Old Age Pension Update 2023 : वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने मिलेंगे ₹70500 की पेंशन.. जल्दी पढ़िए खबर….!

Old Age Pension Update 2023 :- निश्चित तौर पर यूनियन बजट 2023 सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है.ऐसे में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी है एससीएसएस और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम यानी पीएमआईएस जैसी योजनाओं को नया रूप मिला…क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस राज्य समर्थित योजनाओं में अधिकतम निवेश बढ़ाने का फैसला लिया है..

इससे अलग-थलग वित्त मंत्री ने सभी उम्र की महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र नामक स्कीम की शुरुआत की है..आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहले से ही एक योजना है,प्रधान मंत्री वया वंदना योजना.. जो वर्तमान में चालू है. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…..!

Old Age Pension Update 2023

Old Age Pension Update 2023
Old Age Pension Update 2023

इस बार बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत का पिटारा खोल दिया है..आपको बता दें कि जोखिम मुक्त कई स्कीमों की अधिकतम निवेश सीमा को ऊपर बढ़ा दिया गया है..इसमें उनके लिए अधिक पेंशन का रास्ता भी साफ हो गया है..बजट में जिन बदलाव व नई योजनाओं की घोषणा की गई है..

उस हिसाब से एक वृद्ध दंपति को हर महीने ₹70000 तक की पेंशन मिल सकती है…सरकार में पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश की सीमा को बढ़ा दिया है..इतना ही नहीं वित्त मंत्री ने खासतौर पर महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की शुरुआत कर दी है।Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

कितना निवेश करने पर कितना मिलेगा रिकॉर्ड आइए जाने !

पहले जहा इस स्कीम में एक शख्स अधिकतम ₹1500000 का निवेश कर सकता था जिसे बढ़ाकर ₹3000000 कर दिया गया है..इसका मतलब है कि दंपति इसमें ₹700000 का निवेश कर सकता है…आपको बता दें कि इस पर सरकार 8% का रिटर्न देती है और इसका टेन्योर 5 साल का है…

क्योंकि प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना में दंपति ₹300000 का निवेश करते हैं..जिसका 10 और 10 साल का है और इसमें रिटर्न 7.4 प्रतिशत की दर से मिलता है..चुकी पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में कुल ₹1800000 का निवेश दंपति कर सकते हैं.निश्चित तौर पर इसका टेन्योर भी 5 साल का है….Read More :- EPFO Update 81k : दीपावली के बाद कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा ! जल्द ही खाते में आयेंगे 81000 रूपए, पढ़िए खबर !

टैक्स ऑन और लॉगिन सिस्टम हुआ लागू !

चुकी प्लान रूपी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के अमोल जोशी का कहना है,कि यह स्कीम और पर बहुत लुभावनी है लेकिन इसमें एक कमी भी है..सभी कर्मचारियों को इस रिटर्न पर टैक्स भी भरना होगा हालांकि जिन लोगों के पास आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं है. वह अगर चाहे तो नई टैक्स प्रणाली का रुख अपना सकते हैं..क्योंकि वहां से ₹700000 तक की निजी आय पर कोई टैक्स नहीं है…जिसका सीधा मतलब यह हुआ कि इन योजनाओं से मिला दो लोगों को ब्याज संपूर्ण रूप से टैक्स फ्री कर दिया जाएगा।Read More :- EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा कर्मचारियों को बड़ा फायदा, जल्द मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Old Age Pension Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !Read More :- PM Kisan Yojana latest update: आधार कार्ड के साथ ये कागज भी बनवा लें!इस डॉक्यूमेंट के बिना भी कैंसिल हो सकते हैं आपके 2,000 रुपये