MNREGAS Wages 2023 : आधार कार्ड के जरिए श्रमिकों को मिल रहे हैं पेमेंट ! 31 अगस्त से पहले निपट ले यह काम….!

MNREGAS Wages 2023 :- केंद्र सरकार की ओर से इस साल जनवरी में “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना” के तहत लोगों को मजदूरी का पेमेंट करने के लिए आधार के जरिए पेमेंट करने का सिस्टम जरूरी कर दिया गया है. निश्चित तौर पर इस सिस्टम को अपनाने की डेडलाइन 1 फरवरी तय की गई थी जिसे बाद में 31 मार्च तथा फिर से 30 जून और आखिर में 31 अगस्त तक फाइनली बढ़ा दिया गया है. तो चलिए इसी संबंध में आपकी जानकारी को दुरुस्त किए देते हैं.

MNREGAS Wages 2023

MNREGAS Wages 2023

इस साल पेश किए गए बजट में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से मिलने वाले अमाउंट पर टैक्स के नियमों में परस्पर बदलाव कर दिया गया था. इससे पहले इस पैसे को टैक्स से छूट हासिल थी लेकिन फाइनेंशियल एक्ट 2023 में स्पष्ट तौर पर बताया गया कि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से मिले Bonus Maturity Amount या सेरेंडर वैल्यू को टैक्स के दायरे में लाना होगा. चुकी यह नियम 1 अप्रैल 2023 को या उसके बाद जारी की गई पॉलिसी पर ही लागू होगा. निश्चित तौर पर टैक्स के दायरे में वही पॉलिसीज आएंगी.जिनके Premium Policy की अवधि में सालाना ₹500000 से ज्यादा का हों.Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

जानिए क्या है ABPS का असल महत्व ?

मीडिया की एक बयान में स्पष्ट तौर पर बताया गया कि मंत्रालय की ओर से यह प्रणाली महात्मा गांधी नरेगा के तहत लाभार्थियों को मजदूरी का समय पर ही भुगतान सुनिश्चित करेगा. ज़ाहिर तौर पर ABPS में उन मुद्दों का समाधान निकाला जाता है. जो कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार बैंक खाता संख्या बदलने और उसके बाद कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अपडेट ना करने के कारण उत्पन्न होता है. इस System के जरिए यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा, कि केवल वास्तविक कर्मचारियों को ही इस योजना का लाभ मिल सके और वह नकल से सुरक्षित रहे.Read More :- EPFO House Building Advance 2023 : प्लॉट खरीदने को कैसे ले PF Advance,बिना ब्याज की रकम चुकाएं, पढ़िए खबर..!

National Mobile monitoring System app !

नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम अप अर्थात महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों की सहायता के लिए डिजाइन करा गया है. यह App तो महात्मा गांधी नरेगा के कार्यालय में अधिक पारदर्शिता भी अलग से सुनिश्चित करेगा. चुकीं 1 जनवरी से इन सभी कार्यों के लिए इसे अनिवार्य बना दिया गया है.Read More :- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलने वाला है बड़ा लाभ, अगले महीने अकाउंट में आएंगे पैसे।

16 अगस्त के सर्कुलर में जानिए क्या है खासमखास ?

  • 16 अगस्त को गाड़ी सर्कुलर के मुताबिक 1 अप्रैल 2023 को इसके बाद जारी Policies को Most Eligible Policies के रूप में क्लासिफाइड किया जाएगा. चुकी एलिजिबल पॉलिसीज के बारे में सर्कुलर में जो भी स्पष्टीकरण दिया गया है. उनमें से कुछ निम्नलिखित बातें हम आपके सामने पेश कर रहे हैं.
  • लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में मिला अमाउंट टैक्स के दायरे में आएगा. ऐसे में अगर पॉलिसी का सालाना प्रीमियम ₹500000 से ज्यादा है. तब तो बेहतरीन बात है.
  • अगर व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पॉलिसीज है. तो सिर्फ उसे पॉलिसी से मिला Amount टैक्स के दायरे में नहीं आएगा. जिसका प्रीमियम सालाना ₹500000 से कम हो ऐसे में या टैक्स छुट Section 10D के तहत ही मिलेगा.Read More :- PM Kisan Yojana Farmer Update: खुशख़बरी ! ऐसे करें अपना आवेदन, ऐसा करने पर ही मिलेगी अगली किस्त

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने MNREGAS Wages 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !