MP Viklang Pension Scheme 2023 : [Registration], Online Apply, Download MP Viklang Pension Updated List,जानिए सबकुछ…!

MP Viklang Pension Scheme 2023 :- हेलो दोस्तों आज का आर्टिकल बेहद खास होने वाला है,क्योंकि आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा वितरित की जा रही एक पेंशन योजना के बारे में जबरदस्त जानकारी देने वाले हैं.

इस योजना के मार्केट में लांच हो जाने के बाद राज्य के सभी विकलांग जनों को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता से अपना जीवन यापन कर सकने योग्य राशि की प्राप्ति होती रहेगी.तो चलिए जानते हैं कि इस योजना के लाभ इसकी पात्रता तथा आवेदन हेतु कौन-कौन से जरूरी कागजात आपको अपने साथ लेकर जाने होंगे.

MP Viklang Pension Scheme 2023

MP Viklang Pension Scheme 2023

आए दिन मध्य प्रदेश सरकार कई तरह की योजनाओं का संचालन अपने प्रदेश स्तर पर करती रहती है.ताकि देश में रह रहे बच्चे बूढ़े विकलांग नागरिकों के लिए तरह-तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती रहे.इसी के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विकलांग नागरिकों के संदर्भ में योजना का संचालन किया जा रहा है.

योजना के तहत राज्य के जितने भी नागरिक विकलांग हैं उन्हें प्रदेश सरकार के द्वारा हर महीने ₹500 की धनराशि खाते में भेजी जाएगी अगर आप भी MP Viklang Pension Yojana से मिलने वाले लाभ के पात्र बनना चाहते हैं,तथा एमपी विकलांग पेंशन योजना में आवेदन पत्र भरना चाहते हैं.तो आपको इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा.Read More :- EPFO WhatsApp Helpline Services 2023 : व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा का फटाफट उठाएं फायदा, जानिए कैसे…?

MP Viklang Pension Scheme 2023: Quick Review

Scheme NameMP Viklang Pension Scheme
LaunchedMP Govt
Dept NameSociety Security MP Department
Pension Amount₹500/month
Beneficiaries StatePerson with Disabilities
ObjectiveTo give monthly pensions to disabled people
Official Websitehttps//socialsecurities.mp.gov.in

पात्रता : (MP Viklang Pension Scheme 2023)

  • ऐसे में जो भी लोग इस विकलांग पेंशन स्कीम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें हमारे द्वारा बताई गई निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है.
  • इस योजना में आवेदक वर्ग मध्य प्रदेश राज्य के अस्थाई निवासी होने चाहिए।
  • इस योजना में आवेदक की वार्षिक संपत्ति ₹48000 से अधिक ना हो।
  • इसी के साथ आवेदक के पास अपनी विकलांगता को साबित करने के लिए प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • ऐसे में सरकारी नौकरी पर कार्य विकलांग व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन पत्र नहीं भर पाएगा।
  • तथा जिस विकलांग आवेदक के पास तीन पहिया वाहन या चार पहिया वाहन होगा वह व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकता है।
  • आप ही का आवेदक है,और आपके पास बैंक का अकाउंट मौजूद है जो आधार कार्ड से लिंक हो.तो बेस्ट रहेगा।Read More :- Bank A/C Link with Aadhaar : 2023 में घर बैठे PM KISAN अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक(Sunday,4 June 2023)

दस्तावेज़ : Required Documents for MP Viklang Pension Scheme

  • Aadhaar Card of the applicant
  • Address proof
  • income certificate
  • bank account passbook
  • caste certificate
  • mobile number
  • passport size photo
  • age certificate
  • certificate of disability

[ऑनलाइन आवेदन] : Viklang Pension MP 2023

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को सबसे पहले एमपी सामाजिक सुरक्षा (Social Security) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही होमपेज खुल जाएगा, वहाँ आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाए के विकल्प पर क्लिक करना होगा,इसके बाद अगला पेज खुल जायेंगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आवेदक को कुछ जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, जिला, स्थानीय निकाय, समग्र सदस्य आईडी आदि की जानकारी दर्ज करानी होगी।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद विकलांग पेंशन हेतु ऑनलाईन आवदेन पर क्लिक करना होंगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एमपी विकलांग पेंशन आवेदम फॉर्म / एप्लीकेशन फार्म का पेज खुल जाएगा।
  • इस एप्लीकेशन फार्म में पूछे गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होंगा। इसके बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा.Read More :- Current DA in Haryana Govt : ईद पे सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, जाने किसे मिलेगा कितना फायदा…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने MP Viklang Pension Scheme 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !