PAN-Aadhar Link Update 2023 : 10,000 रुपये जुर्माना से रुक जाएंगे कई काम ! आज ही अपनाए ये उपाय….!

PAN-Aadhar Link Update 2023 :- आज की चर्चा हम दो अलग-अलग बिंदुओं को एक साथ जोड़ कर करने वाले हैं.ऐसे में आर्टिकल बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है.अतः आर्टिकल को पूरा पढ़ें.पहली खबर के अनुसार अगर आपने 31 तारीख तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया है.तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.यहां तक की आपको PAN Card का इस्तेमाल करने के नाम पर ₹10000 का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

दूसरी खबर के अनुसार या अनिवार्य है,कि आपके पास मात्र एक पैन कार्ड ही हो.क्योंकि दो पैन कार्ड रखने की अनुमति नहीं दी गई है.ऐसे में अगर आपके पास दो PAN Card पाए जाएंगे.तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आप पर एक्शन लिया जा सकता है.तो चलिए दोनों खबरों को मर्ज करके समझने की कोशिश की जाए.

PAN-Aadhar Link Update 2023

PAN-Aadhar Link Update 2023

31 तारीख के बाद PAN Card को मात्र एक प्लास्टिक का टुकड़ा माना जाएगा.ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड हो या ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता.ऐसे में अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है.तो जल्द से जल्द करवा ले,अदर वाइज पनिशमेंट भोगने से आपको कोई नहीं रोक सकता.Read More :- EPFO Pension Policy 2023 : 9 गुना तक बढ़ जाएगी मिनिमम पेंशन अब हर महीने मिलेंगे अलग से 9000 रुपए….!

इसी के साथ तो पैन कार्ड या परमानेंट अकाउंट नंबर जिसमें 10 Digit की अल्फान्यूमैरिक आईडी होती है.यह हर भारतीयों के लिए एक अहम कानूनी पहचान पत्र की तरह काम करता है.ऐसे में Income Tax Dept के लिए यह आपका अहम दस्तावेज है, लेकिन यह जरूरी है,कि आपके पास बस एक ही पैन कार्ड हो.अतः इस बात का भी भरपूर ध्यान रखें.Read More :- EPFO SSA Recruitment 2023 : 12वीं पास जल्दी करें अप्लाई, 2859 पदों पर निकली है सरकारी भर्ती, करें आवेदन..!

ये रहा PAN को Aadhar से लिंक करने का नया तरीका !

अगर पैन कार्ड धारक चाहे तो s.m.s. या ऑनलाइन दोनों तरीकों से पैन को आधार से लिंक करवा सकते हैं.Sms के तहत आवेदकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर एक sms भेजना होगा.इसके अलावा आप इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर Online भी पैन को आधार से Link करा सकते हैं.₹1000 की लेट फाइन भरकर. इसके लिए हमारी अगली Slide को जरूर पढ़ें.

  • आवेदक सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
  • सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें.
  • अब यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ के उपयोग से पोर्टल पर लॉग-इन करें. यहां यूजर आईडी आपका पैन नंबर होगा।
  • फिर आपको पैन आधार लिंक के लिए एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी.
  • फिर आप मेनु बार में से प्रोफाइल सेटिंग्स पर जाएं और ‘लिंक आधार’ पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद अपना पैन नंबर, आधार नंबर और अपना नाम दर्ज करें।
  • फिर अगर जरुरत पड़े तो “I have only year of birth in Aadhaar card” बॉक्स पर टिक करें।
  • अब ‘लिंक आधार’ वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आपके द्वारा प्रदत जानकारी अगर पैन और आधार रिकॉर्ड से मैच कर रही है.तो लिंक नाउ बटन पर क्लिक करें!
  • इसके साथ ही आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो जाएगा.
  • अब लिंक होने के बाद आपको एक पॉप-अप का मैसेज आएगा.
  • जिस के थ्रू पता चल जाएगा कि आप की आधार की डिटेल पैन कार्ड में अपडेट हो गई है.Read More :- EPFO Online Claim Update 2023 : नियम में हो गया बदलाव ! अब झट से मिल जाएगा आपका प्रोविडेंट फंड वाला पैसा..

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PAN-Aadhar Link Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !