EPFO House Building Advance 2023 : प्लॉट खरीदने को कैसे ले PF Advance,बिना ब्याज की रकम चुकाएं, पढ़िए खबर..!

EPFO House Building Advance 2023 :- क्या आपको पता है ईपीएफओ हाउस बिल्डिंग एडवांस के पैसे पुरे  Life Time में एक ही बार देता है. ऐसे में अगर आप किसी के साथ मिलकर प्लॉट खरीद रहे हैं तो आपको किसी कीमत पर एडवांस नहीं मिलेगा.ज्यादातर लोग प्लॉट खरीद कर ही घर बनाने को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में अक्सर देखा जाता है की प्रॉपर्टी खरीदते समय पैसों की तंगी चलती रहती है.

इस दौरान लोगों की एक तादाद जो प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अपने रिश्तेदारों से पैसे की उगाही करते हैं तो दूसरी प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर होम लोन की सुविधा का लाभ उठाते हैं. ऐसे में अगर आप नौकरी पैसा व्यक्ति हैं तो आप प्लॉट या घर खरीदने के लिए एक और जगह से भी पैसे का जुगाड़ कर सकते हैं. वह है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO के द्वारा…तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के…!

EPFO House Building Advance 2023

EPFO House Building Advance 2023

कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 के तहत कर्मचारी घर प्लॉट खरीदने और घर को बनाने के लिए PF का पैसा निकाल सकते हैं.जाहिर तौर पर प्रॉपर्टी खरीदने में पैसे की तंगी का सामना कर रहे लोगों के लिए पीएफ एडवांस एक अच्छा विकल्प हो सकता है.चुकीं भविष्य निधि वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सेवानिवृत्ति की योजना है जिसमें भविष्य निधि के तहत कंपनी और कर्मचारी दोनों पीएफ खाते में हर महीने कुछ पैसे की रकम डालते हैं.Read More :- EPFO Interest Rate : 31 अगस्त से पहले कर ले यह काम ! नहीं तो हो जाएगा ब्याज का नुकसान…पढ़िए खबर…!

जानिए कितना मिलेगा कर्मचारियों को एडवांस?

जिन भी EPF सदस्यों ने अपने सदस्यता के 5 साल ऑलरेडी पूरे कर रखे हैं वह हाउस बिल्डिंग एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं.इसके लिए उनके पीएफ खाते में ब्याज सहित कम से कम ₹1000 जमा होने चाहिए.ऐसे में अगर कोई व्यक्ति घर बनवाने के लिए प्लॉट खरीदने हेतु पीएफ का पैसा निकलवाना चाहता है. ऐसे में 24 महीने का मूल वेतन महंगाई भत्ते (DA) सहित ईपीएफ खाते में ब्याज सहित जमा राशि या प्लॉट की लागत में से जितना भी कम हो सके. उतनी राशि पीएफ खाते से आराम से निकल सकता है.Read More :- EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

2023 में Home Loan के लिए ऐसे करें आवेदन?

  • आवेदक एडवांस लेने के लिए उमंग एप या फिर ईपीएफओ की वेबसाइट पर फार्म 31 जमा करें.
  • इसके अलावा उमंग एप पर सबसे पहले आपको UAN Number डालना होगा तथा Get OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें तथा फॉर्म 31 का चुनाव करें.
  • एडवांस लेने का कारण बताने के साथ-साथ आपको जितने पैसे निकालने हैं वह राशि फटाफट भर दे.
  • आप अपने बैंक अकाउंट में चेक की फोटो अपलोड करें.
  • इस प्रकार आप अपने एडवांस के लिए Claim की प्रक्रिया का हिस्सा बन पाएंगे. तथा इस प्रकार पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा.Read More :- EPFO Online Claim 2022-23 : क्या 10 कंपनियों में नौकरी बदलने से बन गए हैं कई epf अकाउंट ? करवा ले मर्ज, नहीं तो लगेगा टैक्स !!

2023 में इन दो तरीकों से करें धन की उगाही !

अगर आप इस कंडीशन में है कि ईपीएफओ से पैसे के निकासी कर सकते हैं. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से हाउसिंग स्कीम के तहत ऐप में जमा राशि का 90% हिस्सा इस्तेमाल करने की छूट दी गई है.प्लॉट खरीदने की आस लगाए इच्छुक उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने सैलरी से 24 गुना तक और घर खरीदने के लिए तथा घर बनाने के लिए अपनी सैलरी का 36 गुना राशि अपने खाते से निकाल सकते हैं.Read More :- Gratuity and Pension Rule 2022 : सरकार सख्त ! एक गलती और पेंशन-ग्रेच्युटी ख़तम, पढ़िए खबर !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO House Building Advance 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !