PAN-Aadhar Linking Update 2023 : जान लीजिए नई डेडलाइन ! जून में निपटा लें 6 जरूरी काम ; वरना होगा भारी नुकसान…

PAN-Aadhar Linking Update 2023 :- आप चाहे सरकारी नौकरी करें चाहे प्राइवेट लेकिन आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा बताया गया समूचा नियम आपके ऊपर अप्लाई तो होगा ही. तो चलिए जाने समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर कार्य नियम है क्या? अब चाहे किसी व्यक्ति को Aadhar- PAN Link कराना हो या EPFO की हायर पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई करना हो.फिर बैंक लॉकर एग्रीमेंट अपडेट कराना हो.चाहे कोई भी हो आपको इन सभी कामों को जून (June Month Update) महीने में ही निपटा लेना है.तो चलिए समझने का प्रयास करते हैं कि आखिरकार आपको कौन कौन से काम Any Cost निपटा ही लेने है.

PAN-Aadhar Linking Update 2023

PAN-Aadhar Linking Update 2023

नए महीने की शुरुआत आज हो चुकी है.जी हां दोस्तों जून का यह महीना आपकी जेब के लिए बहुत अहम होने वाला है.इस महीने मे पैसे रूपों में जुड़े कई ऐसे डेडलाइन से जो आपको बिलकुल मिस नहीं करनी चाहिए.इसके लिए जरूरी है कि आपके हित में जो भी जरूरी नियम कानून बदल रहे हैं या फिर किसी नियम के तहत डेडलाइन नजदीक आ रही है.तो उसकी जानकारी आपको अवश्य होनी चाहिए.चाहे वह आधार पैन लिंक कराना हो, चाहे EPFO के हायर पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई करना ही क्यों ना हो.?.इन सबसे अलग-थलग बैंक लॉकर एग्रीमेंट कराना हो या कोई भी जरूरी काम क्यों ना निपटाना हो. तो चलिए हम आपको इन सभी बिंदुओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे दे.Read More :- EPFO Account Alert 2023 : इन कारणों से बंद हो सकता है आपका इपीएफ अकाउंट ! जानिए क्या कहते हैं नियम…??

1-PAN-Aadhaar Linking Deadline

दरअसल पैन आधार लिंक करने की जो डेडलाइन आगे बढ़ा दी गई थी.वह इस महीने खत्म हो रही है.हालांकि अभी भी आपके पास दोनों डाक्यूमेंट्स लिंक कराने का ऑप्शन तो है ही.ऐसे में आपको बता दे कि CBDT (Central Board of Direct Taxes) ने Tax Payers को यह दोनों नंबर लिंक कराने का टाइम तो दिया था.ऐसे मे टैक्सपेयर्स 30 जून 2023 तक अपनापन और आधार लिंक करा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इसके साथ 1,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.Read More :- EPFO Cyber Fraud News : 6 Crore से ज्यादा देशवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी ! Hyper ALERT…!

2-मिल रहा फ्री में आधार अपडेट करने का मौका !

अब 14 जून 2023 तक आप सभी अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करा सकते हैं.ऐसे में अगर आपके आधार में डिटेल आउटडेटेड हो गई है या फिर एड्रेस फोटो मोबाइल नंबर जैसे कोई जानकारी Revise या अपडेट करानी है.तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है,कि आप यह डिटेल्स फ्री में अपडेट करा सकते हैं.चुकीं UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने ये फ्री सुविधा बस उन्हीं अपडेट्स के लिए दी है, जो आपको ऑनलाइन करनी हैं.आधार कार्ड के अदर डिटेल्स को चेक करने के लिए e Aadhaar पोर्टल को डाउनलोड करना ना भूले.Read More :- Pension Plan 2023 : खुला पेंशन का एक नया पिटारा ! इनकम की गारंटी दमदार रिटर्न के साथ,टैक्स बेनिफिट As a Bonus……

3-EPFO Higher Pension में अप्लाई करने का सुनहरा मौका !

क्या आपको पता है?कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के Employees’ Pension Scheme (EPS) के लिए नई हायर पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका भी इसी महीने है.ऐसे में ईपीएफओ ने हायर पेंशन स्कीम को लेकर ज्यादा अस्पष्टता नो होने और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते इसके लिए एप्लीकेशन डालने की डेडलाइन की डेट आगे खिसकाकर 26 जून, 2023 कर दी थी. तो फिकर किस बात की जल्दी जाइए फटाफट और कीजिए Apply…

4-Bank Locker Agreement Renewal Deadline: जल्दी करें!

ऐसे तो बैंक लॉकर को लेकर बैंकों के एग्रीमेंट को रिन्यू कराने हेतु डेडलाइन को 31 दिसंबर 2023 रखा गया था लेकिन आरबीआई के द्वारा बैंकों से यह स्पष्ट तौर पर कहा गया कि वह 30 जून 2023 तक अपना 50% रिन्यूअल करा ले.और तो और 30 सितंबर 2023 तक 75 फ़ीसदी रिन्यूअल हो जाना चाहिए.यूं तो बैंक लॉकर को लेकर बैंकों के एग्रीमेंट को रिन्यू कराने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 है,

लेकिन आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वो 30 जून, 2023 तक अपना 50 फीसदी रिन्युअल करा लें और 30 सितंबर, 2023 तक 75 फीसदी रिन्युअल हो जाना चाहिए.ऐसे में अभी से ही बहुत से बैंक अपने ग्राहकों को बैंक लॉकर एग्रीमेंट को रिन्यू कराने के लिए मैसेजेस कर रहे हैं.ऐसे में अगर आपने भी बैंक में लॉकर ले रखा है तो बैंक जाकर अपना एग्रीमेंट रिन्यू कराना ना भूले.Read More :- 7th Pay Commission New Update : OMG ! केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में होने जा रहा 27k का इजाफा..??

5-कहीं FD का फायदा उठाने से चूक न जाए आप !

अगर आपको नहीं पता है तो जान लीजिए दो बैंकों के स्पेशल एफडी स्कीम का फायदा उठाने का मौका आपके पास जून महीने में ही है बस ऐसे में इंडियन बैंक की एक IND SUPER 400 DAYS स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसमें आपको 7.25% तक का रिटर्न मिल रहा है.इसके जरिए सीनियर सिटीजंस को भी 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8% का इंटरेस्ट मिल रहा है. ऐसे में आवेदक इस स्कीम में 30 जून, 2023 तक निवेश कर सकते हैं.

6-SBI WeCare Deadline : झट से करे निवेश

एसबीआई की ओर से एक स्पेशल एफडी स्कीम निकाली गई है जिसमें निवेश करने का मौका आपको 30 जून 2023 तक मिल रहा है.यह स्कीम्स दरअसल सीनियर सिटीजंस के मद्देनजर ही लाई गई है.इसमें बैंक आपको 5 से 10 साल की एफडी पर 7.50% तक ब्याज देता है.इसके अलावा सरकारी बैंक एसबीआई की खास एफडी स्कीम अमृतकलश निवेश करने हेतु आपके पास मात्र 3 जून तक का ही मौका है.ऐसे में आपको Amrit Kalash Special FD Scheme में निवेश करने पर 7.10% तथा सीनियर सिटीजंस को 7.60% का रिटर्न तो टकाटक मिल ही रहा हैं.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PAN-Aadhar Linking Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !