबंधित सेवाओं के लिए करदाताओं की सहायता हेतु हमारा हेल्पडेस्क 24 * 7 सेवा में मौजूद है.Read More :- EPFO Trending News 2022-23 : खुशखबरी ! मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भेजी मोटी रकम, ऐसे करें चेक !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने ITR Filing Last Date के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !