Pension News [45-60] Yrs  : लो आ गई खुशखबरी !अब अविवाहित लोगों के खाते में आएगी पेंशन, पढ़िए खबर..!

Pension News [45-60] Yrs :- लो आ गई धमाकेदार खुशखबरी. अब हर महीने खाते में आएगा हजारों का नोट. आए दिन मोदी सरकार आम जनता के लिए नए नए Schemes चलाती रहती हैं, लेकिन अब हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी पेंशन स्कीम में बड़ा बदलाव कर अपने नाम का सिक्का जमा लिया है. दरअसल हरियाणा सरकार पेंशन स्कीम में बड़ा बदलाव कर सकती है. इसको लेकर प्लानिंग की प्रक्रिया जारी है. खट्टर सरकार के नेतृत्व में अब कुंवारे लोगों (Unmarried Persons) को भी पेंशन देने का प्लान बनाया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं पूरी बात बिना लाग लपेट के

Pension News [45-60] Yrs

Pension News [45-60] Yrs 

हरियाणा राज्य में निवास करने वाले ऐसे लोग जिनकी उम्र 45 साल से लेकर 60 साल है. उनको कुंवारे पेंशन का लाभ मिल सकेगा.ऑफिशल नोटिफिकेशन के तहत इस संबंध में 1 महीने के भीतर ही फैसला लिया जा सकेगा. इस स्कीम का फायदा सिर्फ वैसे अविवाहित लोगों को मिल सकेगा. जिनकी सालाना आमदनी 1.80 लाख रुपए से कम हो. जाहिर तौर पर इस योजना के राज्य में एक बार लागू हो जाने के बाद राज्य के करीब 1.25 लाख लोगों को जबरदस्त मुनाफा होगा. आपको बता दें कि हरियाणा में बुढ़ापा, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन की सुविधा भी उपलब्ध है.Read More :- EPFO Payroll Data Update 2023 : महिला मेंबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी ! ईपीएफओ से जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जुड़े..…..!

कुंवारों को इतनी मिलेगी पेंशन -Pension News Latest update

हरियाणा राज्य से संबंध रखने वाले पेंशनर्स को 2750 रुपए की राशि कुंवारे होने पर अदा की जाएगी, और उम्मीद यह जताई जा रही है, कि अविवाहितओं के साथ ही गरीब, विधुर को भी पेंशन दिया जा सकता है.

चुनावी साल से ठीक पहले अपना सिक्का जमाने और चमकाने के लिए हरियाणा की खट्टर सरकार ने यह पहल उठाया है. आपको बता दें कि करीब 6 महीने पहले बुजुर्ग पेंशन को ₹3000 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद से खट्टर सरकार ने अपने वादे को समय पर पूरा किया है.Read More :- EPFO Online Claim 2022-23 : क्या 10 कंपनियों में नौकरी बदलने से बन गए हैं कई epf अकाउंट ? करवा ले मर्ज, नहीं तो लगेगा टैक्स !!

इनको मिल सकेगा Unmarried Pension का लाभ !

ऑथेंटिक रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा प्रदेश में 1.25 लाख लोगों को इस पेंशन का लाभ मिल सकेगा. ऐसे में आपको बता दें कि हरियाणा सरकार अभी नागरिकों को बुढ़ापा विधवा दिव्यांग पेंशन के प्रदान कर रही है.Read More :- PMKSY Latest Update: पीएम किसान 13वीं किश्त की तारीख और समय 2022-23 स्थिति और सूची पीडीएफ.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Pension News [45-60] Yrs के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !