LIC Dhan Vriddhi Plan [869] : निवेशकों को जीवन सुरक्षा के साथ मिलेगा बचत और टैक्स छूट का लाभ,पढ़िए खबर..!

LIC Dhan Vriddhi Plan [869] :- एलआईसी की ओर से नई पॉलिसी प्लान को पेश कर दिया गया है.जिसमें टैक्स छूट से लेकर बीमा पर एक्स्ट्रा अमाउंट भी दिया जाएगा.तो चलिए जानें क्या क्या हैं खासियत..! इस धनवृद्धि पॉलिसी में 10-18 वर्षों के लिए निवेश सुविधा को बरकरार रखा गया हैं.LIC की ओर से शुक्रवार को एक नया क्लोज एंडेड प्लान लॉन्च किया गया.जिसका नाम है एलआईसी धन वृद्धि योजना.

जो कि नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, बचत, एकल प्रीमियम जीवन योजना है.ऐसे में अगर आप भी एलआईसी धन वृद्धि योजना में निवेश करना चाहते हैं.तो आपको LIC Dhan Vriddhi Plan से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त होनी चाहिए. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

LIC Dhan Vriddhi Plan [869]

LIC Dhan Vriddhi Plan [869]

LIC की ओर से एक नया प्लान तैयार किया गया है. इस Highly Anticipating प्रोडक्‍ट का नाम एलआईसी धन वृद्धि (LIC’s Dhan Vriddhi) रखा है.एलआईसी को उम्‍मीद है कि ये प्‍लानमार्केट में तहलका मचा सकता है.चुकीं LIC का Dhan Vriddhi Plan का सीधा संबंध घरेलू मार्केट के बीमा जरूरतों को पूरा करना है.साथ ही विमा धारकों को फाइनेंसियल सुरक्षा भी प्रोवाइड कराना हैं.जिसमें सुरक्षा, विकास और वित्तीय स्थिरता होगी.चुकीं LIC के तहत लॉन्‍च की गई ये बीमा योजना बीमा धारक के जरूरत का भरपुर ध्यान रखेंगी.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/pm-kisan-14th-installment-2023-3/

LIC Dhan Vriddhi Plan [869] : सबकी जरुरतों का रखेगा ध्यान !

23 जून 2023 को लांच किए गए इस बीमा योजना के तहत एलआईसी की ओर से ऑफीशियली अलाउंस किया गया कि ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए नियमों को मजबूत बनाना अनिवार्य हो गया है.यह योजना बीमा धारक की सभी जरूरतों को पूरा करेगा और ग्राहकों को परेशानी से छुटकारा दिलाएगा.Read More :-https://www.uppoliceresults.co.in/upsc-epfo-admit-card-2023/

  • LIC Dhan Vriddhi Policy एक जीवन बीमा सिंगल-प्रीमियम पॉलिसी है.
  • यह पॉलिसी के पीरियड के दौरान बचत और सुरक्षा का संयोजन प्रदान करता है.
  • LIC की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक़, इस पॉलिसी में प्रति
  • 1,000 रुपये की बीमा राशि पर 75 रुपये का एक्स्ट्रा guarantee मिलता है.
  • यह पॉलिसी हर पॉलिसीधारक को धारा 80-C के तहत टैक्‍स छूट के लिए पात्र होगा. 
  • इसका सीधा मतलब यह हुआ कि बीमा धारक 1.5 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं.
  • Policy धारक policy period के दौरान किसी भी समय सरेंडर कर सकता है.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/epfo-pension-policy-2023/

LIC का नया प्लान – नई पॉलिसी LIC Dhan Vriddhi Plan [869]

ज़ाहिर तौर पर भारतीय जीवन बीमा निगम भारत के प्रमुख बीमा कंपनी है.जो हर वर्ग के युवाओं के लिए बीमा पॉलिसी लंच लॉन्च करती रहती है.बच्चों से लेकर बुड्ढे व्यक्ति तक इसके पास बीमा प्लान सभी के लिए मौजूद है,और तो और लड़कियों की शादी के लिए भी कंपनी प्लान पेश कर चुकी है.वहीं समय-समय पर मार्केट और लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नई नई पॉलिसी लेकर आती रहती है.Read More :-https://www.uppoliceresults.co.in/ppf-accidental-plan-2022-23/

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने LIC Dhan Vriddhi Plan [869] के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !