LIC Aadhar Shila SCHEME 2023 : महिलाओं के लिए खुला पिटारा ! 87 रुपए जमा करें मिलेंगे पूरे 11 लख रुपए…!

LIC Aadhar Shila SCHEME 2023 :- क्या आपको पता है आधारशिला पॉलिसी एलआईसी की ओर से खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है. इस योजना में महिलाएं रोज छोटी राशि बनाकर भविष्य के लिए एक मोटे फंड का जमावड़ा इकट्ठा कर सकती हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है. जिसके करोड़ों Policy Holder आज की तारीख में बने हुए हैं.एक दौर हुआ करता था. जब यह माना जाता था कि इंश्योरेंस पॉलिसी केवल माध्यम या अमीर वर्ग के लोगों द्वारा है खरीदी जा सकती है, लेकिन LIC देश के हर वर्ग के लोगों के लिए LIC Policy का उपहार लेकर आई है. तो चलिए इस संबंध में आपके साथ जानकारी साझा की जाए…!

LIC Aadhar Shila SCHEME 2023

LIC Aadhar Shila SCHEME 2023

क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है. जिसके करोड़ो पॉलिसी होल्डर है.एक दौर हुआ करता था. जब यह माना जाता था कि Insurance Policy केवल मध्य में अमीर वर्ग के लोगों की खरीद के लिए जरूरी है.जिसका नाम है LIC Aadhaar Shila Policy. इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है,कि ये आपके छोटे निवेश में बड़ा रिटर्न देने में मदद करती है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक एक मोटा फंड जुटा सकता है इंसान. ऐसे में अगर आप भी आधारशिला पालिसी डिटेल्स में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो चलिए आपको समुचित जानकारी स्टेप बाय स्टेप दे दी जाए.Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

2023 में LIC के आधारशिला पालिसी के क्या है मायने?

एलआईसी की आधारशिला पालिसी खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है. यह एक Saving Plan है. जो इंश्योरेंस कवर का भी लाभ आपको देता है. इस योजना में महिलाएं रोज छोटी राशि बनाकर भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार करती हैं. इस स्कीम में 8 साल से लेकर 55 साल तक की महिलाएं निवेश प्रक्रिया का हिस्सा बन सकती है तथा आपको Basic Sum Assured के साथ एक्स्ट्रा लाभ भी दिया जाएगा. तो चलिए जानते हैं. इस प्लान में निवेश और रिटर्न के बारे में समूची जानकारी.Read More :- EPFO update: अब बिना UAN नंबर के भी चेक कर सकते हैं PF खाते का बैलेंस, जानिए क्या है प्रोसेस.

Aadhar Shila schemes का समुचित डीटेल्स !

निवेश और रिटर्न का क्या है हाल-चाल ?

अगर कोई निवेशक आधारशिला पालिसी को 20 सालों के लिए खरीदना है और ₹300000 का मिनिमम एम एश्योर्ड चुनता है. तो उसे पहले साल ही 10,959 रुपये जमा करने होंगे. इसके ठीक बाद हर महीने केवल 899 जमा करने होते हैं. ऐसे में हर दिन आपको केवल ₹29 का निवेश करना होगा. क्योंकि 20 साल की अवधि में आपकी कुल जमा राशि होगी 2.15 लाख रुपए. वहीं अगर मैच्योरिटी की बात की जाए. तो आपके करीब ₹400000 का रिटर्न मिल सकता है.

अगर इस स्कीम में चाहे तो आपकी 8 साल की छोटी सी बच्ची भी निवेश करके अपनी पढ़ाई और शादी ऐसे जरूरी खर्चों के लिए एक मोटा फंड तैयार कर सकती है. क्योंकि इसमें प्रीमियम आप महीने 3 महीने 6 महीने या सालाना के आधार पर जमा कर सकते हैं. ऐसे में अगर किसी पॉलिसी होल्डर की पॉलिसी खरीदने के बाद मृत्यु हो जाती है. तो नॉमिनी डेथ बेनिफिट का लाभ भी उठा सकता है.Read More :- Epfo Nomination UPDATE 2023 : करेंगे लापरवाही तो होगी परेशानी ! समझिए क्या है पूरा प्रोसेस…?

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने LIC Aadhar Shila SCHEME 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !